क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों की आपसी सूझबूझ और बातचीत उन्हें मैच को जिताने में मदद करती है। वहीं कई बार भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी अपने साथी खिलाड़ियों को फील्डिंग के दौरान उन्हें गाइड करते हुए सुना गया है। ऐसा ही कुछ दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच शनिवार को खेले गए चौथे वनडे में देखने को मिला जब धोनी फील्डिंग के दौरान अपनी टीम के कप्तान विराट कोहली को सलाह देते हुए सुनाई दिए। धोनी द्वारा कोहली को दी गई सलाह स्टंप पर लगे माइक में रिकॉर्ड हुई है, जिसें सोनीलिव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि धोनी कोहली से फील्डिंग के दौरान थोड़ा पीछे होने के लिए कह रहे हैं। इस वीडियो के अनुसार धोनी ने बोला “दो कदम पीछे रहना, सामने मैं देखूंगा, चीकू सीधा होजा, चीक्स सीधा होजा, वो फिर पीछे चला गया।” इस वीडियो में आप यह भी सुन सकते हैं कि धोनी गेंदबाजों को कैसी गेंद डालनी की सलाह दे रहे हैं। अक्सर ऐसा देखा गया है कि धोनी स्टंप के पीछे सेे खिलाड़ियों को सलाह देते हैं। टीम के कप्तान भले ही कोहली हों लेकिन वे भी धोनी की सलाह मानते हैं। बता दें कि चौथा वनडे मैच भारत ने पांच विकेट से गंवा दिया था।
#NotSoFriendly Team India demonstrated that winning is a team effort and communication is the key. Hear the players sharing tips and helping each other. Which player do you think was most chirpy? #SAvsIND pic.twitter.com/cvEwLSNPI4
— SonyLIV (@SonyLIV) February 8, 2018
भारतीय बल्लेबाजों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए मेजबान टीम के सामने अच्छा लक्ष्य रखा था लेकिन भारत की बल्लेबाजी के बाद बारिश ने बीच में खलल डाल दिया जिसके कारण अंपायरों ने इस लक्ष्य को संशोधित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के लिए गेंदबाजों को अपना हुनर दिखाना था जिसमें वे कामयाब नहीं हुए। कई लोगों को युजवेंद्र चहल से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन वे इसपर खरे नहीं उतरे। चहल का इस मैच में इतना खराब प्रदर्शन रहा कि इसके बाद उनका नाम बेकार इकॉनोमी रेट वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गया है।