Ind vs South Africa, Rohit sharma, Dhoni: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी20 मुक़ाबले में भारतीय उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद अपने नाम एक ऐसा रेकॉर्ड कर लिया जो सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाम है। इस मैच में मैदान में उतरते ही रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में धोनी की बराबरी कर ली।
रोहित का यह 98वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था। दिसंबर 2006 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले धोनी ने अब तक भारत के लिए 98 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इन दोनों दिग्गजों के अलावा भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भारतीय खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना ने 78 मैच, कप्तान विराट कोहली ने 72 मैच, पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह 58 मैच और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 55 मैच खेले हैं।
रोहित शर्मा ने अबतक खेले गए 98 मैचों में 2434 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 रन विराट कोहली ने बनाए हैं। इस मामले में रोहित उन से मात्र 7 रन पीछे हैं। बता दें इस आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट के बड़े अंतर से हारा दिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा लिया। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद् हो गया था जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से जीता था।
