भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शतक जमाया। आईपीएल में विस्टफोटक पारी से चर्चा में आने वाले अभिषेक पहले टी20 मैच खाता भी नहीं खोल पाए। करियर के पहले शतक के बाद अभिषेक ने अपने मेंटॉर युवराज सिंह को कॉल किया। अपने चेले के शतक से युवराज सिंह को बहुत खुशी महसूस हो रही थी।
अभिषेक ने युवराज सिंह को किया वीडियो कॉल
अभिषेक ने पहले अपने परिवार को वीडियो कॉल किया। उनका परिवार काफी खुश था और वह अभिषेक को बधाई दे रहे थे। इसके बाद उन्होंने युवराज सिंह को कॉल किया। युवराज ने कहा, ‘आपको इस शतक की मुबारकबाद, मुझे आप पर बहुत गर्व है। आप इस शतक के हकदार थे।’ अभिषेक ने युवराज को धन्यवाद कहा।
अभिषेक शर्मा युवराज सिंह के ही शिष्य है। वह अंडर19 के दिनों से शुभमन गिल के साथ युवराज सिंह की देखरेख में ट्रेन कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए जब-जब अभिषेक ने बड़ी पारी खेली युवराज सिंह ट्वीट करके उन्हें बधाई देते थे और साथ ही गलती पर डांटते भी थे।
अभिषेक शर्मा के लिए लकी है गिल का बल्ला
अभिषेक शर्मा ने इस वीडियो में भी बताया कि उनके लिए शुभमन गिल का बल्ला लकी है। वह जब भी किसी अहम मैच में जाते हैं या फिर उन्हें लगता है कि अब उनके पास कोई और तरीका नहीं है तो वह शुभमन गिल के बल्ले से खेलते हैं। हालांकि गिल आसानी से अपना बल्ला उन्हें नहीं देते हैं। उन्हें इसके लिए गिल को काफी मानना पड़ता है।