महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के छठे लीग मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से कोलंबो को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट में अपना विजय अभियान जारी रखा और लगातार 12वीं जीत दर्ज। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए।
IND vs PAK Women’s World Cup LIVE Streaming: Watch Here
इसके जबाव में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान का स्कोर एक समय 27 ओवर में 3 विकेट पर 95 रन था। सिदारा अमीन और नतालिया परवेज के बीच 69 रन की साझेदारी करके उसकी वापसी करा दी थी। 28वें ओवर में नतालिया के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी 64 रन के अंदर सिमट गई।
भारत की पारी, स्मृति मंधाना ने बनाए 23 रन
स्मृति मंधाना ने 23 रन की पारी खेली और आउट हो गईं। प्रतिका रावल 31 रन के स्कोर पर आउट हुईं। हरमनप्रीत कौर ने अपना विकेट 19 रन के स्कोर पर गंवा दिया। हरलीन देओल 46 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन की पारी खेली। स्नेह राणा ने 20 रन बनाए और पवेलियन लौट गईं जबकि दिप्ती शर्मा ने टीम के लिए 25 रन बनाए।
ऋचा घोष ने आखिरी समय पर शानदार बैटिंग की और 20 गेंदों पर 35 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि सादिया इकबाल और फातिमा सना को 2-2 सफलता मिली। भारत के लिए तीन विकेट लेने वाली क्रांति गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
पाकिस्तान की पारी, सिदरा अमीन का अर्धशतक
पाकिस्तान का पहला विकेट मुनीबा अली के रूप में गिरा जो 2 रन पर रन आउट हो गईं। सदफ शमास ने 6 रन जबकि आलिया रियाज ने 2 रन बनए। नतालिया परवेज ने 33 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। कप्तान फातिमा सना 2 रन पर आउट हो गईं। सिदार अमीन ने इस टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली और 81 रन पर आउट हुईं। भारत के लिए क्रांति गौड़ और दिप्ती शर्मा ने 3-3 विकेट लिए जबकि स्नेह राणा को 2 सफलता मिली।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।
भारत की प्लेइंग इलेवन
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लीग मैच में 88 रन से हरा दिया और 2 अंक हासिल किए। भारत के लिए क्रांति गौड़ और दिप्ती शर्मा ने 3-3 विकेट लिए जबकि स्नेह राणा को 2 सफलता मिली। ये वनडे में पाकिस्तान टीम की लगातार भारत के खिलाफ 12वीं हार रही।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत जीत से एक विकेट दूर
भारतीय टीम अब जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है। पाकिस्तान का 9वां विकेट डायना बेग के रूप में गिरा और पाकिस्तान के लिए यहां से जीत मुश्किल है।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: पाकिस्तान का 8वां विकेट गिरा
पाकिस्तान का 8वां विकेट सिदरा के रूप में गिरा जिन्होंने 81 रन की पारी खेली। भारत अब जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है। जीत के लिए इस टीम को अब 94 रन बनाने हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत को मिली 7वीं सफलता
भारत को 7वीं सफलता दिप्ती शर्मा ने दिलाई और रमीन शमीम को डक पर आउट कर दिया। भारत को जीत के लिए अब 3 विकेट की जरूरत है।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा
पाकिस्तान की टीम का छठा विकेट गिर चुका है और सिदरा नवाज 14 रन पर स्नेह राणा की गेंद पर आउट हो गईं। रमीन शमीम अब बैटिंग के लिए क्रीज पर आई हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: पाकिस्तान को जीत के लिए 107 रन की जरूरत
पाकिस्तान को जीत के लिए अब 78 गेंदों पर 107 रन बनाने हैं। इस टीम ने 37 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं। भारत के लिए सिदरा अमीन को आउट करना जरूरी है।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: सिदरा अमीन ने लगाया अर्धशतक
सिदरा अमीन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और शानदार बैटिंग कर रही हैं। पाकिस्तान ने 33 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। जीत के लिए यहां से 134 रन की जरूरत है।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा
पाकिस्तान का 5वां विकेट गिर चुका है। कप्तान फातिमा सना 2 रन के स्कोर पर दिप्ती शर्मा की गेंद पर आउट हो गईं। इस टीम को जीत के लिए अब 146 रन और बनाने हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
पाकिस्तान टीम का चौथा विकेट नतालिया परवेज के रूप में गिरा जिन्होंने 33 रन की पारी खेली। भारत को ये सफलता क्रांति गौड़ ने दिलाई और इस मैच में ये उनका तीसरा विकेट रहा।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत को विकेट की तलाश
पाकिस्तान की तरफ से अभी क्रीज पर सिदरा अमीन और नतालिया परवेज मौजूद हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। पाकिस्तान ने 24 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन बना लिए है। जीत के लिए अब 167 रन की जरूरत है।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार
पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 3 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 191 रन बनाने हैं। भारत को विकेट की तलाश है।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: पाकिस्तान ने 15 ओवर में बनाए 30 रन
