भारत ने श्रीलंका को 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरा मैच में मंगलवार (23 दिसंबर) को 7 विकेट से हराकर 2-0 की बढ़त बना ली। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 49 गेंद रहते 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बना लिए। शैफाली वर्मा ने बेहतरीन नाबाद अर्धशतक जड़ा।
श्रीलंका के लिए विश्मी गुणारत्ने ने 1, चमारी अटापट्टू 31, हसिनी परेरा ने 22, हर्षिता समरविक्रमा ने 33, कविशा दिलहारी ने 14, नीलाक्षी डी सिल्वा ने 2, कौशानी नुथ्यांगना ने 11, शशिनी गिम्हानी 0 और काव्या कविंदी 1 रन बनाकर आउट हुईं। मल्की मदारा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए। क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिए।
भारत के लिए शैफाली वर्मा ने 34 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाए। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंद पर 26 रन बनाए। स्मृति मंधाना 14 और हरमनप्रीत कौर 10 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा घोष 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका के लिए मल्की मदारा, काव्या कविंदी और कविशा दिलहारी ने 1-1 विकेट लिए।
भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ। दीप्ति शर्मा बीमार होने के कारण मैच से बाहर हुईं। श्रीलंका की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। भारतीय टीम पहला मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। अब भारतीय टीम की निगाहें बढ़त को और मजबूत करने पर होंगी। दोनों टीमों के बीच पिछले 10 टी20 मैचों में भारत ने 8 में जीत दर्ज की है।
श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन
विश्मी गुणारत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी।
भारत महिला प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
India women vs Sri Lanka women LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी
भारत के लिए शैफाली वर्मा ने 34 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाए। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंद पर 26 रन बनाए। स्मृति मंधाना 14 और हरमनप्रीत कौर 10 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा घोष 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका के लिए मल्की मदारा, काव्या कविंदी और कविशा दिलहारी ने 1-1 विकेट लिए।
India women vs Sri Lanka women LIVE Score: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया और 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। ऋचा घोष के बल्ले से विजयी रन निकला। भारतीय टीम ने 49 गेंद रहते 11.5 ओवर मं 3 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। हरमनप्रीत कौर 12 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुईं। शैफाली वर्मा 34 गेंद पर 69 रन बनाकर नाबाद रहीं।
शैफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, नहीं तोड़ पाईं ऋचा घोष और स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड
IND W vs SL W LIVE Score: जेमिमा रोड्रिग्स को काव्या कविंदी ने पवेलियन भेजा
जेमिमा रोड्रिग्स को काव्या कविंदी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 26 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर नई बल्लेबाज हैं। शैफाली वर्मा 39 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 7.5 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन। जीत के लिए 73 गेंद पर 41 रन चाहिए।
India women vs Sri Lanka women LIVE Score: शैफाली वर्मा की विस्फोटक पारी
शैफाली वर्मा विस्फोटक पारी खेल रही हैं। वह 19 गेंद पर 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जेमिमा रोड्रिग्स 11 रन बनाकर क्रीज पर। भारत वे 6 ओवर में 1 विकेट पर 68 रन बनाए। जीत के लिए 84 गेंद पर 61 रन चाहिए।
IND W vs SL W LIVE Score: काविशा दिलहारी ने स्मृति मंधाना ने पवेलियन भेजा
काविशा दिलहारी ने स्मृति मंधाना ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 गेंद पर 14 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर। शैफाली वर्मा 9 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 3.1 ओवर में 1 विकेट पर 29 रन। जीत के लिए 100 रन चाहिए।
LIVE Cricket Score: स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा क्रीज पर
भारत ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 29 रन बनाए। स्मृति मंधाना 14 और शैफाली वर्मा 9 रन बनाकर क्रीज पर। 18 गेंद पर 29 रनों की साझेदारी।
India women vs Sri Lanka women LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। स्मृति मंधाना 2 और शैफाली वर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर। मल्की मदारा ने श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। भारत का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 6 रन। जीत के लिए 123 रन चाहिए।
IND W vs SL W LIVE Score: श्रीलंका की बल्लेबाजी
श्रीलंका के लिए विश्मी गुणारत्ने ने 1, चमारी अटापट्टू 31, हसिनी परेरा ने 22, हर्षिता समरविक्रमा ने 33, कविशा दिलहारी ने 14, नीलाक्षी डी सिल्वा ने 2, कौशानी नुथ्यांगना ने 11, शशिनी गिम्हानी 0 और काव्या कविंदी 1 रन बनाकर आउट हुईं। मल्की मदारा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए। क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिए।
IND W vs SL W LIVE Score: श्रीलंका ने भारत को दिया 129 का लक्ष्य
