महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार (30 सितंबर) को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए।

डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका को 271 का लक्ष्य मिला, लेकिन चमारी अटापट्टू की टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 59 रन से मैच जीत लिया। भारत की जीत में अमनजोत, दीप्ति शर्मा के अलावा स्नेह राणा, श्रीचरणी और प्रतीका रावल ने अहम भूमिकाएं निभाईं। कप्तान चमारी अटापट्टू 43 रन बनाकर श्रीलंकाई टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं, जबकि निलाक्षिका सिल्वा ने 35 रन बनाए।

IND W vs SL W Live Cricket Streaming: Watch Here

इससे पहले भारत दो ओवर में चार विकेट गंवाने के बाद एक समय छह विकेट पर 124 रन बनाकर मुश्किल में था। श्रीलंका की इनोका राणावीरा ने एक ही ओवर में 3 विकेट झटके। उन्होंने हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स (0) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) को 5 गेंद में आउट कर भारतीय मध्यक्रम को ध्वस्त किया। इसके बाद अमनजोत (57 रन, 56 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) और दीप्ति (53 रन, 53 गेंद, तीन चौके) ने 7वें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी करके भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

अमनजोत ने ढीली गेंदों को सिखाया सबक

अमनजोत ने शुरुआत से ही संयम दिखाया और स्ट्राइक रोटेट की। उन्होंने ढीली गेंदों को सबक सिखाने में भी कोई कोताही नहीं बरती। अमनजोत ने महज 45 गेंद में विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। अनुभवी दीप्ति शर्मा ने दूसरे छोर पर मोर्चा संभाला और अपनी 16वीं वनडे फिफ्टी पूरी की। हरलीन देओल (48 रन, 64 गेंद, 6 चौके) ने भी उम्दा पारी खेली। स्नेह राणा (15 गेंद, 28 रन, 2 चौके, 2 छक्के) ने भी शानदार पारी खेली और भारत को 250 के पार पहुंचाया।

भारत बनाम श्रीलंका मैच में बारिश कई बार बनी बाधा

भारतीय पारी के दौरान कई बार बारिश का खलल पड़ा जिससे मैच को 47-47 ओवर का कर दिया गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 10 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बनाकर सतर्क शुरुआत की। कप्तान अटापट्टू (47 गेंद, 43 रन, 4 चौके, 3 छक्के) शुरू से ही अच्छी लय में थीं। उन्होंने अमनजोत पर पारी का पहला चौका जड़ने के बाद क्रांति गौड़ पर छक्का भी मारा।

दीप्ति ने चमारी को आउट कर भारत को दिलाई बड़ी सफलता

क्रांति ने हालांकि हसिनी परेरा (14) को बोल्ड करके विश्व कप में अपना पहला विकेट हासिल किया। हर्षित समरविक्रमा ने आते ही अमनजोत पर तीन चौके मारे, जबकि अटापट्टू ने दीप्ति का स्वागत छक्के और चौके के साथ किया। दीप्ति ने हालांकि अटापट्टू को बोल्ड करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। हर्षिता समरविक्रमा (29) और विश्मी गुणारत्ने ने 22वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

श्रीलंका को अंतिम 5 ओवर में बनाने थे 114 रन

बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने हालांकि अगले ओवर में हर्षिता को पगबाधा (एलबीडब्ल्यू) कर दिया, जबकि अमनजोत ने अगले ओवर में गुणारत्ने को पगबाधा किया। दीप्ति शर्मा ने लगातार ओवरों में कविशा दिलहारी (15) और अनुष्का संजवनी (06) को पवेलियन भेजकर श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 140 रन कर दिया। श्रीलंका को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 114 रन की दरकार थी।

स्नेह राणा ने नीलाक्षिका सिल्वा (35) को बोल्ड करके श्रीलंका की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया और फिर सुगंदिका कुमारी (10) की पारी का भी अंत किया। श्रीचरणी ने अचिनी कुलसूर्या (17) को स्मृति के हाथों कैच कराया जबकि प्रतीका रावल ने इनोका रणवीरा (03) को पगबाधा करने भारत की जीत सुनिश्चित की।

भारत और श्रीलंका की प्लेइंग 11

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, श्री चरणी।

श्रीलंका: हसिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा, नीलाक्षी डिसिल्वा, सुगंधिका कुमारी।

Live Updates
00:20 (IST) 1 Oct 2025

IND VS SL LIVE Score: श्रीलंका क बल्लेबाजी

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा चमारी अटापट्टू ने 43 रन बनाए। इसके अलावा नीलाक्षी डिसिल्वा ने 35 और हर्षिता समरविक्रमा ने 29 रन बनाए। हसिनी परेरा ने 14, विशमी गुणरत्ने ने 11, कविशा दिलहारी ने 15, अनुष्का संजीवनी ने 6, सुगंधिका कुमारी ने 10, अचिनी कुलसुरिया ने 17, उदेशिका प्रबोधनी ने नाबाद 14 और इनोका राणावीरा ने 3 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए। स्नेह राणा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और प्रतिका रावल ने 1-1 विकेट लिए।

23:37 (IST) 30 Sep 2025

India vs Sri Lanka LIVE Score: भारत ने श्रीलंका को 59 रन से हराया

प्रतिका रावल ने इनोका राणावीरा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। श्रीलंका 45.4 ओवर में 211 रन पर आउट। भारत को 59 रन से जीत मिली।

23:23 (IST) 30 Sep 2025

IND VS SL LIVE Score: अचिनी कुलसुरिया को श्री चरणी ने पवेलियन भेजा

अचिनी कुलसुरिया को श्री चरणी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 रन बनाए। श्रीलंका ने 42.3 ओवर में 9 विकेट पर 199 रन बनाए। जीत के लिए 27 गेंद पर 72 रन चाहिए। इनोका राणावीरा नई बल्लेबाज हैं। उदेशिका प्रबोधनी 8 रन बनाकर क्रीज पर।

23:05 (IST) 30 Sep 2025

India vs Sri Lanka LIVE Score: सुगंधिका कुमारी को स्नेह राणा ने पवेलियन भेजा

सुगंधिका कुमारी को स्नेह राणा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 रन बनाए। अचिनी कुलसुरिया 10 और उदेशिका प्रबोधनी बगैर खाता खोले क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 37.2 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन। जीत के लिए 58 गेंद पर 87 रन चाहिए।

22:56 (IST) 30 Sep 2025

IND VS SL LIVE Score: नीलाक्षी डिसिल्वा को स्नेह राणा ने पवेलियन भेजा

नीलाक्षी डिसिल्वा को स्नेह राणा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 35 रन बनाए। सुगंधिका कुमारी 9 और अचिनी कुलसुरिया नई बल्लेबाज हैं। श्रीलंका का स्कोर 34.5 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन। जीत के लिए 72 गेंद पर 97 रन चाहिए।

22:28 (IST) 30 Sep 2025

India vs Sri Lanka LIVE Score: दीप्ति शर्मा ने अनुष्का संजीवनी को पवेलियन भेजा

दीप्ति शर्मा ने अनुष्का संजीवनी को पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 रन बनाए। नीलाक्षी डिसिल्वा 13 और सुगंधिका कुमारी क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 29 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन। जीत के लिए 131 रन चाहिए।

22:20 (IST) 30 Sep 2025

IND VS SL LIVE Score: कविशा दिलहारी को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा

कविशा दिलहारी को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 15 रन बनाए। नीलाक्षी डिसिल्वा 9 रन बनाकर क्रीज पर। अनुष्का संजीवनी नई बल्लेबाज हैं। श्रीलंका का स्कोर 26.4 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन। जीत के लिए 141 रन चाहिए।

22:07 (IST) 30 Sep 2025

विशमी गुणरत्ने को अमनजोत कौर ने पवेलियन भेजा

विशमी गुणरत्ने को अमनजोत कौर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 रन बनाए। कविशा दिलहारी 1 रन बनाकर क्रीज पर। नीलाक्षी डिसिल्वा बगैर खाता खोले क्रीज पर। श्रीलंका ने 24.2 ओवर में 4 विकेट पर 110 रन बनाए। जीत के लिए 161 रन चाहिए।

22:04 (IST) 30 Sep 2025

India vs Sri Lanka LIVE Score: हर्षिता समरविक्रमा को श्री चरणी ने पवेलियन भेजा

हर्षिता समरविक्रमा को श्री चरणी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 29 रन बनाए। कविशा दिलहारी 1 और विशमी गुणरत्ने 11 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 23.5 ओवर में 3 विकेट पर 105 रन। जीत के लिए 166 रन चाहिए।

