भारत के खिलाफ 6 जुलाई से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान हो गया है। सिंकदर रजा की अगुआई वाली युवा टीम में अंतुम नकवी को शामिल किया है, लेकिन 25 वर्षीय बल्लेबाज को अभी तक चयन जिम्बाब्वे की नागरिकता का इंतजार है। सिकंदर रजा की अगुआई वाली 17 सदस्यीय टीम में टेंडाई चतारा, ब्रैंडन मावुता और वेस्ली मधेवेरे की वापसी हुई है, लेकिन रयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गम्बी और ऐन्सली एनडलोवू के लिए को नहीं चुना गया है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने कहा कि क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स के चयन पर विचार नहीं किया गया। नकवी ने जिम्बाब्वे में नागरिकता के लिए आवेदन किया है। वह बेल्जियम में पाकिस्तानी माता-पिता के घर पैदा हुए थे और जिम्बाब्वे के घरेलू सर्किट में राइनोस के लिए खेलते हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनका औसत 73.42 है। इस साल जनवरी में, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नाबाद 300 रन बनाए। वह किसी भी जिम्बाब्वे टीम के लिए तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

नए कोच की परीक्षा

टीम में डायन मायर्स, इनोसेंट कैया और मिल्टन शुम्बा की भी वापसी हुई है। क्लाइव मदंडे, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तदीवानाशे मारुमानी और फराज अकरम की टीम में जगह बरकरार है। अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ये सभी खिलाड़ी खेले थे। यह नवनियुक्त मुख्य कोच जस्टिन सैमंस के लिए पहला असाइनमेंट होगा, जिन्होंने डेव ह्यूटन का स्थान लिया है। ह्यूटन ने जिम्बाब्वे के टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

भारत के खिलाफ 5 मैचों के लिए चुनी गई जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, टेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

India’s Tour of Zimbabwe, 2024: ये है भारत के जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल

मैच नंबरतारीखदिनमैचमैदानसमय
पहला टी20 इंटरनेशनल06 जुलाई 2024शनिवारभारत बनाम जिम्बाब्वेहरारे स्पोर्ट्स क्लबदोपहर 1:00 बजे से (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से)
दूसरा टी20 इंटरनेशनल07 जुलाई 2024रविवारभारत बनाम जिम्बाब्वेहरारे स्पोर्ट्स क्लबदोपहर 1:00 बजे से (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से)
तीसरा टी20 इंटरनेशनल10 जुलाई 2024बुधवारभारत बनाम जिम्बाब्वेहरारे स्पोर्ट्स क्लबदोपहर 1:00 बजे से (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से)
चौथा टी20 इंटरनेशनल13 जुलाई 2024शनिवारभारत बनाम जिम्बाब्वेहरारे स्पोर्ट्स क्लबदोपहर 1:00 बजे से (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से)
पांचवां टी20 इंटरनेशनल14 जुलाई 2024रविवारभारत बनाम जिम्बाब्वेहरारे स्पोर्ट्स क्लबदोपहर 1:00 बजे से (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से)