भारत ने रविवार (28 सितंबर) को पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता। भारत ने 41 साल में 9वीं बार फाइनल जीता। पहली बार दोनों टीमों का एशिया कप के फाइनल में आमना-सामना हुआ। भारत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में तीसरी बार हराया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा।
भारत ने मोहसिन नकवी से नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी
पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट पर 87 रन बनाए। इसके बाद मैच पलटा। पाकिस्तान 33 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 136 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पूरा टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फेल रहे। अच्छा शॉट लगाने के बाद शुभमन गिल फेंककर चले गए।
Asia Cup, 2025
India
150/5 (19.4)
Pakistan
146 (19.1)
Match Ended ( Day – Final )
India beat Pakistan by 5 wickets
भारत का स्कोर 4 ओवर में 3 विकेट पर 20 रन हो गया। इसके बाद संजी सैमसन और और शुभमन गिल के बीच 57 रन की साझेदारी। फिर तिलक ने शिवम दुबे के साथ 60 रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह को विजयी शॉट लगाने का मौका मिला। वह पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 1 गेंद खेले और चौका लगाकर भारत को खिताब दिलाया।
पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 रन बनाए। फखर जमान ने 46 रन बनाए। सैम अयूब ने 14 रन बनाए। मोहम्मद हारिस 0, सलमान आगा ने 8, हुसैन तलत 1 और मोहम्मद नवाज 6 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ खाता नहीं खोल पाए। हारिस रऊफ 6 रन बनाकर आउट। अबरार अहमद 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।
भारत के लिए तिलक वर्मा 69 और शिवम दुबे ने 33 रन बनाए। संजू सैमसन ने 24 रन बनाए। शुभमन गिल 12, अभिषेक शर्मा 5 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 3 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 1-1 विकेट लिए।
सूर्यकुमार यादव ने भारत की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए। हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जगह रिंकू सिंह, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को मौका मिला। पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया। हार्दिक अनफिट होने के कारण यह मैच नहीं खेले।
दुबई में पाकिस्तान की डबल बेइज्जती, भारत ने मोहसिन नकवी से नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, मेडल लेने से भी इनकार
IND vs PAK LIVE Score: क्यों हो रही प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू होने में देरी
भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ बेसब्री से प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में हैं।
India vs Pakistan LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी
भारत के लिए तिलक वर्मा 69 और शिवम दुबे ने 33 रन बनाए। संजू सैमसन ने 24 रन बनाए। शुभमन गिल 12, अभिषेक शर्मा 5 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 3 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 1-1 विकेट लिए।
IND vs PAK FINAL LIVE Score: भारत 9वीं एशिया कप का खिताब जीता
पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 146 रन बनाए। भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए। कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में भारत को जीत मिली। भारत 9वीं एशिया कप का खिताब जीता।
IND vs PAK FINAL LIVE Score: रिंकू सिंह ने चौके से मैच खत्म किया
हारिस रऊफ की पहली गेंद पर तिलक वर्मा ने 2 रन बनाए। अगली गेंद पर छक्का लगा। अगली गेंद पर 1 रन आया। रिंकू सिंह ने चौके से मैच खत्म किया। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप पर कब्जा जमाया।
India vs Pakistan LIVE Score: भारत को जीत के लिए 6 गेंद पर 10 रन चाहिए
