IND W vs SA W Women’s World Cup 2025 LIVE Score Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला गुरुवार को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की नजरें जीत की हैट्रिक पर होंगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया था। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में इंग्लैंड ने करारी शिकस्त दी थी। वहीं दूसरे मैच में प्रोटियाज की टीम न्यूजीलैंड को हराकर आई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वर्ल्ड कप में भारत के सामने यह पहली बड़ी चुनौती आने वाली है।
IND W vs SA W Visakhapatnam Weather Full Update
भारत का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, अमनजोत कौर, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिजन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, मसाबाता क्लास, सुने लुस, नोंडुमिसो शांगसे।
LIVE IND W vs SA W: पूरे 50 ओवर का होगा मैच
अभी तक जो जानकारी सामने आई है कि इस मैच में एक भी ओवर नहीं घटेगा। जानकारी के अनुसार इस मैच की शुरुआत 3.45 से होगी। अब देखना होगा कि कितनी देर बारिश रुकी रहती है। क्योंकि पूर्वानुमान के मुताबिक वाइजैग में रुक-रुक कर बारिश आने की संभावना है।
LIVE IND W vs SA W: कब शुरू होगा मैच
दोनों अंपायर्स के इंस्पेक्शन के बाद ताजा जानकारी विशाखापट्टनम से सामने आ रही है कि मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.45 से हो सकती है। वहीं मैच का टॉस 3.15 पर होगा। हालांकि, अभी ग्राउंड स्टाफ द्वारा मैदान को सुखाने का काम जारी है। शायद यही कारण है कि बारिश रुकी रहने के बावजूद इतना समय लिया जा रहा है।
LIVE IND W vs SA W: कब होगा अगला इंस्पेक्शन
2.45 पर दोनों अंपायर्स ने मैदान और पिच का जायजा लिया था। अब अगला इंस्पेक्शन दोपहर 3.10 पर होने की जानकारी सामने आई है। यानी धीरे-धीरे अब यह साफ हो रहा है कि शायद अब पूरे 50 ओवर का खेल नहीं हो पाया है।
LIVE: मैच में रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश
इस मैच में लगातार बारिश बाधा बनी रहे सकती है। जैसा कि पहले ही मौसम के पूर्वानुमान में हमने बताया था कि शाम 5-6 बजे के आसपास बारिश होगी। वैसा ही अपडेट विशाखापट्टनम से सामने आ रहा है। शाम 6 बजे तक और बारिश आ सकती है। फिलहाल मौसम खुल रहा है और अब इंस्पेक्शन के बाद की जानकारी का इंतजार है।
रोहित शर्मा क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लेंगे संन्यास? शुभमन गिल ने ‘हिटमैन’ के भविष्य पर दिया बड़ा हिंट
रिंकू सिंह को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी, दाऊद इब्राहिम के गुर्गों ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती
LIVE: वाइजैग में बारिश रुकी
विशाखापट्टनम में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है और मैदान से धीरे-धीरे कवर्स भी हटाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी पिच को कवर रखा गया है और आउटफील्ड पर सुपर सॉपर्स भी मैदान सुखाने के लिए चलाए जा रहे हैं। देखना होगा कि कितनी देर में ग्राउंड स्टाफ अपना काम पूरा कर पाता है। लेकिन अगर फिर से बारिश हुई तो दिक्कत हो सकती है।
LIVE: कब होगा इंस्पेक्शन
इस मुकाबले के टॉस में देरी हो चुकी है। वहीं 2.45 पर फिर से इंस्पेक्शन होगा जिसके बाद जानकारी दी जाएगी कि कितनी देर में मैच का टॉस होगा। फिलहाल मुकाबला शुरू होने में देरी हो चुकी है। तय समय के मुताबिक 2.30 बजे टॉस होना था।
LIVE: देरी से शुरू होगा मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मुकाबले की शुरुआत देरी से होने की संभावना है। विशाखापट्टनम के एसीए स्टेडियम में कवर्स अभी मौजूद हैं और खराब मौसम के कारण टॉस में देरी भी हो सकती है।
‘अगर मैं खेलता तो तेरे विकेट कम हो जाते’, रविंद्र जडेजा की अश्विन को मिस करने वाली टिप्पणी पर पूर्व क्रिकेटर का मजेदार जवाब
रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली बाहर; प्लेइंग 11 में ‘पाकिस्तानी’ क्रिकेटर ने कौन से खिलाड़ियों को दी जगह
IND vs WI 2nd Test Match Pitch Report/ Weather Forecast: कोटला की पिच, बल्लेबाजों के लिए जन्नत बनेगी या स्पिनरों का जाल? ऐसा है दिल्ली के मौसम का हाल
IND W vs SA W: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर से उम्मीद
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला अभी तक दोनों मुकाबलों में नहीं चला है। ऐसे में मौजूदा वर्ल्ड कप की पहली बड़ी चुनौती वाले मुकाबले में भारत को इन दोनों बड़ी खिलाड़ियों से उम्मीद होगी कि आज उनक बल्ला कुछ खास कमाल करे।
जसप्रीत बुमराह-साई सुदर्शन बाहर! देवदत्त पडिक्कल की एंट्री? वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
सारा तेंदुलकर ने होने वाली भाभी सानिया चंडोक संग की मस्ती, देखें भाई अर्जुन की सगाई से दो महीने पहले शूट हुआ Video
भारत के 3 खिलाड़ी जिनके करियर पर लग सकता है ब्रेक, अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल
सिर्फ भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तक सीमित रहा तो नहीं बचेगा टेस्ट क्रिकेट, ब्रायन लारा और केन विलियमसन ने जताई चिंता
IND W vs SA W: भारत का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी
भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें कुल 33 बार वनडे क्रिकेट में आमने-सामने आई हैं। इसमें भारत ने 20 और दक्षिण अफ्रीका ने 12 मुकाबले जीते हैं। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं पिछली 5 भिड़ंत में सभी मौकों पर भारतीय टीम को जीत मिली है।
IND W vs SA W: देरी से शुरू होगा मैच?
विशाखापट्टनम में दोपहर 2 से 3 के आसपास बारिश का पूर्वानुमान किया गया है। जबकि मैच की शुरुआत 3 बजे से होनी है और टॉस का समय है दोपहर 2.30 बजे। यही कारण है कि अगर बारिश हुई तो मैच देरी से शुरू हो सकता है।
मोहम्मद शमी की हुई इस टीम में वापसी, 28 महीने से नहीं खेला टेस्ट मैच; आकाशदीप को भी मिला मौका
IND W vs SA W: वाइजैग में छाए बादल
विशाखापट्टनम में गुरुवार को बारिश का पूर्वानुमान है। फिलहाल इस वक्त बादल छाए हुए हैं। मैच के दौरान शाम 5 बजे और मैच से पहले दोपहर 2 बजे तक बारिश की संभावना है। इससे पहले बुधवार को भारत के प्रैक्टिस सेशन में भी बारिश के कारण देरी हुई थी।
IND W vs SA W: कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप जियो हॉटस्टार के माध्यम से देख सकते हैं। वहीं टीवी पर महिला वर्ल्ड कप के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर हो रहा है। साथ ही लाइव स्कोर और वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी ताजा जानकारियों के लिए आप जनसत्ता के साथ भी जुड़े रहे सकते हैं।
Womens World Cup 2025: पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह; भारत का हो गया नुकसान
IND W vs SA W: अमनजोत कौर के खेलने पर सस्पेंस?
भारतीय टीम के लिए पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ उपयोगी पचासा लगाने वाली अमनजोत कौर पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह फिट नहीं थीं। अब देखना होगा कि क्या वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरती हैं या नहीं। फिलहाल उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
IND W vs SA W: भारत की नजर हैट्रिक पर
भारतीय टीम पहले मुकाबले में श्रीलंका और फिर दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर आई है। अब टीम इंडिया की नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होंगी जीत की हैट्रिक पर। अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह हैट्रिक पूरी भी हो सकती है। जबकि अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड को हराकर आई है। हालांकि, पहले मैच में उसे इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया था।
IND W vs SA W मैच पर मंडराए संकट के बादल, भारत की राह में बारिश बन सकती है बाधा; क्या बदलेंगे सेमीफाइनल के समीकरण?
IND W vs SA W: कब शुरू होगा मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। जबकि मैच का टॉस दोपहर 2.30 बजे होना है। मगर बारिश के कारण इस मैच में देरी होने की संभावना भी जताई जा रही है।
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता के लाइव ब्लॉग में। इस लाइव ब्लॉग में हम आपको महिला वर्ल्ड कप 2025 के भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के सभी ताजा अपडेट्स समेत लाइव स्कोर की जानकारी देंगे। साथ ही खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरें भी इसमें आपको देखने को मिलेंगे। इसलिए खेल की दुनिया की हर बड़ी जानकारी के लिए आप हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे सकते हैं।