IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला गया। इस मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया और टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। अर्शदीप सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए।
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। जीत के लिए भारत को 118 रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत के बाद अपने 3 विकेट गंवा दिए। भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 120 रन बनाते हुए मैच को जीत लिया।
South Africa in India, 5 T20I Series, 2025
India
120/3 (15.5)
South Africa
117 (20.0)
Match Ended ( Day – 3rd T20I )
India beat South Africa by 7 wickets
भारत की पारी, अभिषेक ने बनाए 35 रन
अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली और कैच आउट हुए। शुभमन गिल ने 28 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर आउट हो गए। तिलक वर्मा ने नाबाद 25 रन की पारी खेली जबकि शिवम दुबे भी 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी नगीडी, मार्को यानसेन और कार्बिन बॉश ने एक-एक विकेट लिया।
साउथ अफ्रीका की पारी, मार्कराम का अर्धशतक
क्विंटन डिकॉक ने एक रन बनाए जबकि रीजा हेंड्रिक्स खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं डेवाल्ड ब्रेविस 2 रन के स्कोर पर निपट गए। स्टब्स ने 9 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। कार्बिन बॉश ने 4 रन की पारी खेली और आउट हुए। फरेरा ने 15 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। मार्कराम ने 41 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 61 रन पर आउट हुए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली।
भारतीय टीम में हुए दो बदलाव
इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन दो बदलाव किए। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की जगह अंतिम ग्यारह में कुलदीप यादव और हर्षित राणा को शामिल किया गया। साउथ अफ्रीका ने तीन बदलाव इस मैच के लिए किए जिसमें मिलर, लिंडे और सिपाम्ला को बाहर किया गया जबकि बॉश, नॉर्खिया और स्टब्स टीम में आए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, कार्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी नगिडी, ओटनील बार्टमैन।
तिलक ने 4000 रन बनाए और तोड़ा गिल का यह रिकॉर्ड; शुभमन भी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने, इनसे निकले आगे
IND vs SA: अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में तीसरी बार किया ये खास कमाल, गिल के साथ मिलकर रोहित-राहुल की कर ली बराबरी
IND vs SA 3rd T20I Live score: भारत ने 7 विकेट से मैच जीता
भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को धर्मशाला में 7 विकेट से हरा दिया और 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया। भारत की इस जीत में टीम कें गेंदबाजों का जबरदस्त योगदान रहा। इसके अलावा अभिषेक ने 35 रन, गिल ने 28 रन जबकि तिलक वर्मा ने नाबाद 25 रन की पारी खेली।
IND vs SA 3rd T20I Live score: सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर आउट
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। भारत ने 3 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 9 रन की जरूरत है।
IND vs SA 3rd T20I Live score: भारत का स्कोर 100 के पार
भारत ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 36 गेंदों पर 17 रन बनाने हैं। तिलक वर्मा 24 रन जबकि सूर्यकुमार यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SA 3rd T20I Live score: गिल ने खेली 28 रन की पारी
गिल ने इस मैच में 28 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली और यानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 26 रन बनाने हैं।
IND vs SA 3rd T20I Live score: भारत को जीत के लिए 27 रन की जरूरत
भारत को अब जीत के लिए 54 गेंदों पर 27 रन की जरूरत है। साउथ अफ्रीका के लिए यहां से मैच में वापसी करना और उसे जीतना नामुमकिन हैं।
IND vs SA 3rd T20I Live score: भारत जीत के करीब
भारत को अब जीत के लिए 66 गेंदों पर 33 रन बनाने हैं। 9 ओवर में एक विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। क्रीज पर गिल और तिलक वर्मा मौजूद हैं।
अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली और मार्कराम ने उनका गजब का कैच काब्रिन बॉश की गेंद पर लपक लिया। भारत ने पहला विकेट गंवा दिया है। भारत ने 6 ओवर के बाद एक विकेट गंवाया और 68 रन बनाए।
IND vs SA 3rd T20I Live score: भारत का स्कोर 50 के पार
भारत ने 5 ओवर में 60 रन बना लिए हैं और जीत की तरफ अग्रसर है। अब जीत के लिए 58 रन की और जरूरत है। बल्लेबाजी अब काफी आसान लग रही है। भारत को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: भारत की दमदार शुरुआत