21:49 (IST) 30 Sep 2025

IND VS SL LIVE Score: विशमी गुणरत्ने और हर्षिता समरविक्रमा क्रीज पर

श्रीलंका ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 95 रन बनाए। जीत के लिए 176 रन चाहिए। विशमी गुणरत्ने 5 और हर्षिता समरविक्रमा 27 रन बनाकर क्रीज पर।

21:27 (IST) 30 Sep 2025

India vs Sri Lanka LIVE Score: चमारी अटापट्टू को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा

चमारी अटापट्टू को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 43 रन बनाए। हर्षिता समरविक्रमा 18 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 15 ओवर में 2 विकेट पर 82 रन। जीत के लिए 189 रन चाहिए।

21:13 (IST) 30 Sep 2025

IND VS SL LIVE Score: चमारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा क्रीज पर

श्रीलंका ने 11 ओवक में 1 विकेट पर 60 रन बनाए। जीत के लिए 211 रन चाहिए। चमारी अटापट्टू 25 और हर्षिता समरविक्रमा 17 रन बनाकर क्रीज पर।

20:53 (IST) 30 Sep 2025

India vs Sri Lanka LIVE Score: क्रांति गौड़ ने हसिनी परेरा को पवेलियन भेजा

क्रांति गौड़ ने हसिनी परेरा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 रन बनाए। चमारी अटापट्टू 13 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 6.4 ओवर में 1 विकेट पर 30 रन। जीत के लिए 241 रन चाहिए।

20:30 (IST) 30 Sep 2025
India vs Sri Lanka LIVE Score: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। चमारी अटापट्टू और हसिनी परेरा क्रीज पर। भारत के लिए क्रांति गौड़ ने गेंदबाजी की शुरुआत की। श्रीलंका का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 2 रन। जीत के लिए 270 रन चाहिए।

20:03 (IST) 30 Sep 2025

IND VS SL LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी

भारत के लिए अमजोत कौर ने 57 और दीप्ति शर्मा ने 53 रन बनाए। स्नेह राणा 28 रन बनाकर नाबाद रही। हरलीन देयोल ने 48, प्रतिका रावल ने 37 और हरमनप्रीत कौर ने 21 रन बनाए। स्मृति मंधाना 8 और ऋचा घोष 2 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स खाता नहीं खोल पाईं। श्रीलंका के लिए इनोका राणावीरा ने 4 विकेट लिए। उदेशिका प्रबोधनी, चमारी अटापट्टू और अचिनी कुलसुरिया ने 1-1 विकेट लिए।

19:56 (IST) 30 Sep 2025
India vs Sri Lanka LIVE Score: भारत ने श्रीलंका को 270 का लक्ष्य दिया

दीप्ति शर्मा पारी की आखिरी गेंद पर आउट हो गईं। उन्होंने 53 गेंद पर 53 रन बनाए। अचिनी कुलसुरिया को विकेट मिला। स्नेह राणा 28 रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय टीम ने 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका को 271 का लक्ष्य मिला।

19:36 (IST) 30 Sep 2025

IND VS SL LIVE Score: अमनजोत कौर आउट

अमनजोत कौर को उदेशिका प्रबोधनी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 57 रन बनाए। स्नेह राणा नए बल्लेबाज हैं। दीप्ति शर्मा 46 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 43.ओवर में7 विकेट पर 228 रन।

19:25 (IST) 30 Sep 2025

India vs Sri Lanka LIVE Score: गुवाहाटी में बारिश रुकने के बाद मैच फिर से शुरू

गुवाहाटी में बारिश रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है। ओवरी में फिर कटौती हुई है। भारत ने 41 ओवर में 6 विकेट पर 215 रन बनाए। अमनजोत कौर 52 और दीप्ति शर्मा 52 रन बनाकर क्रीज पर। 92 रन की साझेदारी हुई।

19:15 (IST) 30 Sep 2025

IND VS SL LIVE Score: गुवाहाटी में बारिश के कारण मैच रुका

गुवाहाटी में बारिश के कारण मैच रुक गया है। भारत ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 27 और अमनजोत कौर 50 रन बनाकर क्रीज पर। 86 रन की साझेदारी हुई।