आखिरी ओवर मकौशानी नुथ्यांगना 11 और काव्या कविंदी 1 रन बनाकरप रन आउट हुईं। श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन बनाए। मल्की मदारा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं।
LIVE Cricket Score: कविशा दिलहारी को श्री चरणी ने पवेलियन भेजा
कविशा दिलहारी को श्री चरणी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 रन बनाए। वैष्णवी शर्मा ने शशिनी गिम्हानी को पवेलियन भेजा। वह खाता नई खोल पाई। कौशानी नुथ्यांगना 9 और काव्या कविंदी 1 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन।
India women vs Sri Lanka women LIVE Score: वैष्णवी शर्मा को मिला विकेट
हर्षिता समरविक्रमा रन आउट हुईं। उन्होंने 33 रन बनाए। वैष्णवी शर्मा ने नीलाक्षी डी सिल्वा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। काविशी दिलहारी 10 रन बनाकर क्रीज पर श्रीलंका का स्कोर 17.1 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन।
IND W vs SL W LIVE Score: भारत की शानदार गेंदबाजी
श्रीलंका ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 94 रन बनाए। हर्षिता समरविक्रमा 25 और काविशी दिलहारी 5 रन बनाकर क्रीज पर। 13 गेंद पर 12 रनों की साझेदारी।
India women vs Sri Lanka women LIVE Score: हसिनी परेरा को श्री चरणी ने पवेलियन भेजा
हसिनी परेरा को श्री चरणी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 22 रन बनाए। और हर्षिता समरविक्रमा 22 रन बनाकर क्रीज पर। कविशा दिलहारी नई बल्लेबाज हैं। श्रीलंका का स्कोर 1 ओवर में 3 विकेट पर 82 रन।
IND W vs SL W LIVE Score: हसिनी परेरा और हर्षिता समरविक्रमा क्रीज पर
श्रीलंका ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। हसिनी परेरा 20 और हर्षिता समरविक्रमा 21 रन बनाकर क्रीज पर। 39 गेंद पर 41 रनों की साझेदारी हुई।
India women vs Sri Lanka women LIVE Score: हसिनी परेरा- हर्षिता समरविक्रमा की अच्छी साझेदारी
श्रीलंका ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं। हसिनी परेरा 17 और हर्षिता समरविक्रमा 14 रन बनाकर क्रीज पर। 21 गेंद पर 28 रनों की साझेदारी हुई।
LIVE Cricket Score: हसिनी परेरा और हर्षिता समरविक्रमा क्रीज पर
श्रीलंका ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। हसिनी परेरा 11 और हर्षिता समरविक्रमा 2 रन बनाकर क्रीज पर। अमनजोत कौर के पहले ओवर में 8 रन बने।
IND W vs SL W LIVE Score: छह ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 39-2
स्नेह राणा ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर अमनजोत कौर के हाथों चमारी अटापट्टू को लपकवाया। चमारी अटापट्टू तीन चौके और 2 छक्के की मदद से 24 गेंद में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उनकी जगह हर्षिता समरविक्रमा बल्लेबाजी के लिए आईं। छह ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 39 रन है।
IND W vs SL W LIVE Score: छक्का जड़ पवेलियन लौटीं चमारी अटापट्टू
पांचवां ओवर अरुंधति रेड्डी लेकर आईं। उनके इस ओवर से श्रीलंका के खाते में 11 रन आए। चमारी अटापट्टू ने पहली गेंद पर चौका लगाया और चौथी गेंद पर छक्का ठोक दिया। हालांकि, छठे ओवर की तीसरी गेंद पर वह स्नेह राणा को अपना विकेट दे बैठीं। श्रीलंका का स्कोर 38-2(5.3)
IND W vs SL W LIVE Score: चमारी अटापट्टू की ताबड़तोड़ बैटिंग
चार ओवर का खेल हो चुका है। श्रीलंका महिला टीम का स्कोर एक विकेट पर 27 रन है। चमारी अटापट्टू के 16 गेंद में 20 रन हैं। हसिनी परेरा के पांच गेंद में 6 रन हैं। दोनों के बीच 18 गेंद में 25 रन की साझेदारी हुई है।
विश्मी गुणारत्ने ने पहली गेंद पर 1 रन से खाता खोला। चमारी अटापट्टू ने तीसरी गेंद पर खाता खोला। विश्मी गुणारत्ने को आखिरी गेंद पर क्रांति गौड़ ने पवेलियन भेजा। श्रीलंका का स्कोर 1 ओवर में 1 विकेट पर 2 रन। चमारी अट्टापट्टू 1 रन बनाकर क्रीज पर।
India women vs Sri Lanka women LIVE Score: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। विश्मी गुणरत्ने और चमारी अट्टापट्टू क्रीज पर। क्रांति गौड़ भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगी।
LIVE Cricket Score: दीप्ति शर्मा को लेकर अपडेट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर जानकारी दी कि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हल्के बुखार की वजह से विशाखापत्तनम में दूसरे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी सेहत पर करीब से नजर रख रही है।
IND W vs SL W LIVE Score: भारत की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
LIVE Cricket Score: श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन
विश्मी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी।
India women vs Sri Lanka women LIVE Score: भारत ने चुनी गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दीप्ति शर्मा बीमार होने के कारण मैच से बाहर हैं।
IND W vs SL W LIVE Score: दीप्ति शर्मा इतिहास रचने के करीब
टी20 इंटरनेशनल में भारत की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज दीप्ति शर्मा 150 विकेट पूरे करने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। सिर्फ मेगन शट ही दीप्ति से आगे हैं।
India women vs Sri Lanka women LIVE Score: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुइथ्यंगना (विकेटकीपर), इनोका राणावीरा, मल्की मदारा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी
IND W vs SL W LIVE Score: भारत की संभावित प्लेइंग 11
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, एन श्री चरणी।
