भारत ने साउथ अफ्रीका को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मंगलवार (9 दिसंबर) को 101 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। कटक के बाराबती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए।

बुमराह ने ‘शतक’ के साथ रचा इतिहास, किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया ऐसा; वर्ल्ड रिकॉर्ड की खास लिस्ट में एंट्री

हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन अर्धशतक जड़कर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए। 176 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पारी 12.3 ओवर में 74 रन पर सिमट गई।

भारत के लिए हार्दिक पंड्या 28 गेंद पर 59 बनाकर नाबाद रहे। तिलक वर्मा ने 32 गेंद पर 26 और अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 23 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 17, सूर्यकुमार यादव ने 12, शिवम दुबे ने 11 और जितेश शर्मा ने नाबाद 10 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए। लुथो सिमपाला ने 2 और डोनोवन फरेरा ने 1 विकेट लिए।

स्मृति मंधाना-शेफाली ओपनर, हरलीन की एंट्री; श्रीलंका के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11

Match Ended

South Africa in India, 5 T20I Series, 2025

India 
175/6 (20.0)

vs

South Africa  
74 (12.3)

Match Ended ( Day – 1st T20I )
India beat South Africa by 101 runs

साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 22, एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स ने 14-14 रन बनाए। मार्को यानसेन ने 12 रन बनाए। डेनोवन फरेरा ने 5, लुथो सिमपाला ने 2, डेविड मिलर और एनरिख नॉर्खिया ने 1-1 विकेट लिए। लुंगी एनगिडी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

जितेश शर्मा की 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, विकेट के पीछे भी किया कमाल; एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिए। भारत की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को मौका नहीं मिला।

Live Updates
17:20 (IST) 9 Dec 2025

India vs South Africa 1st T20I LIVE Score: हार्दिक पंड्या भी 100 विकेट के करीब

हार्दिक पांड्या के टी20 में 98 विकेट हैं। भारत के लिए टी20 में 100 विकेट केवल अर्शदीप सिंह ने लिए हैं।

17:15 (IST) 9 Dec 2025

India vs South Africa 1st T20I LIVE Score: जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने के करीब

जसप्रीत बुमराह के अभी 99 टी20 विकेट हैं। वह तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पांचवें और भारत के पहले बॉलर बनने के करीब हैं।

17:10 (IST) 9 Dec 2025

IND vs SA 1st T20I LIVE Score: कटक में साउथ अफ्रीका से नहीं जीता भारत

बाराबती स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 खेले हैं और दोनों में डिफेंड करते हुए हार का सामना करना पड़ा है। दोनों मैच क्रमशः 2015 और 2022 में खेले गए।

17:00 (IST) 9 Dec 2025

IND vs SA LIVE Score: साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, रीजा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, क्वेना मफाका, जॉर्ज लिंडे।

16:59 (IST) 9 Dec 2025

India vs South Africa 1st T20I LIVE Score: भारत का स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

16:53 (IST) 9 Dec 2025

India vs South Africa LIVE Score: संजू-अर्शदीप बेंच पर बैठ सकते हैं

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के ओपनिंग करने से संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। हार्दिक पंड्या खेले तो अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि शिवम दुबे भी गेंदबाजी के विकल्प हैं।

16:48 (IST) 9 Dec 2025

IND vs SA LIVE Score: गिल फिट, लेकिन हार्दिक के खेलने पर संशय

भारत की प्लेइंग 11 की बात करें तो शुभमन गिल फिट हो गए हैं और उनका खेलना तय है। हालांकि, हार्दिक पंड्या के खेलने पर संशय है। नेट्स रविवार को गेंदबाजी करते वक्त वह दिक्कत में दिखे थे।

16:46 (IST) 9 Dec 2025

IND vs SA 1st T20I LIVE Score: भारत के पास 10 मैच

टी20 वर्ल्ड कप से पहले डिफेंडिंग चैंपियन भारत को 10 टी20 मैच खेलने हैं और अपने संयोजन को परखना है। साउथ अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड से उसे पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

16:44 (IST) 9 Dec 2025

IND vs SA 1st T20I LIVE Score: टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण सीरीज

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।

16:43 (IST) 9 Dec 2025

नमस्कार!

नमस्कार! भारत-साउथ अफ्रीका पहले टी20 के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। यहां आपको भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के साथ-साथ खेल जगत से जुड़ी अन्य जानकारी मिलती रहेगी।