भारत ने रविवार (28 सितंबर) को पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता। भारत ने 41 साल में 9वीं बार फाइनल जीता। पहली बार दोनों टीमों का एशिया कप के फाइनल में आमना-सामना हुआ। भारत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में तीसरी बार हराया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा।

भारत ने मोहसिन नकवी से नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी

पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट पर 87 रन बनाए। इसके बाद मैच पलटा। पाकिस्तान 33 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 136 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पूरा टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फेल रहे। अच्छा शॉट लगाने के बाद शुभमन गिल फेंककर चले गए।

Match Ended

Asia Cup, 2025

India 
150/5 (19.4)

vs

Pakistan  
146 (19.1)

Match Ended ( Day – Final )
India beat Pakistan by 5 wickets

भारत का स्कोर 4 ओवर में 3 विकेट पर 20 रन हो गया। इसके बाद संजी सैमसन और और शुभमन गिल के बीच 57 रन की साझेदारी। फिर तिलक ने शिवम दुबे के साथ 60 रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह को विजयी शॉट लगाने का मौका मिला। वह पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 1 गेंद खेले और चौका लगाकर भारत को खिताब दिलाया।

पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 रन बनाए। फखर जमान ने 46 रन बनाए। सैम अयूब ने 14 रन बनाए। मोहम्मद हारिस 0, सलमान आगा ने 8, हुसैन तलत 1 और मोहम्मद नवाज 6 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ खाता नहीं खोल पाए। हारिस रऊफ 6 रन बनाकर आउट। अबरार अहमद 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

भारत के लिए तिलक वर्मा 69 और शिवम दुबे ने 33 रन बनाए। संजू सैमसन ने 24 रन बनाए। शुभमन गिल 12, अभिषेक शर्मा 5 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 3 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 1-1 विकेट लिए।

सूर्यकुमार यादव ने भारत की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए। हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जगह रिंकू सिंह, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को मौका मिला। पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया। हार्दिक अनफिट होने के कारण यह मैच नहीं खेले।

Live Updates
20:42 (IST) 28 Sep 2025

India vs Pakistan LIVE Score: साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक जड़ा

साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक जड़ा। वह 36 गेंद पर 51 रन बनाकर क्रीज पर। फखर जमान 22 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 9 ओवर में बगैर विकेट के 77 रन।

20:38 (IST) 28 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत को जल्द से जल्द विकेट निकालना होगा

पाकिस्तान ने 8 ओवर में बगैर विकेट के 64 रन बनाए। साहिबजादा फरहान 47 और फखर जमान 15 रन बनाकर क्रीज पर। भारत को जल्द से जल्द विकेट निकालना होगा।

20:35 (IST) 28 Sep 2025

Asia Cup Final: हार्दिक पंड्या को फाइनल की प्लेइंग XI से क्यों किया गया बाहर, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कारण

Asia Cup final: हार्दिक पंड्या को फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला और कप्तान सूर्यकुमार ने बताया कि ऐसा क्यों हुआ। …पूरी जानकारी
20:32 (IST) 28 Sep 2025

India vs Pakistan LIVE Score: पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत

पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की है। पावरप्ले में 45 रन बनाए। साहिबजादा फरहान 31 और फखर जान 12 रन बनाकर क्रीज पर। एशिया कप 2025 में पहली बार ऐसा हुआ कि पाकिस्तान ने पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाए।

20:26 (IST) 28 Sep 2025

एशिया कप फाइनल से पहले BCCI-PCB भिड़े, टॉस के दौरान रवि शास्त्री के साथ वकार यूनुस के आने की ये है वजह

एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एशियाई क्रिकेट परिषद को एक तटस्थ प्रेजेंटर की नियुक्ति का अनुरोध भेजा गया था। एसीसी ने बीसीसीआई से यह अनुरोध किया तो भारतीय बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा कि शास्त्री की जगह कोई और नहीं ले सकता। …पूरी जानकारी
20:22 (IST) 28 Sep 2025

India vs Pakistan LIVE Score: बुमराह को फरहान ने चौका और छक्का जड़ा

भारत ने 4 ओवर में बगैर विकेट के 30 रन बनाए। साहिबजादा फरहान 23 और फखर जमान 6 रन बनाकर क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह के ओवर में 13 रन बने। फरहान ने चौका और छक्का जड़ा।

20:16 (IST) 28 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: शिवम दुबे के दूसरे ओवर में 8 रन बने

भारत ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 19 रन बनाए। साहिबजादा फरहान 12 और फखर जमान 6 रन बनाकर क्रीज पर। शिवम दुबे के दूसरे ओवर में 8 रन बने।