अभिषेक और गिल ने मिलकर भारत को दमदार शुरुआत दिलाई है और 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 49रन बन चुके हैं। भारत को इस मैच में 118 रन का आसान टारगेट मिला है।
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: दूसरे ओवर में भी बने 16 रन
भारत ने पहले ओवर में 16 रन बनाए थे और दूसरे ओवर में फिर से मार्को यानसेन की गेंदों पर 16 रन बने। अभिषेक ने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। भारत ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: गिल ने चौके से खोला खाता
शुभमन गिल ने अपना खाता चौके के साथ खोला। हालांकि अपनी पारी की पहली गेंद पर वो बाल-बाल बचे। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था, लेकिन उन्होंने डीआरएस की मांग की और फिर तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: अभिषेक ने की छक्के से शुरुआत
भारतीय पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा ने छक्के के साथ की और पहले ओवर में भारत ने 16 रन बनाए। भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। लुंगी नगीडी के लिए ये ओवर अच्छा नहीं बीता।
साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 117 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 118 रन लक्ष्य मिला है। भारत की तरफ से कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली।
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: मार्कराम आउट हुए
मार्कराम 61 रन बनाकर आउट हुए और अर्शदीप सिंह ने उनकी पारी का अंत किया और विकेट के पीछे जितेश ने उनका कैच लपका। इस सीरीज में ये मार्कराम का शतक के बाद पहला अर्धशतक रहा।
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: मार्कराम ने 41 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
मार्कराम ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। साउथ अफ्रीका के लिए वो अकेले लड़ते नजर आए। इस टीम ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: वरुण ने लिया दूसरा विकेट
वरुण ने यानसेन को 2 रन के स्कोर पर आउट किया और भारत को 7वीं सफलता दिलाई। वरुण का इस मैच में ये दूसरा विकेट रहा। भारतीय टीम की गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है।
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: भारत को वरुण ने दिलाई छठी सफलता
भारत को वरुण ने छठी सफलता दिलाई और फरेरा को 20 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। भारत पूरी तरह से अभी हावी है।
शिवम दुबे ने कार्बिन बॉश को आउट किया और इस टीम ने 5वां विकेट गंवा दिया। बॉश ने 4 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: हार्दिक ने भारत को दिलाई चौथी सफलता
हार्दिक पंड्या ने स्टब्स को आउट किया और भारत को चौथी सफलता दिलाई। स्टब्स ने 9 रन बनाए। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे किए।
IND U19 vs PAK U19: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का हीरो रहा ये ऑलराउंडर, बना प्लेयर ऑफ द मैच; वैभव को मिला विकेट
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: 6 ओवर में बने 25 रन
साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए और सिर्फ 25 रन बने। पावरप्ले में भारत ने पूरी तरह से साउथ अफ्रीका पर शिंकजा बनाए रखा।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में क्यों नहीं खेल रहे जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल? जानें वजह
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: डेवाल्ड ब्रेविस को हर्षित ने किया आउट
डेवाल्ड ब्रेविस को 2 रन के स्कोर पर हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। ये हर्षित राणा का दूसरा विकेट रहा। साउथ अफ्रीका इस वक्त संघर्ष कर रही है।
साउथ अफ्रीका ने महज एक रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। क्विंटन डीकॉक भी एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया। साउथ अफ्रीका ने 2 ओवर में 2 विकेट पर 2 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: अर्शदीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता
अर्शदीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई और रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया। रीजा खाता भी नहीं खोल पाए।
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी नगिडी, ओटनील बार्टमैन।
U19 Asia Cup 2025 Points Table: भारत-पाकिस्तान मैच बाद अंकतालिका, ऐसा है आयुष महात्रे की टीम का हाल
IND vs SA 3rd T20I Live cricket score: भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
