टीम इंडिया के खिलाफ ओड़िशा के कटक में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में बड़ी उपलब्धि हासिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को पहले ही ओवर में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ऋतुराज गायकवाड़ को आउट करके पहला झटका दिया। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले चौथे प्रोटियाज गेंदबाज बनगए। वहीं टीम के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे तेज यह करनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज– रबाडा ने 42 मैचों मे 50 विकेट लेने का करनामा किया। वहीं लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने इस मामले में नंबर-1 पर हैं। उन्होंने 31 मैच में ही यह करनामा कर दिया था। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने ड्राइव करने की कोशिश की और केशव महाराज ने कैच पकड़ लिया। वह 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

टी-20 में 50 विकेट लेने वाले चौथे अफ्रीकी गेंदबाज- टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों में इमरान ताहिर, डेल स्टेन और तबरेज शम्सी हैं। अब इस क्लब में कगिसो रबाडा का नाम भी जुड़ गया है। ताहिर ने 61, स्टेन ने 64 और शम्सी ने 57 विकेट चटकाए हैं। तीनों में से अब केवल शम्सी ही इंटरनेशन क्रिकेट खेलते हैं। वह भारत दौरे पर आई टीम के हिस्सा भी हैं।

टीम इंडिया को 150 के भीतर रोका – बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टीम इंडिया को 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन पर रोक दिया। भारत के लिए श्रेयस अय्यर 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि इशान किशन ने 34 और दिनेश कार्तिक ने अंत में नाबाद 30 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिये एनरिच नॉर्खिया ने दो जबकि कागिसो रबाडा, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस और केशव महाराज ने एक एक विकेट झटके।