India vs Sri Lanka 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 214 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में श्रीलंका 19.2 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई और उसे 43 रन से हार मिली।
India vs Sri Lanka 2nd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20आई सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। भारतीय टी20 टीम के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद ये कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव की पहली जीत रही।
यहां पढ़ें पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन के सभी लाइव अपडेट्स
वहीं बतौर हेड कोच भारत के लिए अपनी पारी की शुरुआत करने वाले गौतम गंभीर की भी ये पहली जीत रही। सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।
सूर्यकुमार ने खेली 58 रन की पारी
भारत के लिए पारी की शुरुआत गिल और यशस्वी ने की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई। गिल इस मैच में 34 रन जबकि यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपना अर्धशतक 22 गेंदों पर पूरा किया और श्रीलंका के खिलाफ टी20आई में ये उनका तीसरा अर्धशतक रहा। सूर्यकुमार ने 58 रन बनाए और आउट हुए।
India vs Sri Lanka 2nd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here
हार्दिक पंड्या ने 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग रन नहीं बना पाए और 7 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। पंत अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की तरफ से मथीसा पथिराना ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
पथुम निसांका ने लगाया अर्धशतक
श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 45 रन की शानदार पारी खेली और अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए। निसांका ने इस मैच में 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। निसांका ने 79 रन की पारी खेली और उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया। कुसल परेरा 20 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान चरित असलंका बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
रियान पराग ने मेंडिस को 12 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत के लिए इस मैच में रियान पराग ने 3 विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 तो वहीं मो. सिराज और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली।
इस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे और संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया। टीम ने रियान पराग पर भरोसा दिखाया और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।
India in Sri Lanka, 3 T20I Series, 2024
Sri Lanka
170 (19.2)
India
213/7 (20.0)
Match Ended ( Day – 1st T20I )
India beat Sri Lanka by 43 runs
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20आई सीरीज के पहले मैच में 3-0 से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत की तरफ से इस मैच में रियान पराग ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार 58 रन जबकि ऋषभ पंत ने 49 रन की पारी खेली।
रियान पराग ने भारत को 9वीं सफलता दिलाई और इस मैच में अपना दूसरा विकेट तीक्षणा को आउट करके लिया। रियान पराग ने तीक्षणा को 2 रन पर आउट किया जबकि उन्होंने तीसरा विकेट इस मैच में मधुशंका को आउट करके लिया और ये श्रीलंका का 10वां विकेट था।
श्रीलंका की टीम को 8वां झटका भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने दिया। सिराज ने पथिराना को 6 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवा दिया। श्रीलंका ने 19 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। अब श्रीलंका को जीत के लिए 6 गेंदों पर 44 रन बनाने हैं जो असंभव है। भारत मैच जीत चुका है।
श्रीलंका की टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। जीत के लिए इस टीम को 12 गेंदों पर 50 रन की जरूरत है। इस टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।
भारत को इस मैच में 7वीं सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई और उन्होंने हसरंगा को 2 रन पर रियान पराग के हाथों कैच आउट करवा दिया। भारत की पकड़ मैच में बेहद मजबूत हो चुकी है और अब मेजबान टीम के लिए जीत मुश्किल लग रहा है।
रियान पराग ने भारत को छठी सफलता दिलाई और उन्होंने मेंडिस को 12 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। श्रीलंका की टीम ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए इस टीम को 18 गेंदों पर 51 रन की जरूरत है।
श्रीलंका का चौथा विकेट कप्तान चरित असलंका के रूप में गिरा जिन्होंने 2 गेंदें खेली और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 56 रन बनाने हैं। भारत ने मैच में पकड़ बना ली है और श्रीलंका ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं।
भारत को तीसरी सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई और उन्होंने कुसल परेरा को 20 रन के स्कोर पर रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट करवा दिया। श्रीलंका की टीम ने 15 ओवर के बाद 3 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी मेंडिस के साथ चरित असलंका मौजूद हैं।
पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की और इस मैच में उन्होंने भारत की नाक में दम कर दिया, लेकिन उन्हें अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 48 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 79 रन की पारी खेली।
