India vs West Indies (Ind vs WI) 1st Test –भारत के खिलाफ दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए। ईशांत ने अपने करियर में 9वी बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। ईशांत ने वेस्टइंडीज में तीसरी बार पारी में पांच विकेट लिए।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय मेजबान टीम ने आठ विकेट खोकर 189 रन बना लिए थे। कप्तान जेसन होल्डर और मिगेल कमिंस क्रीज पर थेl इससे पहले रविंद्र जडेजा के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 297 रन पर ऑलआउट हुई।
Ind vs WI 1st Test Day 2 मैच का लाइव प्रसारण आप Sony Pictures Sports Network पर देख सकते हैं। Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिर चुका है। भारत को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने जॉन कैम्पबेल को बोल्ड किया। कैम्पबेल 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कैम्पबेल के आउट होने के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 36 रन था।
जडेजा ने अपने 58 रनों की पारी में 112 गेंदे खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया। जडेजा ने अपनी पारी के दौरान ईशांत शर्मा (19) के साथ आठवें विकेट के लिये 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जडेजा के आउट होने के बाद लंच घोषित कर दिया गया।
297 रनों पर भारतीय टीम ऑल आउट हो गई। भारत ने रविंद्र जडेजा के रूप में अपना आखिरी विकेट गंवाया। जडेजा ने 112 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली।
भारत ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए। ईशांत शर्मा के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद शमी भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा के बीच 98 गेंदों में अहम 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई। दोनों ही खिलाड़ी संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा के बीच 8वें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है। जडेजा 23 तो वहीं ईशांत 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रविंद्र जडेजा अब तक 46 गेंदों का सामना कर चुके हैं, लेकिन इस दौरान वह सिर्फ 5 रन बनाने में सफल रहे हैं। जडेजा 10.87 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत ने इसके साथ ही अपना सातवां विकेट भी खो दिया।
कोहली ने बीसीसीआई डाट टीवी के लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह अभ्यास के समय भी मैच जैसी स्थिति का सामना करना चाहते हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें नेट पर अभ्यास करना ‘असुविधाजनक’ लगता है> वह मैच की तरह परिस्थिति का सामना करने के लिए क्षेत्ररक्षकों के साथ मैदान के बीच पिच पर अभ्यास करना चाहते हैं।
रहाणे भले ही शतक नहीं बना पाए लेकिन टीम के लिए उपयोगी पारी खेलने की उन्हें खुशी है। दो साल पहले रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी लगाई थी लेकिन गुरुवार को उससे चूकने को लेकर उन्हें मलाल नहीं है।
अजिंक्य रहाणे जब बल्लेबाजी करने आए उस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 25 रन था। वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी टीम संकट में थी। ऐसे समय पर उन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला।