भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करना उतरेगी। भारतीय फैंस टीम इंडिया की जीत के साथ-साथ अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म में लौटने का भी इंतजार कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज ने स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली की कामयाबी पर सवाल किए। हालांकि भारतीय फैंस ने इसके बादउनकी जमकर क्लास भी लगाई है।
विराट कोहली टूर्नामेंट में लय में नहीं है
विराट कोहली इस टूर्नामेंट में लय में नहीं है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में ओपनिंग की लेकिन उन्हें वह रास नहीं आया। कोहली के बल्ले से सात मैच में 75 रन ही आए हैं। वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। वह बहुत मुश्किल से कुछ ही मैच में दहाई का आंकड़ा छू पाए हैं।
आईसीसी ने शेयर की विराट कोहली की तस्वीर
आईसीसी ने विराट कोहली की तस्वीर शेयर की जिसमें पर राजा की कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। पिछले कोहली के कई वर्ल्ड की तस्वीरें शेयर की गई हैं। आईसीसी ने कैप्शन में लिखा, ‘किंग के मुकुट में एक हीरा बाकी है। कोहली टी20 वर्ल्ड कप की जीत से एक कदम दूर है।’ विराट कोहली ने अपने करियर में वनडे वर्ल्ड कप जीता है, चैंपियंस ट्रॉफी खेली है लेकिन वह अब तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीते हैं। यही कारण है कि आईसीसी ने यह पोस्ट किया।
फैंस ने ब्रॉड को किया ट्रोल
इस पोस्ट पर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमेंट किया। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘IPL?’। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस कमेंट से विराट कोहली पर सवाल उठाया कि क्योंकि कोहली अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। ब्रॉड का यह कमेंट भारतीय फैंस को पसंद नहीं आया। उन्होंने कमेंट करके ब्रॉड को ट्रोल कर दिया। फैंस ने ब्रॉड को 2007 के टी20 वर्ल्ड कप की याद दिलाई जब युवराज सिंह उनके ओवर में छह छक्के लगाए थे। ब्रॉड ने इसके बाद कमेंट डिलीट कर दिया लेकिन तब स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे।