ICC Women’s Cricket World Cup 2025, IND-W vs AUS-W LIVE Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में महिला वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मुकाबला रविवार 12 अक्टूबर को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर फिर से टॉस हार गईं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतरी है। जबकि कंगारू टीम ने एक बदलाव किया है।
ICC Women’s Cricket World Cup 2025, IND-W vs AUS-W LIVE Streaming
इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद टीम निश्चित ही दबाव में होगी। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की टीम इस दबाव से कैसे निपटती है यह देखने वाली बात होगी। पिछला मैच भी भारत ने इसी मैदान पर खेला था और 250 प्लस का आंकड़ा छूने के बाद भी उसे हार मिली थी।
भारत की प्लेइंग 11
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्लेग गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनिउक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शट।
LIVE IND W vs AUS W: भारत के 200 रन पूरे
भारतीय टीम ने 32वें ओवर में ही अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं। दोनों ओपनर्स की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत भारतीय टीम अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही है। हरलीन देओल भी अच्छी नजर आ रही हैं और 27 रन बनाकर खेल रही हैं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी क्रीज पर मौजूद हैं। 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 208/2
LIVE IND W vs AUS W: भारत को लगा दूसरा झटका
भारतीय टीम को 192 के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है। स्मृति मंधाना के साथ पारी की शानदार शुरुआत करने वाली प्रतिका रावल 75 रन बनाकर आउट हुईं। एनाबेल सदरलैंड ने उनको पवेलियन भेजा। भारत के लिए उन्होंने हरलीन देओल के साथ 37 रन की दूसरे विकेट की साझेदारी की।
LIVE IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना बनीं सोफी का शिकार
भारतीय ओपनर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 गेंदों पर 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर गई हैं। उन्होंने साथी ओपनिंग पार्टनर प्रतिका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। उनकी इस पारी क बदौलत भारत को सात बार की चैंपियन टीम के खिलाफ मजबूत शुरुआत मिली। सोफी मोलिनिउक्स ने उनका शिकार किया जिन्हें आज जॉर्जिया वेयरहैम की जगह टीम में शामिल किया गया है।
LIVE IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने इस पारी में अपने 58 रनों के स्कोर को पार करते ही वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ वह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज औऱ सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने 112 पारी में ही यह आंकड़ा छुआ है। भारतीय टीम को इस मैच में शानदार शुरुआत मिली है। प्रतिका रावल और स्मृति दोनों क्रीज पर डटी हैं।
LIVE IND W vs AUS W: प्रतिका रावल का 7वां वनडे पचासा
स्मृति मंधाना के बाद साथी ओपनर प्रतिका रावल ने भी शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 69 गेंदों पर अपना 7वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। इस पूरे टूर्नामेंट में हर मैच में अभी तक प्रतिका को अच्छी शुरुआत मिली थी। उम्मीद होगी कि आज वह इस पारी को शतक में तब्दील करेंगी। भारत का स्कोर 112/0
LIVE IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना का 33वां पचासा
भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने 46 गेंद पर अपना 33वां वनडे अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड भी बरकरार रखा है। उनका यह इस वर्ल्ड कप में पहला पचासा भी है। जबकि भारतीय टीम ने 19वें ओवर में ही बिना किसी विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं। प्रतिका भी पचासे के करीब हैं।
IND vs AUS: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, साल 2025 में किया बड़ा कारनामा; महिला क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था ऐसा
LIVE IND W vs AUS W: बाल-बाल बचीं प्रतिका रावल
भारतीय सलामी बैटर प्रतिका रावल ड्रिंक्स ब्रेक के बाद ताहलिया मैकग्राथ के ओवर में बाल-बाल बच गईं। वह 41 रन बनाकर खेल रही हैं और अलाना किंग ने शानदार प्रयास किया मगर फिर भी वह कैच पकड़ नहीं पाईं। भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 94/0
LIVE IND W vs AUS W: भारतीय ओपनर्स का जलवा जारी
भारत की दोनों ओपनर्स प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की कमाल की बल्लेबाजी जारी है। 17 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। प्रतिका रावल 40 और उपकप्तान स्मृति 49 रन बनाकर क्रीज पर डटी हैं।
LIVE IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना की धुआंधार पारी
भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना की धुआंधार पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिल रही है। वह 43 गेंदों पर अभी तक 47 रन बना चुकी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्लेग गार्डनर और सोफी मोलिनिउक्स को सेट नहीं होने दिया है। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/0
LIVE IND W vs AUS W: 15 ओवर में भारत ने नहीं गंवाया विकेट
भारतीय टीम ने 15 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गंवाया है। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने जबरदस्त शुरुआत टीम को दिलाई है। उपकप्तान स्मृति 38 और उनकी साथी ओपनर प्रतिका रावल 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 73/0
LIVE IND W vs AUS W: स्मृति और प्रतिका क्रीज पर डटीं
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर डटी हुई हैं। भारत ने 12 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। प्रतिका 28 और स्मृति 32 रन बनाकर खेल रही हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस पारी में सकारात्मक अप्रोच दिखाया है।
IND W vs AUS W: 10 ओवर में अच्छी बल्लेबाजी
भारतीय टीम के लिए अभी तक प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना दोनों ने पहले 10 ओवर में अच्छी शुरुआत दिलाई है। स्मृति 32 और प्रतिका 26 रन बनाकर खेल रही हैं। दोनों ने ही स्पिनर्स पर निशाना साधा है। मंधाना ने सोफी मोलिनिउक्स के ऊपर बल्ला चलाया और एक ही ओवर में अकेले 15 रन ठोक दिए। उसके बाद प्रतिका रावल ने एश्लेग गार्डनर के ऊपर 10 रन ठोके। भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 58/0
LIVE IND W vs AUS W: पचास रन की पार्टनरशिप
प्रतिका रावल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने एश्लेग गार्डनर को निशाना बनाया पारी के 9वें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। इसी के साथ दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी पूरी की। स्मृति और प्रतिका दोनों 26-26 रन पर खेल रही हैं। भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 52/0
IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने बदला गीयर
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल अभी तक समझदारी से खेलती नजर आई हैं। धीमी शुरुआत के बाद मंधाना ने गीयर बदला और सोफी मोलिनिउक्स के पहले ओवर में रफ्तार पकड़ी। उन्होंने पारी के 8वें ओर में दौ चौके और एक छक्का लगाया। इस ओवर में उन्होंने अकेले ही कुल 15 रन बनाए। भारत का स्कोर 8 ओवर के 42/0
LIVE IND W vs AUS W: प्रतिका रावल ने पकड़ी रफ्तार
भारतीय ओपनर प्रतिका रावल ने रफ्तार पकड़ ली है। उन्होंने पिछले ओवर में मेगन शट पर अपना पहला चौका लगाया था। फिर उसके बाद अगले ओवर में किम गार्थ पर भी उन्होंने शानदार चौका लगाया। भारत को फिलहाल दोनों ओपनर्स ने सधी हुई शुरुआत पहले 5 ओवर में दिलाई है। भारत का स्कोर 21/0
LIVE IND W vs AUS W: भारत की सधी हुई शुरुआत
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की है। पहले ओवर में चौके के बाद अभी तक बाउंड्री नजर नहीं आई है। स्मृति मंधाना 6 और प्रतिका रावल 3 रन पर खेल रही हैं। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/0
LIVE IND W vs AUS W: स्मृति ने चौके से खोला खाता
भारत की सलामी बैटर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी पारी की तीसरी गेंद पर शानदार कवर ड्राइव के साथ चौका बटोरा और अपना खाता खोला। जबकि प्रतिका रावल 1 रन के स्कोर पर खेल रही हैं। भारत का स्कोर पहले ओवर के बाद 5/0
LIVE INDW vs AUSW: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में शुरू हो चुकी है। प्रतिका रावल और उपकप्तान स्मृति मंधाना क्रीज पर हैं। पहला ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ ने फेंका और रावल ने तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्लेग गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनिउक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शट।
भारत की प्लेइंग 11
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
LIVE INDW vs AUSW: भारत की पहले बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम पहले बैटिंग करती नजर आएगी। टीम इंडिया इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव अपनी टीम में किया है।
स्मृति मंधाना बड़े मुकाम के नजदीक
स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में एक बड़े मुकाम के करीब हैं। उन्हें 5000 वनडे रन पूरे करने के लिए 58 रनों की जरूरत है। अब देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह जलवा दिखा पाती हैं। वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति ने 300 रन का आंकड़ा छुआ था जिसमें दो शतक शामिल थे।
LIVE IND W vs AUS W: कुछ ही देर में टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले का टॉस बस कुछ ही देर में भारतीय तय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होने वाला है। मौसम खुला है और समय से ही आज मुकाबले की शुरुआत होने के आसार हैं।
IND W vs AUS W: विशाखापत्तनम में मौसम साफ
फिलहाल विशाखापत्तनम में रविवार को मौसम खुला है, मैदान पर धूप भी नजर आ रही है। इसी कारण उम्मीद है कि तय समय पर दोपहर 2.30 बजे ही मैच का टॉस होगा। दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं।
IND W vs AUS W: स्मृति और हरमनप्रीत से भारत को उम्मीद
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दो अहम कड़ी उपकप्तान स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर से फैंस को बड़ी उम्मीद होगी। दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला अभी तक पिछले तीन मैचों में खामोश रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैच में दोनों का चलना काफी अहम होने वाला है।
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड में बहुत आगे
ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे इतिहास में भारतीय महिला टीम से हेड टू हेड रिकॉर्ड में बहुत आगे है। दोनों टीमों के बीच कुल 59 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 11 सिर्फ टीम इंडिया ने जीते हैं और 48 में उसे हार मिली है।
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन; वापसी पर होगी हरमनप्रीत कौर की नजर
IND W vs AUS W: कब होगा मैच का टॉस?
इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होना है। वहीं लाइव एक्शन की शुरुआत 3 बजे से होगी। मगर बारिश के कारण अगर ग्राउंड गीला हुआ तो पिछले मुकाबले की तरह मैच तय समय से देरी से शुरू हो सकता है।