श्रीलंका दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है। इसे लेकर खबरें पहले ही आ चुकी हैं। दौरे पर हार्दिक पंड्या टी20 में कप्तान हो सकते हैं। ऐसे में उनके पास भारत के लिए इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा। भारत टीम का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा। 3-3 मैच की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी।

भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 80 मैच में 96 विकेट लिए हैं। अगर वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में चुने जाते हैं और खेलते हैं तो वह इतिहास रच सकते हैं। वह टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन सकते हैं।

क्या युजवेंद्र चहल को मिलेगा मौका

अगर युजवेंद्र चहल को श्रीलंका के खिलाफ मौका नहीं मिलता है तो हार्दिक पंड्या और उनके बीच की दूरी काफी कम हो सकती है। 3 मैचों की सीरीज में 6 से 7 विकेट लेकर पंड्या देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं। वह 7 विकेट लेने पर जसप्रीत बुमराह से 2 विकेट आगे होंगे। चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना गया था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेले थे।

अर्शदीप सिंह भी ज्यादा पीछे नहीं

फिलहाल भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने 90 विकेट लिए हैं, लेकिन वह भारतीय टीम की योजनाओं में नहीं हैं। ऐसे में उनका पीछे छूटना तय है। हार्दिक के बाद अर्शदीप सिंह का नंबर है। वह 79 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं। उन्हें भी 100 विकेट तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट लेने वाले भारतीय (15 जुलाई 2024 तक अपडेट)

खिलाड़ीकब से कब तकमैचपारीगेंदओवरमेडनरनविकेटबेस्टऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेट4 विकेट
5 विकेट
युजवेंद्र चहल2016-20238079176429422409966/2525.098.1918.3721
भुवनेश्वर कुमार2012-202287861791298.3102079905/423.16.9619.932
जसप्रीत बुमराह2016-202470691509251.3121579893/717.746.2716.9500
हार्दिक पंड्या2016-2024100891583263.532141844/1625.488.1118.8430
अर्शदीप सिंह2022-202452521079179.521509794/919.18.3913.6520
भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज