ICC Women’s Cricket World Cup 2025, IND-W vs SL-W LIVE Cricket Score: आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 की शुरुआत भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच से हो रही है। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में मंगलवार 30 सितंबर को खेला जा रहा है। इसे असम क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से भी जाना जाता है। एसीए स्टेडियम भारत में महिला वनडे मैच आयोजित करने वाला 55वां स्थल बन गया है। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
IND W vs SL W Live Cricket Score: Watch Here
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए ये हैं भारत और श्रीलंका की टीमें
भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी।
श्रीलंका महिला टीम: हसिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू, (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, पियमी वात्सला बदलगे, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, नीलाक्षी डिसिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इमेशा दुलानी।
भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों से जुड़े कुछ आंकड़े
- कविशा दिलहारी के 26 विकेट 2022 विश्व कप के बाद से श्रीलंका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा हैं।
- इसी अवधि में तीन भारतीयों दीप्ति शर्मा (59), रेणुका सिंह (35) और स्नेह राणा (27) ने यह आंकड़ा पार किया है।
- साल 2016 के बाद पहली बार, अटापट्टू एक कैलेंडर वर्ष में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली खिलाड़ी नहीं हैं।
- हर्षिता समरविक्रमा 336 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि अटापट्टू सूची में पांचवें स्थान पर हैं।
- स्मृति मंधाना के 2100 रन पिछले वनडे विश्व कप के बाद से किसी भी बैटर द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
- इसके बाद लॉरा वोल्वार्ड्ट का नंबर आता है। लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 1736 रन बनाए हैं।
- श्रीलंका के खिलाफ भारत की तीन वनडे हार में से एक इस साल की शुरुआत में हुई थी।
LIVE IND W vs SL W: हरलीन देओल की अच्छी शुरुआत
स्मृति मंधाना का विकेट गिरने के बाद हरलीन देओल ने अच्छी शुरुआत की है। जिस ओवर में विकेट गिरा उसमें भी उन्होंने चौका लगाया। इसके बाद विकेट टेकर गेंदबाज प्रबोदनी के अगले ओवर में भी उन्होंने शानदार कवर ड्राइव से दूसरी बाउंड्री लगाई। भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद 24/1
LIVE IND W vs SL W: भारत को लगा तगड़ा झटका
भारत को उपकप्तान स्मृति मंधाना के रूप में पहला और बड़ा झटका लगा है। वह पारी के चौथे ओवर में प्रबोदनी का शिकार बनीं। उन्होंने 8 रन बनाए और वापस पवेलियन लौट गईं। इससे पहले प्रबोदनी का ही दूसरा ओवर मंधाना ने मेडन खेला था। वहीं तीसरे नंबर पर उतरीं हरलीन देओल ने चौके से अपना खाता खोला। भारत का स्कोर 4 ओवर के बाद 17/1
LIVE IND W vs SL W: स्मृति मंधाना ने पकड़ी रफ्तार
स्मृति मंधाना ने पारी का दूसरा ओवर मेडन खेलने के बाद तीसरे ओवर में अपनी रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने इस ओवर की चौथी व पांचवीं गेंद पर लगातार दो बाउंड्री लगाकर इस वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला। भारत का स्कोर तीन ओवर के बाद 13/0
LIVE IND W vs SL W: स्मृति मंधाना ने खेला मेडन ओवर
प्रतिका रावल ने जहां पहले ओवर में चौके से अपना खाता खोला था। वहीं उपकप्तान और स्टार भारतीय बैटर स्मृति मंधाना ने प्रबोदनी का दूसरा ओवर मेडन खेला है। अभी भी स्मृति का महिला वर्ल्ड कप 2025 में अपना खाता खोलना बाकी है। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 4/0
LIVE INDW vs SLW: चौके से खुला खाता
भारतीय टीम का खाता वर्ल्ड कप और इस पहले मुकाबले में चौके से खुला है। पहली गेंद को डॉट खेलने के बाद प्रतिका रावल ने दूसरी गेंद पर शानदार कवर ड्राइव के साथ मैच की पहली बाउंड्री लगाई। श्रीलंका के लिए अचिनी कुलसुरिया ने पहला ओवर फेंकते हुए गेंदबाजी की शुरुआत की। भारत का स्कोर पहले ओवर के बाद 4/0
LIVE: श्रेया घोषाल ने गाया राष्ट्रगान
भारतीय टीम का राष्ट्रगान मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने गाया। इस दौरान पूरे स्टेडियम ने गर्मजोशी से श्रेया का स्वागत किया। उन्होंने भारतीय सभ्यता को दर्शाता हुए अपने प्रॉपर इंडियन आउटफिट में राष्ट्रगान गाया।
तिलक वर्मा ने ऐसे नाकाम की पाकिस्तानी टीम की ध्यान भटकाने वाली चाल, स्वदेश लौटने पर भारतीय बल्लेबाज का खुलासा; देखें Video
LIVE INDW vs SLW: ये है श्रीलंका की प्लेइंग 11
श्रीलंका की प्लेइंग 11: हसिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू, (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा, नीलाक्षी डिसिल्वा, सुगंधिका कुमारी।
LIVE IND W vs SL W: श्रीलंका की प्लेइंग 11
श्रीलंका की प्लेइंग 11: हसिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू, (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा, नीलाक्षी डिसिल्वा, सुगंधिका कुमारी।
IND W vs SL W: रेणुका सिंह ठाकुर प्लेइंग 11 से बाहर
भारत की प्लेइंग 11: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, हरली देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
LIVE IND W vs SL W: श्रीलंका ने जीता टॉस
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के पहले मुकाबले में श्रीलंका की कप्तान ने टॉस जीता है। महिला वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। जबकि श्रीलंका की टीम गुवाहाटी के इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करेगी। आज के मुकाबले में आने वाले कुछ घंटों में बारिश का भी फोरकास्ट बताया जा रहा है।
