श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने विकटों के पीछे एक बार फिर कमाल किया है। उन्होंने मैच के दौरान दो ऐसे अविश्वसनीय स्टंप किए जिससे टीम इंडिया विपक्षी टीम पर मजबूती से हावी हो गई। धोनी की बिजली जैसी रफ्तार वाली स्टंपिंग का वीडियो बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है। वीडियो के पहले हिस्से में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव श्रीलंकाई बल्लेबाज असिला गुणरत्ने को गेंदबाजी करा रहे हैं। इस दौरान वह शॉट मारने की कोशिश में क्रीज से बाहर आ गए और धोनी का शिकार बने। जबकि वीडियो के दूसरे हिस्से में धोनी ने वाइड गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को चलता किया। इस दौरान गेंदबाजी युजवेंद्र चहल करा रहे थे।

बता दें कि श्रीलंकाई टीम शुक्रवार (23 दिसंबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में रनों की बरसात में भारत से पीछे रह गई और शुरुआती संघर्ष के बाद 88 रनों से मैच गंवा बैठी। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा की 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से खेली गई 118 रन और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल की 49 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्कों की मदद से खेली 89 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे।

श्रीलंकाई टीम इस लक्ष्य को संघर्ष करने के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 17.2 ओवरों में नौ विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से एंजेलो मैथ्यूज चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके और नौवां विकेट गिरने के साथ ही श्रीलंकाई पारी समाप्त हो गई। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने हालांकि भारत की तरह ही तेज शुरुआत की और चौकों-छक्कों की बरसात की। उसने 10 ओवरों में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया था। उसने यहां तक निरोशन डिकवेला (25) के रूप में एक मात्र विकेट खोया था। डिकवेला को जयदेव उनादकट ने 39 के कुल स्कोर पर आउट किया था। लेकिन इसके उपुल थरंगा (47) और कुशल परेरा (77) की जोड़ी ने चौके, छक्के जड़ने जारी रखे और श्रीलंकाई प्रशंसकों की उम्मीद को जिंदा रखा।