20:12 (IST) 28 Sep 2025

Asia Cup Final: फाइनल के टॉस में भी बवाल, सलमान आगा से वकार यूनुस ने तो सूर्यकुमार से रवि शास्त्री ने की बात-VIDEO

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान फाइनल के टॉस में भी बवाल देखने को मिला और सलमान आगा से रवि शास्त्री ने बात नहीं की। …अधिक जानकारी
20:07 (IST) 28 Sep 2025

IND vs PAK FINAL LIVE Score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने गेंदबाजी की शुरुआत की। शिवम दुबे ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 4 रन बने। पाकिस्तान का स्कोर 1 ओवर में 4 रन। फरहान ने चौके से खाता खोला।

19:43 (IST) 28 Sep 2025

India vs Pakistan LIVE Score: पाकिस्तान की प्लेइंग 11

साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

19:42 (IST) 28 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

19:36 (IST) 28 Sep 2025

LIVE Cricket Score: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए। हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जगह रिंकू सिंह, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को मौका मिला। पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।

19:17 (IST) 28 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: हार्दिक पंड्या के खेलने पर सस्पेंस

हार्दिक पंड्या मैदान पर मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने वॉर्मअप नहीं किया। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने जसप्रीत बुमराह को बॉलिंग रन अप मार्क करने में मदद की।

18:42 (IST) 28 Sep 2025

भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले बवाल, अब PCB ने की अर्शदीप सिंह की शिकायत: रिपोर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल से पहले पीसीबी ने आईसीसी से अर्शदीप के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दर्शकों की ओर अभद्र इशारे करके आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया। …यहां पढ़ें
17:44 (IST) 28 Sep 2025

IND vs PAK FINAL LIVE Score: 2017 में पिछली बार हुई थी भिड़ंत

भारत-पाकिस्तान की टीमें 2017 में पिछली बार फाइनल में भिड़ी थीं। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

17:06 (IST) 28 Sep 2025

Asia Cup: 8वें नंबर के बैटर की नहीं है जरूरत, पाकिस्तान के खिलाफ इसे प्लेइंग XI में करो शामिल जीत की है गारंटी; अश्विन ने दिया सुझाव

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: अश्विन ने फाइनल मैच से पहले कहा कि भारत को 8वें नंबर के बैटर की जरूरत नहीं है ऐसे में प्लेइंग इलेवन में जीत के लिए इस खिलाड़ी को जरूर शामिल करें। …यहां पढ़ें
15:47 (IST) 28 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: पाकिस्तान को हराकर भारत लगाना चाहेगा हैट्रिक

एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ेंगे। दोनों टीमें एशिया कप 2025 में दो बार भिड़ चुकी हैं। दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की है। ऐसे में लगातार तीसरी बार जीतकर भारत चैंपियन बनना चाहेगा।

15:00 (IST) 28 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: भारतीय टीम से पार पाना मुश्किल

फाइनल के रिकॉर्ड कुछ भी बताते हों, लेकिन इस भारतीय टीम से पार पाना काफी मुश्किल है। 2024 से अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत ने 37 में से 34 मैच जीते हैं।

14:45 (IST) 28 Sep 2025

IND vs PAK: टी20 इंटरनेशनल फाइनल में 1 बार हुआ है मुकाबला

टी20 में भारत-पाकिस्तान की टीमें एक बार फाइनल में भिड़ी हैं। 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को जीत मिली थी।

14:34 (IST) 28 Sep 2025

India vs Pakistan LIVE Score: फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर

फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर है। 12 में 8 बार उसने जीत दर्ज की है। 4 बार जीता है। दोनों का पिछली बार फाइनल में आमना-सामना 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था। पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी।

14:07 (IST) 28 Sep 2025

LIVE Cricket Score: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

14:03 (IST) 28 Sep 2025
पाकिस्तान को कूटकर रोहित-विराट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अभिषेक शर्मा

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास अब दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली के दो बड़े रिकार्ड तोड़ने का मौका है। …पूरी जानकारी

13:22 (IST) 28 Sep 2025

IND vs PAK Final LIVE Score: भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या/अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

12:57 (IST) 28 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: क्या हार्दिक पंड्या खेलेंगे

अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वे लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे। अभिषेक और तिलक के फिट होने की उम्मीद है। हार्दिक के खेलने पर संशय है और मैच के करीब आने पर फैसला होने की उम्मीद है।

12:27 (IST) 28 Sep 2025

India vs Pakistan LIVE Score: पाकिस्तान का स्क्वाड

साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हसन नवाज, सुफियान मुकीम।

12:25 (IST) 28 Sep 2025

IND vs PAK Final LIVE Score: भारत का स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे।

12:23 (IST) 28 Sep 2025

नमस्कार!

नमस्कार! एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। मैच और खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।