ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Final, IND-W vs SA-W LIVE Cricket Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पहले खेलते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली।
Womens World Cup 2025 Prize Money: भारत या साउथ अफ्रीका, कौन बनेगा मालामाल? किसे मिलेगी कितनी रकम
इस मैच के बाद महिला क्रिकेट को नया विश्व चैंपियन मिलेगा। पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंची है। वहीं तीसरी बार फाइनल खेलने उतरेगी टीम इंडिया जिसे पहले खिताब का इंतजार है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम को 125 रन से हराकर साउथ अफ्रीका पहली फाइनलिस्ट बनी थी।
IND W vs SA W: भारत ने बनाए 298 रन, क्या जीत पक्की? ये हैं महिला वर्ल्ड कप फाइनल के सबसे सफल रन चेज
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ती शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका: लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मारिजान कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रॉयन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको मलाबा।
शुभमन गिल के विकेट पर सारा तेंदुलकर का रिएक्शन वायरल, होबार्ट में मैच देखने पहुंची सचिन की लाडली
IND W vs SA W: लॉरा वोल्वार्ट का अर्धशतक
लॉरा वोल्वार्ट ने सेमीफाइनल का फॉर्म फाइनल में भी बरकरार रखा है। उन्होंने 45 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। भारत को उनके विकेट की तलाश है जो हर हाल में लेना होगा। वह अभी 47 गेंद पर 56 रन बनाकर खेल रही हैं। उनका साथ दे रही हैं सुने लूस जो 11 रन बना चुकी हैं। 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 95/2
IND W vs SA W: ऋचा घोष का वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली भारतीय बैटर बनीं
LIVE IND W vs SA W: ड्रिंक्स ब्रेक
साउथ अफ्रीका की टीम ने 15 ओवर में दो विकेट गंवाकर 78 रन बना लिए हैं। लॉरा वोल्वार्ट 39 गेंद पर 43 रन बनाकर खेल रही हैं। वहीं सुने लूस 8 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत के लिए एक विकेट अमनजोत कौर के डायरेक्ट हिट से आया है जब टैजमिन ब्रिट्स रनआउट हुई थीं। उसके बाद श्री चरणी ने एनेके बॉश को शून्य पर पवेलियन भेजा था।
LIVE IND W vs SA W: श्री चरणी के किया बॉश को आउट
श्री चरणी ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है। उन्होंने आते ही अपने पहले ओवर में एनेके बॉश का विकेट लिया और उन्हें शून्य पर आउट कर दिया। साउथ अफ्रीका को टैजमिन के बाद यह दूसरा झटका लगा। सबसे बड़ा विकेट भारत को लॉरा वोल्वार्ट का चाहिए है जो क्रीज पर टिकी हैं। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 12 ओवर के बाद 62/2
LIVE IND W vs SA W: पारी के 10 ओवर पूरे
साउथ अफ्रीका की पारी के पहले 10 ओवर खत्म हो गए हैं। भारत को एक विकेट अमनजोत कौर के डायरेक्ट हिट से मिला। टैजमिन ब्रिट्स पवेलियन लौट चुकी हैं। कप्तान लॉरा वोल्वार्ट क्रीज पर टिकी हैं और 25 रन बना चुकी हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 52/1
LIVE IND W vs SA W: अमनजोत कौर ने किया रनआउट
भारत को पहले विकेट की तलाश थी और गेंदबाज वो विकेट नहीं निकाल पा रहे थे। टैजमिन ब्रिट्स ने डायरेक्ट हिट लगाया और टैजमिन ब्रिट्स को रनआउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। ब्रिट्स ने 23 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका का स्कोर 51/1
LIVE IND W vs SA W: भारत को विकेट की तलाश
भारतीय टीम को पहले 8 ओवर के बाद विकेट नहीं मिला है। साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और उनकी साथी ओपनर टैजमिन ब्रिट्स क्रीज पर मौजूद हैं। रेणुका ठाकुर ने कसी हुई गेंदबाज से शुरुआत की है। मगर अभी भी भारत को विकेट नहीं मिला है और पहले विकेट की तलाश है। लॉरा ने रफ्तार भी पकड़ ली है और 20 गेंद पर 23 रन अभी तक बना चुकी हैं। टैजमिन 17 रन बनाकर खेल रही हैं। 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 44/0
LIVE IND W vs SA W: लॉरा वोल्वार्ट ने पकड़ी रफ्तार
साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है। पिछले ओवर में बाउंड्री के बाद छठे ओवर में भी क्रांति के ऊपर उन्होंने चौका लगाया और एक डबल व एक सिंगल ले लिया। वह 17 गेंद पर 15 रन बना चुकी हैं। भारत को उनका विकेट हर हाल में लेना होगा। सेमीफाइनल में वह 169 रन की पारी खेलकर आई हैं। 6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 26/0
LIVE IND W vs SA W: भारत की कसी हुई गेंदबाजी
