विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल के नए दौर में जीत के साथ सुखद शुरुआत की। शुभमन गिल की कप्तानी में मेन इन ब्लू ने जिम्बाब्वे को 4-1 से हराया। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भले ही कोचिंग सेट अप बदल गया हो। टीम में युवा खिलाड़ी हों, लेकिन फील्डर ऑफ द सीरीज की प्रथा अब भी जारी है।
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया। इसमें सीरीज के लिए फील्डिंग कोच सुभादीप घोष मेडल के विजेता की घोषणा करते हैं। इससे पहले वह पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप का वीडियो मैसेज खिलाड़ियों को दिखाते हैं।
क्या बोले टी दिलीप
इसमें टी दिलीप कहते हैं, “भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों की फील्डिंग हमेशा से हमारे लिए सर्वोपरि रही है। यह खेल का एक ऐसा पहलू है, जहां हमने वर्षों से उच्च मानक स्थापित किए हैं। हमें इस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने का लक्ष्य रखना चाहिए। हम फील्डिंग मेडल की परंपरा से वाकिफ हैं। यह मेडल उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो अपनी फील्डिंग से खेल में प्रभाव डालता है।”
रिंकू सिंह ने क्या कहा
इसके बाद घोष ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की शानदार फील्डिंग के लिए सराहना की। इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह को फील्डर ऑफ द सीरीज बताया। रिंकू को मेडल इस दौरे के लिए कोच वीवीएस लक्ष्मण से मिला। रिंकू सिंह ने इस दौरान कहा, “मुझे सभी के साथ खेलने में बहुत मजा आया। यह मेरी चौथी या पांचवीं सीरीज थी। इसलिए मैंने इसका भरपूर आनंद लिया। सच कहूं तो, मुझे बल्लेबाजी और फील्डिंग बहुत पसंद है। मैं इसका भरपूर आनंद लेता हूं। यह बहुत मजोदार है। दौड़ना बहुत मजोदार है। तो मैं और क्या कह सकता हूं, सब भगवान की योजना है।”