LIVE IND W vs SL W: थोड़ी देर में टॉस
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का थोड़ी ही देर में आगाज होने वाला है। भारत बनाम श्रीलंका की टीमें मैदान पर वॉर्म-अप कर रही हैं। दोपहर 2:30 बजे टॉस होना है। भारत बनाम श्रीलंका मैच से ही महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत होगी। टॉस के समय ही दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी।
IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी के लगी भयंकर चोट
IND W vs SL W LIVE Streaming: भारत बनाम श्रीलंका महिला वनडे का सीधा प्रसारण, ऐसे देखें वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
एशिया कप के बाद महिला वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम से मिलाना पड़ेगा हाथ? क्या आड़े आ सकता है ICC का प्रोटोकॉल
ये है बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
सोमवार को, थोड़े ठंडे मौसम के बाद, गुवाहाटी में शाम काफी उमस भरी रही। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मंगलवार 30 सितंबर 2025 को भारत बनाम श्रीलंका मैच शुरू होने के आसपास, तापमान 30°C के आसपास रहने की उम्मीद है। हालांकि दोपहर की धूप में गर्मी ज्यादा महसूस हो सकती है। भारत बनाम श्रीलंका मैच के लिए बीच की पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। इस पिच पर घास बहुत कम है।
IND vs AUS: वनडे सीरीज से बाहर होंगे हार्दिक पंड्या? 6 साल में सिर्फ चार ODI खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर की हो सकती है वापसी
श्रीलंका के लिए ये दोनों कर सकती हैं ओपनिंग
दो अभ्यास मैचों के आधार पर, श्रीलंका की टीम चमारी अटापट्टू के साथ हसिनी परेरा को पारी की शुरुआत करते हुए देख सकती है। आमतौर पर सलामी बल्लेबाजी करने वाली विश्मी गुणारत्ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकती हैं। उदेशिका प्रबोधनी की वापसी के साथ अचिनी कुलसूर्या और मदारा में से केवल एक ही खेलेंगी।
अमनजोत कौर की वापसी का रास्ता साफ
हरमनप्रीत कौर ने पुष्टि की है कि पूरी टीम फिट है, जिससे पीठ की चोट से उबर रही अमनजोत कौर की अंतिम एकादश में वापसी का रास्ता साफ हो सकता है। इसका मतलब है कि स्नेह राणा या राधा यादव में से किसी एक का ही अंतिम एकादश में चयन हो पाएगा। हालांकि, अमनजोत ने दोनों अभ्यास मैचों में गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने एक छोटा स्पेल डाला और फिर कुछ समय नेट्स पर बल्लेबाजी भी की।
क्या भारत के लिए परेशानी का सबब बनेंगी उदेशिका प्रबोधनी?
बाएं हाथ की अनुभवी तेज गेंदबाज उदेशिका प्रबोधनी नई गेंद से श्रीलंका के लिए अहम होंगी। गेंद को स्विंग कराने और मैदानी पाबंदियों के दौरान नियंत्रण बनाए रखने की उनकी क्षमता अमूल्य रही हैं। वह अपनी इनस्विंगर से भारत की दाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल को चुनौती दे सकती हैं। हालांकि, मुकाबलों में उनका लय में न होना एक कारण हो सकता है। उदेशिका प्रबोधनी ने आखिरी बार 2024 के टी20 विश्व कप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। उन्होंने अगस्त 2024 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। लेकिन अगर पिछले अभ्यास मैच में उनके प्रदर्शन को देखें (छह ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट, जिसमें दो मेडन भी शामिल हैं) तो श्रीलंका को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।
जेमिमा रोड्रिग्स पर रहेंगी नजरें
जेमिमा रोड्रिग्स अब तक 51 वनडे मैच खेल चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेला है। श्रीलंका के खिलाफ मैच जेमिमा रोड्रिग्स का 50 ओवर के विश्व कप में पहला प्रदर्शन होगा। जेमिमा भारत के मध्यक्रम में आसानी से जगह बना चुकी हैं। जेमिमा रोड्रिग्स ने इस साल की शुरुआत में अपना पहला वनडे शतक लगाया था और भारत की पिछली दो सीरीज (श्रीलंका में दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय शृंखला और इंग्लैंड दौरे पर) के दौरान अपनी फिनिशिंग क्षमता का प्रदर्शन किया था। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच के सपाट होने की उम्मीद है, इसलिए जेमिमा रोड्रिग्स अपने विश्व कप पदार्पण को यादगार बनाने की कोशिश करेंगी।
भारत और श्रीलंका के आंकड़े
भारतीय महिला टीम ने पिछले एकदिवसीय मैच में से तीन हारे हैं, जबकि दो में जीत हासिल की है। ऐसा ही हाल श्रीलंकाई टीम का है। श्रीलंका की महिलाओं ने अपने पिछले 5 एकदिवसीय मुकाबलों में से तीन हारे हैं और 2 जीते हैं।
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंची श्रेया घोषाल; देखें VIDEO
मधुर धुनों के साथ भारत के महिला वनडे वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत हो चुकी है। श्रेया घोषाल टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं। देखें VIDEO
ये है श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की संभावित एकादश: हासिनी परेरा, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), नीलाक्षिका सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा/अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी।
ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित एकादश: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर/राधा यादव, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह।
नमस्कार
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। आज से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत हो रही है। पहला मैच भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच है। इस लाइव ब्लाग में हम भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच से जुड़े अपडेट्स लेकर आएंगे। इसके अलावा खेल की दुनिया से जुड़े अन्य खबरों से भी रूबरू कराएंगे।