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में कसी हुई शुरुआत हुई है। पहले पांच ओवर में बॉलर्स ने साउथ अफ्रीका की दोनों ओपनर्स लॉरा और टैजमिन को हाथ नहीं खोलने दिए हैं। रेणुका ठाकुर और क्रांति गौड़ दोनों ने ही अभी तक किफायती गेंदबाजी की है। पहले पांच ओवर में दो ही चौके भारत ने दिए हैं। साउथ अफ्रीका का पांच ओवर के बाद स्कोर 18/0
LIVE IND W vs SA W: भारत का रिव्यू खराब
भारतीय टीम ने पारी के तीसरे ओवर में ही अपना एक रिव्यू खराब कर दिया है। रेणुका सिंह ठाकुर के ओवर में टैजमिन ब्रिट्स को फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया था। जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिव्यू लिया लेकिन गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी। इस तरह एक पारी में दो रिव्यू जो मिलते हैं उसमें से एक भारत ने गंवा दिया शुरुआत में ही। 3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 10/0
LIVE IND W vs SA W: ब्रिट्स ने लगाया पहला चौका
साउथ अफ्रीका की पारी का पहला चौका दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर आया और इसी के साथ टैजमिन ब्रिट्स ने अपना खाता भी खोला। दूसरे छोर पर लॉरा वोल्वार्ट 2 रन बनाकर खेल रही हैं। अपने पहले ओवर में क्रांति गौड़ ने 6 रन दिए। साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 ओवर के बाद 7/0
LIVE IND W vs SA W: रेणुका की कसी शुरुआत
रेणुका ठाकुर ने पहला ओवर फेंकते हुए कसी शुरुआत की है। उन्होंने अपने पहले ओवर में सिर्फ एक रन ही दिया। लॉरा वोल्वार्ट ने इस ओवर में एक रन बनाया। वहीं टैजमिन ब्रिट्स को अभी खाता खोलना है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 1/0
LIVE IND W vs SA W: रेणुका ठाकुर ने की शुरुआत
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है। भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने नई गेंद से शुरुआत की। प्रोटियाज ओपनर कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और टैजमिन ब्रिट्स क्रीज पर हैं। भारत को 299 रन का लक्ष्य डिफेंड करना है। भारत को शुरुआती ओवर्स में विकेट की तलाश होगी।
IND W vs SA W: भारत ने बनाए 298 रन, क्या फाइनल में जीत पक्की? ये हैं महिला वर्ल्ड कप फाइनल के सबसे सफल रन चेज
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच में इस भारतीय खिलाड़ी को टीम से किया गया बाहर, तीसरे मैच में नहीं मिला था मौका
LIVE IND W vs SA W: भारत ने बनाए 6 विकेट पर 298 रन
भारतीय टीम ने इस तरह महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 298 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका को पहली बार चैंपियन बनने के लिए 299 रन बनाने होंगे। भारत के लिए इस मैच में शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली। अंत में ऋचा घोष की 24 गेंद पर 34 रन की पारी काफी उपयोगी रही। ओपनिंग में स्मृति मंधाना ने भी 45 रनों की पारी खेली थी।
LIVE IND W vs SA W: ऋचा घोष आउट
49वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को छठा झटका लगा है। ऋचा घोष 24 गेंद पर 34 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं। दीप्ति शर्मा 55 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खाका ने तीसरी सफलता हासिल की। भारत का स्कोर 292/6
LIVE IND W vs SA W: दीप्ति शर्मा का पचासा
दीप्ति शर्मा ने महिला विश्व कप 2025 में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया है। उन्होंने 53 गेंद पर फिफ्टी बनाई और यह उनके करियर का 18वां वनडे अर्धशतक था। वह महिला वर्ल्ड कप फाइनल में फिफ्टी बनाने वाली चौथी भारतीय बनीं। इससे पहले शेफाली वर्मा ने भी इस पारी में अर्धशतक जड़ा था। भारत का स्कोर 48 ओवर के बाद 286/5
LIVE IND W vs SA W: ऋचा घोष की तूफानी पारी
भारतीय टीम की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष का फाइनल में भी आतिशी अंदाज देखने को मिल रहा है। वह अभी तक 15 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बना चुकी हैं। दीप्ति शर्मा उनके साथ हैं और अर्धशतक के करीब हैं। भारत का स्कोर 47 ओवर के बाद 277/5
LIVE IND W vs SA W: आखिरी 4 ओवर्स बाकी
भारतीय टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 268 रन बना लिए हैं और अब भारतीय पारी के आखिरी चार ओवर्स बाकी हैं। दीप्ति शर्मा 47और ऋचा घोष 18 रन बनाकर खेल रही हैं। आखिरी चार ओवरों में अब दोनों खिलाड़ियों को चार्ज करना होगा। क्योंकि इस मैदान पर 300 से कम का स्कोर सेफ नहीं है।
LIVE IND W vs SA W: भारत की आधी टीम आउट
भारत की आधी टीम 245 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। नादिन डी क्लर्क ने अमनजोत कौर को 12 के स्कोर पर पवेलियन भेजा है। दीप्ति शर्मा 42 रन बनाकर क्रीज पर डटी हैं। अब उनका साथ देने आई हैं ऋचा घोष। भारतीय पारी में अभी 41 गेंदों का खेल अभी बाकी है। देखना होगा कि 300 का आंकड़ा पार होता है या नहीं?
