भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। लगातार हुई बारिश की वजह से टॉस नहीं हो सका और बाद में मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। थोड़ी देर बारिश रुकी और पानी निकालने का काम शुरू किया गया लेकिन फिर बारिश होने के चलते कवर नहीं हटाए गए। अंत में अंपायरों ने मैच को टॉस के बिना ही रद्द करने का फैसला सुनाया।
मैच शुरू होने का निर्धारित समय शाम सात बजे था जबकि छह बजकर 30 मिनट पर टॉस होना था। बारिश के कारण टॉस भी नहीं पाया। लगातार बारिश के बीच मैच अधिकारियों ने काफी इंतजार करने के बाद लगभग सात बजकर 45 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा।
थोड़ी देर बारिश रुकी और पानी निकालने का काम शुरू किया गया लेकिन फिर बारिश होने के चलते कवर नहीं हटाए गए। अंत में अंपायरों ने मैच को टॉस के बिना ही रद्द करने का फैसला सुनाया।
मैदान का तीस प्रतिशत हिस्सा ऐसा है जिसे ढका नहीं जा सका है और इस हिस्से के साथ आउटफील्ड में काफी पानी जमा है आधिकारिक मैच होने के लिए पांच-पांच ओवर का खेल होना जरूरी है।
धर्मशाला में शुरुआती टी20 इंटरनैशनल मैच आज (रविवार) खेला जाना है लेकिन बारिश के चलते टॉस में देरी हुई। यहां कल से ही बारिश हो रही है। अभी हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
हालांकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में पानी निकासी की बेहतरीन व्यवस्था है। बारिश की स्थिति में 5-5 ओवर का मैच भी अधिकारिक होगा।
फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उन्हें 5-5 ओवर का भी मैच देखने को मिले। रात 9:46 मिनट तक अगर टॉस नहीं हो सका तो मैच रद्द कर दिया जाएगा।
DD National (DD1) और DD Sports पर भी मैच को लाइव देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं।