IND vs WI 1st Test Day 2 Live Cricket Score, India vs West Indies 1st Test Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम 162 रनों पर सिमट गई थी और भारतीय टीम ने दिन के अंत तक 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए थे। केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे दिन भारत की पारी का आगाज किया।
IND vs WI 1st Test LIVE Streaming: Watch Here
भारत के लिए पहले दिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। मोहम्मद सिराज ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद बल्लेबाजी में केएल राहुल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा था।
West Indies in India, 2 Test Series, 2025
India
159/2 (48.4)
West Indies
162 (44.1)
Play In Progress ( Day 2 – 1st Test )
India trail by 3 runs
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसे भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया। भारत के लिए तीन विकेट स्पिन गेंदबाजों ने भी झटके थे। जिसमें दो कुलदीप यादव और एक विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया था।
LIVE IND vs WI: भारत का स्कोर 150 पार
दूसरे दिन के शुरुआती आधे घंटे में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और शुभमन गिल थोड़े अनसेटल्ड दिख रहे थे। मगर अब दोनों ही पूरी तरह सेट नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम का स्कोर भी कप्तान गिल ने चौका लगाकर 150 के पार पहुंचाया। वहीं भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के 162 रनों के बेहद करीब पहुंच गई है।
IND vs WI: केएल राहुल का टेस्ट में एक और कमाल, इंग्लैंड के बल्लेबाज को छोड़ा पीछे अब निशाने पर शुभमन गिल
LIVE IND vs WI: फिर बचे केएल राहुल
दूसरे दिन केएल राहुल दूसरी बार बाल-बाल बचे हैं। भारतीय टीम के 43वें ओवर में ग्रीव्स ने उन्हें पूरी तरह बीट कर दिया था। उन्होंने कवर ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर गली की तरफ चली गई। मगर गेंद फील्डर से थोड़ा सा आगे टप्पा खाई और राहुल बाल-बाल बच गए। भारत का लाइव स्कोर है 140/2
LIVE: दूसरे दिन भारत की तेज शुरुआत
भारतीय टीम को दूसरे दिन तेज शुरुआत मिली है। जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती नजर आ रही है। वहीं गेंद काफी हरकत भी कर रही है। मगर भारत ने पहले दो ओवर में ही तीन चौके बटोर लिए हैं। भारत ने पहले दो ओवर में 15 रन बनाए और लाइव स्कोर है 136/2
LIVE IND vs WI: बाल-बाल बचे केएल राहुल
केएल राहुल ने जहां दिन के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छा शॉट खेलते हुए चौका बटोरा था। वहीं आखिरी गेंद पर वह बाल-बाल बच गए। जेडन सील्स ने लगभग उन्हें बीट कर दिया था। मगर स्लिप का फील्डर पहली की जगह दूसरी स्लिप पर था। ऐसे में गेंद विकेटकीपर और दूसरी स्लिप के बीच से बाउंड्री तक चली गई। अगर पहली स्लिप पर खिलाड़ी होता तो भारत को तीसरा झटका लग सकता था।
LIVE IND vs WI: केएल राहुल ने चौके से खोला खाता
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने दूसरे दिन अपनी पारी को शानदार अंदाज में शुरू किया है। उन्होंने दूसरे दिन चौके के साथ खाता खोला। सील्स के ओवर की दूसरी गेंद को ही उन्होंने चौथी स्लिप की तरफ से खेलते हुए बाउंड्री तक पहुंचाया। वह 57 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LIVE IND vs WI: दूसरे दिन का खेल शुरू
अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल और पहले दिन अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs WI: कैसा रहेगा अहमदाबाद में मौसम?
अहमदाबाद में जारी भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण तकरीबन 22 मिनट के लिए खेल रुका रहा था। अब दूसरे दिन के मौसम की बात करें तो बादल छाए रहेंगे। मगर पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन बारिश के आसार कम दिखाई दे रहे हैं। यानी पूरे 90 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है।
कब सुधरेगा पाकिस्तान? सना मीर ने अपनी गलती पर अब दी सफाई, महिला वर्ल्ड कप के दौरान किया था कश्मीर का जिक्र
शुभमन गिल हारे लगातार छठा टॉस
भारतीय कप्तान शुभमन गिल अभी तक बतौर कप्तान एक भी टेस्ट मैच में टॉस नहीं जीत पाए हैं। इंग्लैंड में भी पांचों मैच में वह टॉस हारे थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में भी उन्होंने टॉस गंवा दिया। यानी यह उनकी टॉस में लगातार छठी हार थी।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार अहमदाबाद टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी। पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम 44.1 ओवर ही खेल पाई थी। वहीं भारत ने 38 ओवर बल्लेबाजी की थी। पहले दिन पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हो सका था, बीच में बारिश ने भी खलल डाली थी इस कारण 82.1 ओवर का ही खेल हो पाया था। देखना होगा कि दूसरे दिन मौसम कैसा रहता है। क्योंकि अहमदाबाद में बारिश का फोरकास्ट बताया जा चुका है।
शुभमन गिल भी बना सकते हैं रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान शुभमन गिल की भारत में बतौर कप्तान यह पहली टेस्ट सीरीज है। ऐसे में इंग्लैंड के दौरे पर 754 रन बनाने के बाद अब उनकी नजरें होंगी कि भारत में अपने बल्ले का जलवा दिखाएं। बतौर कप्तान उनके पास भारत में पहला टेस्ट शतक लगाने का शानदार मौका है। वह पहले दिन के अंत तक केएल राहुल के साथ 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे।
IND vs WI: राहल ने 9 साल से नहीं लगाया भारत में शतक
भारतीय ओपनर केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया था। अब उनकी नजर होगी भारत में 9 साल बाद अपने पहले टेस्ट शतक पर। उनका एकमात्र शतक भारतीय सरजमीं पर 2016 में आया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 199 रन बनाए थे। अब दूसरे दिन उनकी नजरें होंगी भारत में अपने दूसरे टेस्ट शतक पर।
IND vs WI 1st Test, Day 1 Highlight: वेस्टइंडीज 162 पर सिमटी, भारत ने 2 विकेट पर 121 रन बनाए
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन
तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियर, जोहान लेन, जायडन सील्स।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
नमस्कार आपका स्वागत है जनसत्ता के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन का लाइव स्कोर समेत सभी ताजा अपडेट्स जानने को मिलेंगे। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी व खेल जगत की अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए भी आप हमारे साथ जुड़े रहे सकते हैं। समय-समय पर खेल की दुनिया की हर जानकारी भी इस ब्लॉग के जरिए हम आप तक पहुंचाते रहेंगे।