श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पास तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से आगे निकलने और भुवनेश्वर कुमार की बराबरी करने का मौका होगा। पल्लीकेले में मंगलवार (30 जुलाई) को सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में पंड्या को गेंद से कमाल दिखाना होगा। उन्होंने पहले मैच में कोई विकेट नहीं लिया था। दूसरे टी20 में उन्होंने 2 विकेट लिए।

अब अगर हार्दिक पंड्या तीसरे टी20 में 4 विकेट लेते हैं तो वह जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ देंगे और भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर लेंगे। वह संयुक्त रूप से टी20 में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने 80 मैच में 96 विकेट लिए हैं।

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार के 87 मैच में 90 विकेट हैं। जसप्रीत बुमराह के 70 मैच में 89 विकेट है। हार्दिक पंड्या के 102 मैच में 86 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह के 54 मैच में ही 83 विकेट हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 65 मैच में 72 विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव ने 40 मैच में 69 विकेट लिए हैं। अक्षर पटेल ने 62 मैच में 62 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने 74 मैच में 54 विकेट लिए हैं।

खिलाड़ीसमयमैचपारीगेंदओवर्समेडनरनविकेटसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेट45
युजवेंद्र चहल2016-20238079176429422409966/2525.098.1918.3721
भुवनेश्वर कुमार2012-202287861791298.3102079905/423.16.9619.932
जसप्रीत बुमराह2016-202470691509251.3121579893/717.746.2716.95
हार्दिक पंड्या2016-2024102911619269.532205864/1625.638.1718.823
अर्शदीप सिंह2022-202454541115185.521557834/918.758.3713.432
रविचंद्रन अश्विन2010-20226565145224231672724/823.226.920.162
कुलदीप यादव2017-20244039860143.22971695/1714.076.7712.4612