LIVE IND W vs SA W: 40 ओवर पूरे
भारतीय टीम ने 40 ओवर में चार विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर क्रीज पर टिकी हैं। अब आखिरी 10 ओवर में भारत को तेज बल्लेबाजी करनी होगी ताकि टीम इंडिया का स्कोर 320 के पार पहुंच जाए।
दीप्ति शर्मा- 36 (37)
अमनजोत कौर- 2 (2)
LIVE IND W vs SA W: हरमनप्रीत कौर 20 रन पर आउट
भारतीय टीम को कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में चौथा झटका लगा है। मलाबा ने उन्हें 20 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है। दीप्ति शर्मा 33 रन बनाकर क्रीज पर टिकी हैं। अब उनका साथ देने क्रीज पर आई हैं अमनजोत कौर। भारत का स्कोर 223/4
LIVE IND W vs SA W: दीप्ति शर्मा की अच्छी बल्लेबाजी
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सेमीफाइनल की तरह फाइनल में भी एक उपयोगी पारी खेलती नजर आ रही हैं। उन्होंने 26 गेंद पर 25 रन अब तक बना लिए हैं। जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 37 ओवर के बाद 211/3
LIVE IND W vs SA W: भारत के 200 रन पूरे
भारतीय टीम ने 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बना लिए हैं। शेफाली और जेमिमा के विकेट के बाद कुछ हद तक हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभाल लिया है।
हरमनप्रीत कौर- 14 (20)
दीप्ति शर्मा- 17 (18)
IND W vs SA W: शेफाली वर्मा इतिहास रचते ही पवेलियन लौटीं, ये हैं महिला वर्ल्ड कप फाइनल के हाइएस्ट स्कोरर
LIVE IND W vs SA W: ड्रिंक्स ब्रेक
भारतीय पारी का दूसरा ड्रिंक्स ब्रेक 33 ओवर के बाद हो गया है। भारत के तीन विकेट गिर चुके हैं। मगर कप्तान हरमनप्रीत कौर और सीनियर दीप्ति शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले शेफाली वर्मा 87 रन की शानदार पारी खेलकर गई थीं। भारत का स्कोर 33 ओवर के बाद 185/3
हरमनप्रीत कौर- 6 (14)
दीप्ति शर्मा- 11 (12)
शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के दो जल्दी-जल्दी विकेट के बाद भारतीय टीम की रनों की रफ्तार थम गई है। हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा दोनों क्रीज पर हैं और धीरे-धीरे सेटल होती जा रही हैं। शेफाली 87 और जेमिमा 24 रन बनाकर आउट हुईं। इससे पहले स्मृति मंधाना ने 45 रन की पारी खेली थी। भारत का स्कोर 32 ओर के बाद 175/3
हरमनप्रीत कौर- 4 (12)
दीप्ति शर्मा- 3 (8)
सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स फाइनल मुकाबले में अपना कमाल नहीं दोहरा पाई हैं। उन्होंने 37 गेंद पर 24 रन की पारी खेली। खाका ने इस पारी में भारत को दूसरा झटका दिया। इससे पहल शेफाली वर्मा को भी उन्होंने 87 के स्कोर पर आउट किया था। इस तरह भारत ने बैक टू बैक 5 रन में ही दो विकेट गंवा दिए। भारत का स्कोर 171/3
LIVE IND W vs SA W: शेफाली वर्मा 87 पर आउट
शेफाली वर्मा 78 गेंद पर 87 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं। खाका ने उनका विकेट लिया और भारत को दूसरा झटका दिया। दूसरे विकेट के लिए शेफाली और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 62 रन की पार्टनरशिप हुई। वह शतक से चूक गईं मगर महिला वर्ल्ड कप फाइनल इतिहास में भारत की टॉप स्कोरर बन गई हैं। भारत का स्कोर 166/2
