भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर अंतरिम बॉलिंग कोच के साथ जाएगी। गौतम गंभीर की अगुआई वाली सपोर्ट स्टाफ की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि इसमें अभिषेक नायर और नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर रयान टेन डोएशेट शामिल हैं। साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच होंगे। अब खबरें हैं कि मोर्कल टीम से अभी नहीं जुड़ पाएंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तत्काल व्यवस्था करते हुए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से जुड़े साईराज बहुतुले को श्रीलंका में 3 टी20 और 3 वनडे के लिए अंतरिम गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज व्यक्तिगत मुद्दों के कारण फिलहाल श्रीलंका में टीम से जुड़ने के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

मोर्केल अपने अस्वस्थ पिता की देखभाल के लिए प्रिटोरिया गए

सिडनी में रहने वाले मोर्केल अपने अस्वस्थ पिता की देखभाल के लिए प्रिटोरिया गए हैं। ऐसी संभावना है कि वह सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। इसमें दो टेस्ट और तीन टी20 मैच शामिल हैं। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने क्रिकबज को बताया, ” मोर्केल का सौदा अभी अंतिम नहीं है; बातचीत अभी भी जारी है। हो सकता है कि वह बाद में शामिल हो जाएं।”

भारतीय टीम कब होगी रवाना

भारतीय टीम सोमवार (22 जुलाई) को श्रीलंका रवाना होगी। इससे पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गौतम गंभीर के अलावा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर होंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। खासकर टी20 में हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने की वजह से।