IND vs WI 1st Test Day 2 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया की बढ़त 286 रन हो चुकी है। अभी जडेजा 104 रन जबकि सुंदर 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

IND vs WI 1st Test Day 3 Live Score Updates

Match Ended

West Indies in India, 2 Test Series, 2025

India 
448/5 dec (128.0)

vs

West Indies  
162(44.1)& 146(45.1)

Match Ended ( Day 3 – 1st Test )
India beat West Indies by an innings and 140 runs

दूसरे दिन भारत की तरफ से लगे तीन शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में दूसरे दिन भारत की तरफ से तीन शतक लगे। भारत के लिए पहला शतक केएल राहुल ने जड़ा जबकि दूसरा शतक टीम के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के बल्ले से निकला जबकि तीसरा शतक वर्ल्ड के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ठोका। इन तीनों खिलाड़ियों की शतकीय पारी के दम पर भारत बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गया।

केएल राहुल,ध्रुव जुरेल, जडेजा के शतक, भारत की पहली पारी

पहली पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 36 रन की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 100 रन बनाए। साई सुदर्शन 7 रन जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 50 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 190 गेंदों पर शतक पूरा किया और वो 125 के स्कोर पर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने भी शतक 168 गेंदों पर पूरा किया।

सिराज ने झटके 4 विकेट, वेस्टइंडीज 162 पर आउट

भारत के लिए पहली पारी में सिराज ने 4 जबकि बुमराह ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 जबकि वाशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली। वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन जस्टिन ग्रीव्स ने बनाए और उन्होंने 32 रन की पारी खेली जबकि शाई होप ने 26 रन तो कप्तान रोस्टन चेज ने 24 रन बनाए।

Live Updates
10:25 (IST) 3 Oct 2025

LIVE IND vs WI: भारत को मिली बढ़त

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के पहली पारी में बनाए गए 162 रनों पर बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल 39 और केएल राहुल 72 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन हो गया है।

10:14 (IST) 3 Oct 2025

LIVE IND vs WI: भारत का स्कोर 150 पार

दूसरे दिन के शुरुआती आधे घंटे में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और शुभमन गिल थोड़े अनसेटल्ड दिख रहे थे। मगर अब दोनों ही पूरी तरह सेट नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम का स्कोर भी कप्तान गिल ने चौका लगाकर 150 के पार पहुंचाया। वहीं भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के 162 रनों के बेहद करीब पहुंच गई है।

10:10 (IST) 3 Oct 2025

IND vs WI: केएल राहुल का टेस्ट में एक और कमाल, इंग्लैंड के बल्लेबाज को छोड़ा पीछे अब निशाने पर शुभमन गिल

KL Rahul Test Runs in 2025, IND vs WI: केएल राहुल ने साल 2025 में अपने टेस्ट रनों का आंकड़ा 600 के पार पहुंचा दिया है। साथ ही अब उनके निशाने पर शुभमन गिल की टॉप पोजीशन है। …अधिक जानकारी
10:00 (IST) 3 Oct 2025

LIVE IND vs WI: फिर बचे केएल राहुल

दूसरे दिन केएल राहुल दूसरी बार बाल-बाल बचे हैं। भारतीय टीम के 43वें ओवर में ग्रीव्स ने उन्हें पूरी तरह बीट कर दिया था। उन्होंने कवर ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर गली की तरफ चली गई। मगर गेंद फील्डर से थोड़ा सा आगे टप्पा खाई और राहुल बाल-बाल बच गए। भारत का लाइव स्कोर है 140/2

09:41 (IST) 3 Oct 2025

LIVE: दूसरे दिन भारत की तेज शुरुआत

भारतीय टीम को दूसरे दिन तेज शुरुआत मिली है। जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती नजर आ रही है। वहीं गेंद काफी हरकत भी कर रही है। मगर भारत ने पहले दो ओवर में ही तीन चौके बटोर लिए हैं। भारत ने पहले दो ओवर में 15 रन बनाए और लाइव स्कोर है 136/2

09:36 (IST) 3 Oct 2025

LIVE IND vs WI: बाल-बाल बचे केएल राहुल

केएल राहुल ने जहां दिन के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छा शॉट खेलते हुए चौका बटोरा था। वहीं आखिरी गेंद पर वह बाल-बाल बच गए। जेडन सील्स ने लगभग उन्हें बीट कर दिया था। मगर स्लिप का फील्डर पहली की जगह दूसरी स्लिप पर था। ऐसे में गेंद विकेटकीपर और दूसरी स्लिप के बीच से बाउंड्री तक चली गई। अगर पहली स्लिप पर खिलाड़ी होता तो भारत को तीसरा झटका लग सकता था।

