IND W vs SL W LIVE Score: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मैच मंगलवार (30 दिसंबर) को केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
श्रीलंका की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए। मालशा शेहानी और काव्या कविंदी की जगह इनोका राणावीरा को और मल्की मदारा की वापसी हुई। भारत के लिए जी कमलिनी को डेब्यू का मौका मिला। स्नेह राणाकी वापसी हुई। स्मृति मंधाना और रेणुका ठाकुर को मौका मिला। भारतीय टीम की निगाहें क्लीन स्वीप पर होगी।
श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन: हसिनी परेरा, चमारी अटापट्टू (कप्तान), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंडी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), निमाशा मदुशानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा।
भारत महिला प्लेइंग इलेवन: शैफाली वर्मा, जी कमलिनी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी।
India vs Sri Lanka T20I LIVE Score: शैफाली वर्मा को निमाशा मदुशानी ने पवेलियन भेजा
शैफाली वर्मा को निमाशा मदुशानी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 गेंद पर 5 रन बनाए। जी कमलिनी 0 और हरलीन देओल 1 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 1.5 ओवर में 1 विकेट पर 6 रन बनाए।
IND vs SL LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। शैफाली वर्मा और जी कमलिनी क्रीज पर। मलिका मदारा ने श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। शैफाली ने चौके खाता खोला। पहले ओवर में 5 रन बने।
India vs Sri Lanka 5th T20I LIVE Score: भारत की प्लेइंग 11
शैफाली वर्मा, जी कमलिनी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी।
LIVE Cricket Score: श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन
हसिनी परेरा, चमारी अटापट्टू (कप्तान), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंडी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), निमाशा मदुशानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए। मालशा शेहानी और काव्या कविंदी की जगह इनोका राणावीरा को और मल्की मदारा की वापसी हुई। भारत के लिए जी कमलिनी को डेब्यू का मौका मिला।
ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने RCB और दिल्ली कैपिटल्स को दिया झटका, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
बुखार की वजह से रोड्रिग्स चौथा टी20 नहीं खेल पाईं और भारत ने उनकी जगह हरलीन देओल को मौका दिया, लेकिन उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। पहले ही 4-0 से आगे चल रही भारतीय टीम 17 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज जी कमलिनी को भी डेब्यू का मौका दे सकती है, जो टीम में अकेली ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीरीज में कोई मैच नहीं खेला है।
India vs Sri Lanka T20I LIVE Score: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, काव्या कविंदी/मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, मालशा शेहानी, निमाशा मीपेज।
India vs Sri Lanka 5th T20I LIVE Score: भारत की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स/हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष/जी कमलिनी (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, रेणुका सिंह/अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, श्री चारणी
IND W vs SL W LIVE Score: दीप्ति शर्मा के पास नंबर 1 गेंदबाज बनने का मौका
पिछले मैच में कोई विकेट न लेने के बाद भी दीप्ति शर्मा महिला टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। वह अभी मेगन स्कट के साथ 151 विकेट पर बराबरी पर हैं।
LIVE Cricket Score: स्मृति मंधाना के पास गिल को पीछे छोड़ने का मौका
स्मृति मंधाना के 2025 में सभी फॉर्मेट मिलाकर कुल 1703 रन बनाए हैं। यह एक कैलेंडर वर्ष में किसी महिला क्रिकेटर द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है। अगर वह 62 रन और बनाती हैं तो वह पुरुष और महिला दोनों में 2025 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। वह शुभमन गिल 1764 रनों से आगे निकल जाएंगी।
IND vs SL LIVE Score: भारत का स्क्वाड
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, जेमिमा रोड्रिग्स, जी कमलिनी, क्रांति गौड़, स्नेह राणा
India vs Sri Lanka LIVE Score: श्रीलंका का स्क्वाड
हासिनी परेरा, चमारी अटापट्टू (कप्तान), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंडी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, काव्या कविंदी, निमाशा मदुशानी, मल्की मदारा, शशिनी गिम्हानी, विशमी गुणरत्ने, इनोका राणावीरा।
IND W vs SL W 5th T20I LIVE Score: श्रीलंका अभी तक 5-0 से नहीं हारी
श्रीलंका ने इससे पहले सिर्फ तीन पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली हैं, लेकिन वह अभी तक 5-0 से नहीं हारी है। भारत उसे 2018 में एक मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद 4-0 से हराया था।
ind s vs sl w live score: 5-0 से सीरीज जीतने पर निगाहें
अगर भारत यह मैच जीत जाती है तो वह तीसरी बार टी20 इंटरनेशनल सीरीज 5-0 से जीतेगी। इससे पहले उसने 2019 में वेस्टइंडीज और पिछले साल बांग्लादेश में 5-0 से जीत दर्ज की थी।
IND vs SL LIVE Score: क्लीन स्वीप पर निगाहें
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 30 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की निगाहें क्लीन स्वीप पर होगी।
नमस्कार!
नमस्कार! भारत-श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवें मैच के अपडेट्स में आपका स्वागत है। मैच और खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए जनसत्ता के साथ जुड़े रहें।
