टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया था। हार्दिक पंड्या उनके उत्तराधिकारी बनने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए जाने पर भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि पंड्या के साथ नाइंसाफी हुई। चयनकर्ताओं का यू-टर्न दिक्कत देने वाला है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बांगर ने कहा, “जहां तक ​​हार्दिक के टी20 टीम का कप्तान न बनने की बात है तो मैं थोड़ा हैरान हूं क्योंकि पिछले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी ऐसा लग रहा था कि अगर रोहित कप्तान नहीं बनते और हार्दिक उस समय चोटिल नहीं होते तो हार्दिक ही कप्तान होते। भारतीय टीम ने उस दिशा में जाना शुरू कर दिया था।”

अचानक यू-टर्न लेना थोड़ा दिक्कत वाला

बांगर ने कहा, “चयनकर्ताओं ने भी वह रास्ता खोज लिया था। मुझे अचानक यह यू-टर्न लेना थोड़ा दिक्कत देने वाला लगा। हमने पढ़ा है कि चयन समिति के अध्यक्ष और कोच ने हार्दिक पंड्या से बात की है। एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा यह समझते हैं कि चयनकर्ता क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, नया कोच क्या करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि हार्दिक इस बात से बहुत दुखी होंगे कि उन्हें टी20 कप्तानी के लिए नहीं चुना जा रहा है।”

हार्दिक के साथ थोड़ा अन्याय हुआ

सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए जाने को लेकर बांगर ने कहा, ” ऐसा नहीं है कि सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले घरेलू क्रिकेट कम खेला है। इसलिए उनके पास बहुत अनुभव है, मुझे लगता है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई का नेतृत्व किया है और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं। इसलिए सूर्यकुमार को कप्तान बनाए जाने में कुछ भी गलत नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा काम करेंगे, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हार्दिक के साथ थोड़ा अन्याय हुआ है।”