भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। पहले वनडे में 3 विकेट लेने और बल्ले से भी अहम योगदान देने वाला खिलाड़ी सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गया। प्रमुख स्पिनर वानिंदु हसरंगा के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट है। 34 वर्षीय लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे को आखिरी दो वनडे मैचों के लिए हसरंगा की जगह टीम में शामिल किया गया है।
हसरंगा से पहले श्रीलंका के कुछ और खिलाड़ी चोटिल होने के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। दिलशान मदुशंका (हैमस्ट्रिंग इंजरी) और मथीशा पथिराना (कंधे में दिक्कत) सीरीज शुरू होने से पहले वनडे से बाहर हो गए थे। दुष्मंथा चमीरा (ब्रोंकाइटिस और सीने में संक्रमण) और नुवान तुषारा (अंगूठे में चोट) वनडे से पहले टी20 सीरीज से भी बाहर थे।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बयान
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने मीडिया रिलीज में वानिंदु हसरंगा की चोट को लेकर कहा, “पहले वनडे के दौरान 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय उन्हें बाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद खिलाड़ी का एमआरआई कराया गया, जिसमें चोट की पुष्टि हुई।”
हसरंगा ने 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहला वनडे मैच टाई हो गया। 231 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 230 रन पर आउट हो गई। हसरंगा ने इस मैच में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 58 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका की बैटिंग के दौरान डुनिथ वेलालगे के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की।
मोहम्मद शिराज की जगह एक और स्पिनर को मौका मिल सकता है
हसरंगा ने 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। दूसरा वनडे मैच रविवार को कोलंबो में इसी मैदान पर खेला जाएगा। पिच से स्पिनर्स को मदद मिलेगी। ऐसे में पहले वनडे में डेब्यू करने वाले मोहम्मद शिराज की जगह एक और स्पिनर को मौका मिल सकता है। जेफरी वेंडरसे के साथ-साथ महेश तीक्ष्णा भी टीम में शामिल हो सकते हैं।