पाकिस्तान की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 30 रन बना लिए हैं। अभी इस टीम को जीत के लिए 218 रन की जरूरत है जबकि भारत को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
पाकिस्तान का तीसरा विकेट आलिया रियाज के रूप में गिरा जो 2 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। उनका विकेट क्रांति गौड़ ने लिया। पाकिस्तान की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 26 रन बना लिए हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत को मिली दूसरी सफलता
पाकिस्तान का दूसरा विकेट सदफ शमास के रूप में गिरा जिन्होंने 6 रन की पारी खेली और वो क्रांति गौड़ की गेंद पर आउट हो गए। पाकिस्तान ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
भारत को पहली सफलता मुबीना अली के विकेट के रूप में मिला और वो 2 रन के स्कोर पर रन आउट हो गईं। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए सिदरा अमीन आईं हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: पाकिस्तान की बैटिंग शुरू
पाकिस्तान की बैटिंग शुरू हो चुकी है और इस टीम ने एक ओवर में दो रन बना लिए हैं। इस टीम के लिए पारी की शुरुआत मुनीबा अली, सदफ शमास ने की।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए और विरोधी टीम को जीत के लिए 248 का टारगेट दिया। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि सादिया इकबाल और फातिमा सना को 2-2 सफलता मिली। रिचा घोष ने आखिरी वक्त पर 20 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत का 8वां विकेट गिरा
भारत ने 8वां विकेट श्रीचरणी के रूप में गंवा दिया जिन्होंने सिर्फ एक रन बनाए। भारत ने 49 ओवर में 8 विकेट पर 236 रन बना लिए हैं। अब एक ओवर का खेल शेष बचा है।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत ने गंवाया 7वां विकेट
पाकिस्तान ने भारत को 7वां झटका दे दिया और दिप्ती शर्मा 25 रन बनाकर आउट हो गईं। भारत ने 203 रन के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया। टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। इतने कम स्कोर को डिफेंड कर पाना भारत के लिए चुनौती होगी।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत का छठा विकेट गिरा
भारत का छठा विकेट गिर चुका है। स्नेह राणा 20 रन के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बना लिए हैं। रिचा शर्मा अब बैटिंग के लिए क्रीज पर आए हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत का स्कोर 180 के पार
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 43 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए कम से कम 250 के स्कोर तक पहुंचने की जरूरत है। यहां से तेज बल्लेबाजी करनी होगी।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत का 5वां विकेट गिरा
भारत ने 5वां विकेट जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 37 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। भारत ने 35 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी स्नेह राणा और दिप्ती शर्मा मौजूद हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: मैच की हो गई शुरुआत
मैदान पर कीड़ों के आ जाने की वजह से कुछ देर तक मैच को रोका गया, लेकिन अब खेल फिर से शुरू हो चुका है। भारत ने अब तक 34 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं।
कोलंबो में पिछले दिनों हुए भारी बारिश की वजह से मैदान पर बहुत सारे कीड़े-मकोड़े आ गए और इसकी वजह से मैच को रोक दिया गया। स्पोर्ट स्टाफ की तरफ से मैदान पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। समय की हानि की भरपाई पारी के ब्रेक से की जाएगी और खेल का एक भी ओवर काटा नहीं जाएगा।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत का चौथा विकेट गिरा
भारत का चौथा विकेट हरलीन देओल के रूप में गिरा और वो 46 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठी। वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाईं। दिप्ती शर्मा बैटिंग के लिए क्रीज पर आ चुकी हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत का स्कोर 150 के पार
भारत ने 33 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने रन बनाने की रफ्तार तेज की है और दोनों बैटर्स अच्छी बैटिंग कर रहे हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: हरमनप्रीत कौर आउट हुईं
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गईं। जेमिमा क्रीज पर आ चुकी हैं। भारत ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत के 100 रन पूरे हुए
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 100 रन 22 ओवर में पूरे हुए और इस दौरान 2 विकेट भी गिरे। तीसरे विकेट के लिए हरमनप्रीत कौर और हरलीन के बीच 33 रन की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: 20 ओवर में बने 86 रन
भारत ने 20 कओवर में 2 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ हरलीन देओल मौजूद हैं। कोलंबो की पिच पर रन बनाना आसान नहीं दिख रहा है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज सावधानी से बैटिंग करते हुए बड़े स्कोर की तरफ देख रही हैं।
IND vs PAK LIVE Cricket Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा
भारतीय टीम का दूसरा विकेट प्रतिका रावल के रूप में गिरा जिन्होंने 37 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। वो सादिक इकबाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर आईं हैं।