18:40 (IST) 30 Sep 2025

LIVE Cricket Score: अमनजोत-दीप्ति ने भारत को संभाला

भारत ने 32 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन। अमनजोत कौर 17 और दीप्ति शर्मा 19 रन बनाकर क्रीज पर। 35 रन की साझेदारी हुई।

18:14 (IST) 30 Sep 2025

India vs Sri Lanka LIVE Score: ऋचा घोष को चमारी अटापट्टू ने पवेलियन भेजा

ऋचा घोष को चमारी अटापट्टू ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। अमनजोत नए बल्लेबाज हैं। दीप्ति शर्मा 3 रन बनाकर क्रीज पर।

18:08 (IST) 30 Sep 2025
IND VS SL LIVE Score: इनोका राणावीरा ने हरमनप्रीत कौर को पवेलियन भेजा

इनोका राणावीरा ने हरमनप्रीत कौर को पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 रन बनाए। राणावीरा ने 1 ही ओवर में 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 25.5 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन।

18:06 (IST) 30 Sep 2025

India vs Sri Lanka LIVE Score: भारत को लगातार 2 गेंद पर 2 झटके लगे

भारत को लगातार 2 गेंद पर 2 झटके लगे हैं। हरलीन देओल 48 और जेमिमा रोड्रिग्स बगैर खाता खोले आउट हो गईं। इनोका राणावीरा ने कमाल का प्रदर्शन किया। दीप्ति शर्मा नई बल्लेबाज हैं। हरमनप्रीत कौर रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 25.3 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन।

17:47 (IST) 30 Sep 2025

IND VS SL LIVE Score: हरमनप्रीत पर निगाहें

भारत ने 22 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन बनाए। हरलीन देओल 34 और हरमनप्रीत कौर 10 रन बनाकर क्रीज पर।

17:37 (IST) 30 Sep 2025

India vs Sri Lanka LIVE Score: प्रतिका रावल को इनोका राणावीरा ने पवेलियन भेजा

प्रतिका रावल को इनोका राणावीरा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 57 रन बनाए। हरलीन देओल 32 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 19.2 ओवर में 2 विकेट पर 81 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर नए बल्लेबाज हैं।

17:23 (IST) 30 Sep 2025

LIVE Cricket Score: प्रतिका रावल ने महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला छक्का लगाया

प्रतिका रावल ने महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला छक्का लगाया। भारत ने 16 ओवर में 1 विकेटपर 59 रन बनाए। प्रतिका रावल 28 और हरीन देओल 21 रन बनाकर क्रीज पर।

17:05 (IST) 30 Sep 2025

IND VS SL LIVE Score: गुवाहाटी में बारिश रुकने के बाद मैच शुरू

गुवाहाटी में बारिश रुकने के बाद मैच शुरू हो गया है। भारत ने 11 ओवर में 1 विकेट पर 44 रन बना लिए हैं। हरलीन देओल 16 और प्रतिका रावल 18 रन बनाकर क्रीज पर। 46 गेंद पर 30 रन की साझेदारी।

16:54 (IST) 30 Sep 2025

IND VS SL LIVE Score: गुवाहाटी से अच्छी खबर

गुवाहाटी से अच्छी खबर आ रही है। बारिश रुक गई है। भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे मैच शुरू होगा। 48-48 ओवर का मैच होगा।

16:17 (IST) 30 Sep 2025

LIVE IND W vs SL W: कुछ ही देर में शुरू होगा मैच

गुवाहाटी से क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। फिलहाल बारिश रुक चुकी है। वहीं जल्द ही भारतीय समयानुसार 4.35 PM से दोबारा मैच शुरू होगा अगर फिर से बारिश नहीं आई। मैदान से कवर्स धीरे-धीरे हट रहे हैं और रोलर चलाकर सुखाया जा रहा है।

16:08 (IST) 30 Sep 2025

LIVE IND W vs SL W: कवर हटना शुरू

गुवाहाटी में जारी महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में जहां बारिश के कारण खेल रुका था। वहीं अब आउटफील्ड के कवर हट चुके हैं। जल्द ही बूंदाबांदी खत्म होने पर पिच के कवर भी हट सकते हैं। यानी जल्द ही मैच शुरू होने की गुड न्यूज फैंस को मिल सकती है।