पथुम निसांका भारत के लिए बड़ी परेशानी बने हुए हैं और उनका विकेट भारत की जीत के लिए जरूरी है। वो इस वक्त कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और 79 रन बनाकर नाबाद हैं। श्रीलंका को जीत के लिए 36 गेंदों पर 74 रन बनाने हैं। इस टीम ने 14 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बना लिए हैं।
पथुम निसांका ने भारत के खिलाफ इस मैच में 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस टीम को अब जीत के लिए 53 गेंदों पर 103 रन बनाने हैं। क्रीज पर दूसरे बल्लेबाज कुसल परेरा हैं और भारत को विकेट की तलाश है।
श्रीलंका की टीम ने 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 99 रन बना लिए है और अब जीत के लिए मेजबान को 60 गेंदों पर 115 रन बनाने हैं। पथुम निसांका 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 19 रन दिए हैं।
श्रीलंका की टीम का पहला विकेट ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के रूप में गिरा जिन्हें अर्शदीप सिंह ने कैच आउट करवाया। मेंडिस ने शानदार पारी खेली और 27 गेंदों पर 45 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और 7 चौके जड़े।
पहले 8 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, लेकिन श्रीलंका का कोई विकेट नहीं गिरा है। सूर्यकुमार ने अब तक 5 गेंदबाजों को आजमाया है, लेकिन कोई विकेट नहीं निकाल पाया है। मेजबान टीम ने 8 ओवर में 77 रन बना लिए हैं। अब श्रीलंका की टीम को जीत के लिए 72 गेंदों पर 137 रन बनाने हैं।
श्रीलंका के दोनों ओपनर निसांका और मेंडिस ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है और पहले 6 ओवर में इस टीम ने 55 रन बना लिए हैं। निसांका अभी 31 रन जबकि मेंडिस 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। अक्षर पटेल ने 2 ओवर में 18 रन दिए हैं।
श्रीलंका के दोनों ओपनर्स ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है और पहले 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं। पथुम निसानका ने 16 गेंदों पर 30 रन बना लिए हैं और मेंडिस उनका साथ निभा रहे हैं। सिराज 2 ओवर में 17 रन दे चुके हैं। भारत को विकेट की तलाश है।
श्रीलंका की पारी की शुरुआत हो चुकी है और इस टीम ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं। पहला ओवर भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने फेंका। श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने की है।
भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 214 रन का टारगेट मिला है। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी 58 रन की पारी खेली जबकि श्रीलंका की तरफ से मथीसा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। ऋषभ पंत ने भी 49 रन की पारी खेली।
इस मैच में रिंकू सिंह को बल्लेबाजी के लिए 7वें नंबर पर भेजा गया और उन्होंने 2 गेंदों पर एक रन की पारी खेली और आसिता फर्नान्डों की गेंद पर आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर अर्शदीप सिंह आए हैं।
ऋषभ पंत ने काफी अच्छी पारी खेली और इस मैच में वो 33 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 6 चौके लगाए और उन्हें पथिराना ने क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं।
रियान पराग को इस मैच में रिंकू सिंह से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन वो नहीं चल पाए। उन्होंने 6 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली और पथिराना की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। ऋषभ पंत अभी क्रीज पर मौजूद हैं और 41 रन बनाकर नाबाद हैं। रिंकू सिंह क्रीज पर आ चुके हैं।
भारत का चौथा विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा जिन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और 9 रन की पारी खेली। हार्दिक ने इस दौरान एक चौका लगाया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए रियान पराग आए हैं। रियान को रिंकू सिंह से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। भारत ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं।
भारत की टीम ने 16 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी पंत 32 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली और वो 26 गेंदों पर 58 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। पंत के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी की।
सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक चौके के साथ पूरा किया। भारत ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं और चौथे विकेट के लिए पंत और सूर्या के बीच 38 गेंदों पर 70 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट गंवा दिए हैं और इस टीम का स्कोर अब 111 रन हो गया है। तीसरे विकेट के लिए पंत और कप्तान सूर्यकुमार के बीच 23 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी हो चुकी है।
गिल और यशस्वी के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। सूर्या अभी 19 रन बनाकर जबकि पंत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गिल के आउट होने के तुरंत बाद यशस्वी जायसवाल भी आउट हो गए जो काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस मैच में 21 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली। अब क्रीज पर इनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत मौजूद हैं।
भारत ने पहले 6 ओवर में एक विकेट पर 74 रन बना लिए हैं और छठे ओवर की आखिरी गेंद पर गिल आउट हो गए। गिल ने इस मैच में 16 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एक छक्क और 6 चौके लगाए।
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए हैं। गिल और यशस्वी दोनों ही फायर कर रहे हैं। गिल जहां 20 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि यशस्वी 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का रन रेट अभी 11 से ज्यादा का है।
