India vs Sri Lanka: भारतीय टीम शनिवार से श्रीलंका दौरे की शुरुआत करेगी। 27 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के साथ टीम के नए युग की शुरुआत होगी। टी20 में टीम को सूर्यकुमार यादव के तौर पर नया कप्तान मिला है।
वहीं टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर भी इसी दौरे के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के संन्यास के बाद टीम में उनकी जगह खाली हुई हैं। ऐसे में कई खिलाड़ी इन जगहों के लिए दावेदारी पेश करेंगे और यह सीरीज उस लिहाज से काफी अहम है। पहले मैच में बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 जुलाई को बारिश मैच में खलल डाल सकती है। टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
भारतीय टी20 टीम का रेगुलर कप्तान बनने से पहले सूर्यकुमार यादव ने टी20 प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी की है। उन्होंने 7 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी जिसमें टीम इंडिया को 5 मैचों में जीत मिली थी जबकि 2 मैचों में उसे हार मिली थी। अब बतौर फुलटाइम कप्तान सूर्यकुमार यादव की असली परीक्षा होने वाली है।
भारत फिलहाल टी20 फॉर्मेट में नंबर वन टीम है। वहीं श्रीलंका आठवें स्थान पर है। श्रीलंका की कप्तानी चरिता असलांका के हाथों में है जो एक मजबूत टीम की अगुवाई करेंगे.
भारत ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी। इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी नहीं खेले थे।
भारत और श्रीलंका के बीच यह टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी। दूसरा मैच 28 जुलाई को और आखिरी टी20 30 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मैच पालेकेले में खेले जाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ इस फॉर्मेट में भारत के नए युग की शुरुआत हो रही है। टीम नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ उतरेगी।
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मो. सिराज।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शनिवार से शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।