09:33 (IST) 3 Oct 2025

LIVE IND vs WI: केएल राहुल ने चौके से खोला खाता

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने दूसरे दिन अपनी पारी को शानदार अंदाज में शुरू किया है। उन्होंने दूसरे दिन चौके के साथ खाता खोला। सील्स के ओवर की दूसरी गेंद को ही उन्होंने चौथी स्लिप की तरफ से खेलते हुए बाउंड्री तक पहुंचाया। वह 57 रन बनाकर खेल रहे हैं।

09:32 (IST) 3 Oct 2025

LIVE IND vs WI: दूसरे दिन का खेल शुरू

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल और पहले दिन अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।

09:09 (IST) 3 Oct 2025

IND vs WI: कैसा रहेगा अहमदाबाद में मौसम?

अहमदाबाद में जारी भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण तकरीबन 22 मिनट के लिए खेल रुका रहा था। अब दूसरे दिन के मौसम की बात करें तो बादल छाए रहेंगे। मगर पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन बारिश के आसार कम दिखाई दे रहे हैं। यानी पूरे 90 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है।

09:07 (IST) 3 Oct 2025

कब सुधरेगा पाकिस्तान? सना मीर ने अपनी गलती पर अब दी सफाई, महिला वर्ल्ड कप के दौरान किया था कश्मीर का जिक्र

Pakistan Former Captain Sana Mir Controversial Kashmir Remark: पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान कश्मीर का जिक्र करते हुए एक विवादित बयान दिया है। अब इस पर उन्होंने सफाई दे दी है। …पूरी जानकारी
08:49 (IST) 3 Oct 2025

शुभमन गिल हारे लगातार छठा टॉस

भारतीय कप्तान शुभमन गिल अभी तक बतौर कप्तान एक भी टेस्ट मैच में टॉस नहीं जीत पाए हैं। इंग्लैंड में भी पांचों मैच में वह टॉस हारे थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में भी उन्होंने टॉस गंवा दिया। यानी यह उनकी टॉस में लगातार छठी हार थी।

07:59 (IST) 3 Oct 2025

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारतीय समयानुसार अहमदाबाद टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी। पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम 44.1 ओवर ही खेल पाई थी। वहीं भारत ने 38 ओवर बल्लेबाजी की थी। पहले दिन पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हो सका था, बीच में बारिश ने भी खलल डाली थी इस कारण 82.1 ओवर का ही खेल हो पाया था। देखना होगा कि दूसरे दिन मौसम कैसा रहता है। क्योंकि अहमदाबाद में बारिश का फोरकास्ट बताया जा चुका है।

07:06 (IST) 3 Oct 2025

शुभमन गिल भी बना सकते हैं रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान शुभमन गिल की भारत में बतौर कप्तान यह पहली टेस्ट सीरीज है। ऐसे में इंग्लैंड के दौरे पर 754 रन बनाने के बाद अब उनकी नजरें होंगी कि भारत में अपने बल्ले का जलवा दिखाएं। बतौर कप्तान उनके पास भारत में पहला टेस्ट शतक लगाने का शानदार मौका है। वह पहले दिन के अंत तक केएल राहुल के साथ 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे।

06:55 (IST) 3 Oct 2025

IND vs WI: राहल ने 9 साल से नहीं लगाया भारत में शतक

भारतीय ओपनर केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया था। अब उनकी नजर होगी भारत में 9 साल बाद अपने पहले टेस्ट शतक पर। उनका एकमात्र शतक भारतीय सरजमीं पर 2016 में आया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 199 रन बनाए थे। अब दूसरे दिन उनकी नजरें होंगी भारत में अपने दूसरे टेस्ट शतक पर।

06:46 (IST) 3 Oct 2025

IND vs WI 1st Test, Day 1 Highlight: वेस्टइंडीज 162 पर सिमटी, भारत ने 2 विकेट पर 121 रन बनाए

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन पकड़ बना ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कैरेबियाई टीम 44.1 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई। भारत ने दिन खेल समाप्त होने तक 38 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बना लिए। वेस्टइंडीज 41 रन से आगे है। …और पढ़ें
06:43 (IST) 3 Oct 2025

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन

तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियर, जोहान लेन, जायडन सील्स।

06:42 (IST) 3 Oct 2025

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

06:42 (IST) 3 Oct 2025

नमस्कार आपका स्वागत है जनसत्ता के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन का लाइव स्कोर समेत सभी ताजा अपडेट्स जानने को मिलेंगे। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी व खेल जगत की अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए भी आप हमारे साथ जुड़े रहे सकते हैं। समय-समय पर खेल की दुनिया की हर जानकारी भी इस ब्लॉग के जरिए हम आप तक पहुंचाते रहेंगे।