Ind A vs SA A, India A vs South Africa A 4th ODI, Playing 11: भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच पांच मैचों की अनधिकृत वनडे श्रृंखला का चौथा मैच बुधवार को खेला जा रहा है। पहले तीन मैचों को जीत भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। अब उसकी नजरें क्लीन स्वीप पर होगी। बारिश के कारण यह मैच 50-50 की जगह 43-43 ओवर का किया गया है।
खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इस मैच में हिस्सा लेंगे। धवन को चोटिल हरफनमौला विजय शंकर की जगह टीम में रखा गया है। धवन विश्व कप के दौरान हाथ में हुए फ्रैक्चर से उबरने के बाद पिछले पांच अंतरराष्ट्रीय मैचों में 65 रन ही बना सके जिसमें तीन टी20 और दो वनडे शामिल थे।
भारत की सीनियर टीम 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेगी लिहाजा धवन का इरादा खोया फॉर्म हासिल करने का होगा। चौथे मैच में मनीष पांडे की जगह श्रेयस अय्यर कप्तानी कर रहे हैं। श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढत बना चुकी भारत ए ने टीम में कई बदलाव किए हैं। ईशान किशन की जगह संजू सैमसन विकेटकीपर हैं। शुभमन गिल भी इस मैच में खेल रहे हैं। वे पहले दो मैचों में नहीं चल पाए थे, इसलिए तीसरे मैच में बाहर रहे थे।
प्लेइंग इलेवन-
भारत ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, प्रशांत चोपड़ा, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, तुषार देशपांडे, इशान पोरेल, राहुल चहर।
दक्षिण अफ्रीका ए: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रेजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, शिनेथेम्बा किश्ले, काइल वेरेने, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जैनसेन, ब्योर्न फोर्टिन, लुथो सिपमाला, एनरिक नोर्ट्जे।
Highlights
श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 5 बल्लेबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है।
टेम्बा बावुमा (कप्तान), रेजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, शिनेथेम्बा किश्ले, काइल वेरेने, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जैनसेन, ब्योर्न फोर्टिन, लुथो सिपमाला, एनरिक नोर्ट्जे।
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, प्रशांत चोपड़ा, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, तुषार देशपांडे, इशान पोरेल, राहुल चहर।
बारिश रुक चुकी है, लेकिन अभी आउटफील्ड गीली है। हालांकि, पिच बिल्कुल बढ़िया है। दोनों अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया। अब वे यह फैसला लेंगे कि कितने बजे टॉस कराया जाए।
मैच सुबह नौ बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण अब तक टॉस नहीं हो पाया है। ऐसे में आशंका है कि अंपायर कहीं इस मैच के ओवरों की संख्या कम ना कर दें।
अभी बारिश थमी नहीं है। बारिश थमने के बाद दोनों मैदानी अंपायर फील्ड का मुआयना करेंगे। इसके बाद वे तय करेंगे कि पूरे ओवर कराए जा सकते हैं या नहीं।
इस मैच में शिखर धवन मध्यक्रम में उतर सकते हैं। माना जा रहा है कि कप्तान श्रेयस अय्यर ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
तीसरा मैच में भी गीली आउटफील्ड के कारण अंपायरों को निर्धारित 50-50 ओवरों की जगह 30-30 ओवरों का खेल करना पड़ा था। इंडिया ए ने वह मुकाबला 4 विकेट से जीता था।
सीरीज का दूसरे मैच में तो बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया था। इस कारण दोनों टीमों के 29-29 ओवर काटने पड़े थे। वह मैच भी भारत ए ने 2 विकेट से जीत लिया था।
सीरीज का पहला मैच गीली आउटफील्ड के कारण 47-47 ओवर का ही हो पाया था। उस मैच में इंडिया ने साउथ अफ्रीका ए को 69 रन से हरा दिया था।
बारिश के कारण अभी टॉस नहीं हो पाया है। इस सीरीज के खेले गए सभी मैच में बारिश ने अपना खलल डाला है। उम्मीद है कि इस मैच में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
इस मैच में ईशान किशन का पत्ता कट सकता है। दरअसल, उनकी जगह संजू सैमसन को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है।
शिवम दुबे ने पिछले 3 मैच में 124 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 2 शतक के दम पर 924 रन बनाए हैं। इस मैच में भी उनसे बड़ी उम्मीद की जा रही है।
थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। टॉस के समय दोनों टीमें इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। नियम के तहत टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तान अंपायरों को अपनी प्लेइंग इलेवन की लिस्ट सौंपते हैं।
शिखर धवन वर्ल्ड कप में चोटिल हो गए थे। उससे उबरने के बाद वे फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने पिछले 3 टी20 और 2 वनडे में सिर्फ 65 रन ही बनाए हैं। यह मैच उनके लिए फॉर्म वापसी का बढ़िया मौका है।
शुभमन गिल को इस सीरीज के शुरुआती दो मैच में खेलने का मौका मिला। उन्होंने पहले अनऑफिशियल वनडे में 46 और दूसरे में 21 रन की पारी खेली। इस मैच में भी उन्हें मौका मिल सकता है।
शुभमन गिल पिछले 7 मैच में 47.50 के औसत और 97.26 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी उनसे बेहतर शुरुआत की उम्मीद है।