आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर अब तक संशय है। अब तक न तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और न ही आईसीसी की ओर से इस संबंध में कोई सूचना आई है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं?

हालांकि, भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे जानने को लेकर पड़ोसी मुल्क के क्रिकेट प्रशंसक बहुत उतावले हैं। X (एक्स) पूर्व में ट्विटर (Twitter) पर इसे लेकर एक वीडियो वायरल है। वीडियो पाकिस्तान के खेल जगत की घटनाओं से जुड़ी खबरें देने वाले एक्स हैंडल (@khelshel) से शेयर किया गया है।

मैच देख के रिटर्न?

वीडियो में साउथ अफ्रीका के दौरे पर गए भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह दिखाई दे रहे हैं। सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रशंसकों से पूछते हैं, ‘मैच देख के रिटर्न?’ जवाब में प्रशंसक कहते हैं, ‘हां, मैच देख के रिटर्न।’ इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान की यात्रा करने के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी प्रशंसक को जवाब दिया।

हमारे हाथ में थोड़ी ही है: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव से प्रशंसक पूछता है, ‘मुझे एक बात बता सकते हैं कि पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप लोग? इस पर सूर्यकुमार यादव हंसने लगते हैं। फिर कहते हैं हमारे हाथ में थोड़ी ही है यह।’ वीडियो को देखने से लगता है कि सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह किसी प्लेस्टेशन में गए होंगे, जहां उनकी मुलाकात पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक से हो गई होगी।

प्रशंसकों संग खिंचवाईं तस्वीरें

क्रिकेट प्रशंसक ने सूर्यकुमार यादव के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। वीडियो को दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) से एक्स पर पोस्ट किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। एक घंटे के भीतर ही हजारों व्यूज आ चुके थे। कई यूजर्स इस बुकमार्क भी कर चुके थे।

Watch Viral Video of Suryakumar Yadav And Rinku Singh