ICC Women’s Cricket World Cup 2025, IND-W vs AUS-W LIVE Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में महिला वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मुकाबला रविवार 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी चुनौती होगी। वहीं पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद टीम निश्चित ही दबाव में होगी। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की टीम इस दबाव से कैसे निपटती है यह देखने वाली बात होगी।
पिछला मैच भी भारत ने इसी मैदान पर खेला था और 250 प्लस का आंकड़ा छूने के बाद भी उसे हार मिली थी। वहीं पिछले मैच में बारिश भी बाधा बनी थी और इस कारण तकरीबन एक घंटे देरी से मुकाबला शुरू हुआ था। ऐसा ही हाल कुछ रविवार को भी नजर आ रहा है। मैच से पहले बारिश के आसार हैं। लिहाजा मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है।
ICC Women’s Cricket World Cup 2025, IND-W vs AUS-W LIVE Streaming
भारत का स्क्वाड
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, अरुंदती रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, उमा छेत्री।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्लेग गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शट, हेथर ग्राहम, सोफी मोलिनिउक्स, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्लेग गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनिउक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शट।
भारत की प्लेइंग 11
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
LIVE INDW vs AUSW: भारत की पहले बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम पहले बैटिंग करती नजर आएगी। टीम इंडिया इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव अपनी टीम में किया है।
स्मृति मंधाना बड़े मुकाम के नजदीक
स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में एक बड़े मुकाम के करीब हैं। उन्हें 5000 वनडे रन पूरे करने के लिए 58 रनों की जरूरत है। अब देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह जलवा दिखा पाती हैं। वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति ने 300 रन का आंकड़ा छुआ था जिसमें दो शतक शामिल थे।
LIVE IND W vs AUS W: कुछ ही देर में टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले का टॉस बस कुछ ही देर में भारतीय तय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होने वाला है। मौसम खुला है और समय से ही आज मुकाबले की शुरुआत होने के आसार हैं।
IND W vs AUS W: विशाखापत्तनम में मौसम साफ
फिलहाल विशाखापत्तनम में रविवार को मौसम खुला है, मैदान पर धूप भी नजर आ रही है। इसी कारण उम्मीद है कि तय समय पर दोपहर 2.30 बजे ही मैच का टॉस होगा। दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं।
IND W vs AUS W: स्मृति और हरमनप्रीत से भारत को उम्मीद
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दो अहम कड़ी उपकप्तान स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर से फैंस को बड़ी उम्मीद होगी। दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला अभी तक पिछले तीन मैचों में खामोश रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैच में दोनों का चलना काफी अहम होने वाला है।
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड में बहुत आगे
ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे इतिहास में भारतीय महिला टीम से हेड टू हेड रिकॉर्ड में बहुत आगे है। दोनों टीमों के बीच कुल 59 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 11 सिर्फ टीम इंडिया ने जीते हैं और 48 में उसे हार मिली है।
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन; वापसी पर होगी हरमनप्रीत कौर की नजर
IND W vs AUS W: कब होगा मैच का टॉस?
इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होना है। वहीं लाइव एक्शन की शुरुआत 3 बजे से होगी। मगर बारिश के कारण अगर ग्राउंड गीला हुआ तो पिछले मुकाबले की तरह मैच तय समय से देरी से शुरू हो सकता है।
Womens World Cup Points Table: भारत-ऑस्ट्रेलिया के पास शीर्ष पर पहुंचने का मौका, ये है इंग्लैंड-श्रीलंका मैच के बाद महिला वर्ल्ड कप की अंक तालिका
IND W vs AUS W: क्या रेणुका सिंह ठाकुर को मिलेगा मौका?
भारतीय टीम को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक गेंदबाज की कमी महसूस हुई थी। इसके कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में रेणुका सिंह ठाकुर को मौका मिल सकता है। रेणुका को पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिला था। वह किफायती साबित हुई थीं मगर उन्हें विकेट नहीं मिला था। अब देखना होगा कि सबसे कठिन मैच में हरमनप्रीत उन्हें मौका देती हैं या नहीं।
IND W vs AUS W LIVE Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण, ऐसे देखें आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
IND W vs AUS W: भारत के लिए जीतना जरूरी
भारतीय टीम के लिए इस मैच में जितनी कठिन चुनौती होगी। उतना ही उसका इस मैच को जीतना जरूरी भी है। भारतीय टीम पहले दो मैच जीतने के बाद तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार गई थी। लिहाजा सेमीफाइनल के लिहाज से राउंड रॉबिन फॉर्मेट वाले इस टूर्नामेंट में भारत का यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
IND W vs AUS W: क्या बारिश बनेगी बाधा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच विशाखापत्तनम में ही खेला जाएगा। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम इसी मैदान पर खेलने उतरी थी। एक्यूवेदर के मुताबिक मैच से पहले बारिश हो सकती है। इस कारण एक बार फिर से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। दोपहर 1,2 बजे बारिश का पूर्वानुमान है। पिछला मैच यहां 3 के बजाय 4 बजे शुरू हो पाया था।
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले के लाइव स्कोर समेत सभी ताजा अपडेट्स जानने को मिलेंगे। इसके अलावा खेल दुनिया की हर बड़ी जानकारी के लिए भी आप हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहे सकते हैं।