भारत ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाए। जीत के लिए 6 गेंद पर 10 रन चाहिए। शिवम दुबे 33 रन बनाकर आउट हुए। फहीम अशरफ के ओवर में 7 रन बने और विकेट गिरा। तिलक वर्मा 60 रन बनाकर क्रीज पर। रिंकू सिंह नए बल्लेबाज हैं।
LIVE Cricket Score: भारत को जीत के लिए 12 गेंद पर 17 रन चाहिए
भारत ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 130 रन बनाए। जीत के लिए 12 गेंद पर 17 रन चाहिए। शिवम दुबे 28 और तिलक वर्मा 58 रन बनाकर क्रीज पर। 34 गेंद पर 53 रन की साझेदारी।
IND vs PAK FINAL LIVE Score: भारत को जीत के लिए 18 गेंद पर 30 रन चाहिए
भारत ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन बनाए। जीत के लिए 18 गेंद पर 30 रन चाहिए। शिवम दुबे 20 और तिलक वर्मा 54 रन बनाकर क्रीज पर। 28 गेंद पर 40 रन की साझेदारी।
LIVE Cricket Score: भारत को जीत के लिए 30 गेंद पर 47 रन चाहिए
भारत ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 100 रन बनाए। जीत के लिए 30 गेंद पर 47 रन चाहिए। शिवम दुबे 10 और तिलक वर्मा 48 रन बाकर क्रीज पर। 16 गेंद पर 23 रन की साझेदारी।
India vs Pakistan LIVE Score: संजू सैमसन को अबरार अहमद ने पवेलियन भेजा
संजू सैमसन को अबरार अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 24 रन बनाए। शिवम दुबे नए बल्लेबाज हैं। तिलक वर्मा 35 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 12.2 ओवर में 4 विकेट पर 77 रन। 46 गेंद पर 70 रन चाहिए।
IND vs PAK FINAL LIVE Score: भारत को जीत के लिए 66 गेंद पर 93 रन चाहिए
भारत ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन। जीत के लिए 66 गेंद पर 93 रन चाहिए। संजू सैमसन 14 और तिलक वर्मा 22 रन बनाकर क्रीज पर। 30 गेंद पर 34 रन की साझेदारी।
India vs Pakistan LIVE Score: पावरप्ले में 3 विकेट गिरे और 36 रन बनाए
भारत ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए और 36 रन बनाए। 84 गेंद पर 111 रन चाहिए। तिलक वर्मा 14 और संजू सैमसन 4 रन बनाकर क्रीज पर। 12 गेंद पर 16 रन की साझेदारी।
LIVE Cricket Score: शुभमन गिल को फहीम अशरफ ने पवेलियन भेजा
शुभमन गिल को फहीम अशरफ ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 रन बनाए। तिलक वर्मा 2 और संजू सैमसन बगैर खाता खोले क्रीज पर। भारत का स्कोर 4 ओवर में 3 विकेट पर 20 रन। जीत के लिए 127 रन चाहिए। फहीम के ओवर में 8 रन आ गए थे। शुभमन को शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं थी। संजू सैमसन नए बल्लेबाज हैं।
India vs Pakistan LIVE Score: लाइट्स बंद होने क कारण मैच रुका
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की लाइट्स बंद होने के कारण तीसरे ओवर में कुछ देर मैच रुका रहा। भारत ने 3 ओवर में 2 विकेट पर 12 रन बनाए। जीत के लिए 135 रन चाहिए। शुभमन गिल 5 और तिलक वर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर।
IND vs PAK FINAL LIVE Score: सूर्यकुमार यादव आउट
भारत ऐसी शुरुआत नहीं चाहता था। सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं। उन्होंने 1 रन बनाए। तिलक वर्मा नए बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल 4 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 2.3 ओवर में 2 विकेट पर 10 रन। जीत के लिए 137 रन चाहिए।
India vs Pakistan LIVE Score: अभिषेक शर्मा को फहीम अशरफ ने पवेलियन भेजा
अभिषेक शर्मा को फहीम अशरफ ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। भारत का स्कोर 1.1 ओवर में 1 विकेट पर 7 रन। जीत के लिए 140 रन चाहिए। सूर्यकुमार यादव नए बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल 2 रन बनाकर क्रीज पर।
IND vs PAK FINAL LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत। अभिषेक ने दूसरी गेंद पर चौके से खाता खोला। पहले ओवर में 7 रन बने। अभिषेक शर्मा 5 और शुभमन गिल 2 रन बनाकर क्रीज पर।
Asia Cup 2025 LIVE Score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 रन बनाए। फखर जमान ने 46 रन बनाए। सैम अयूब ने 14 रन बनाए। मोहम्मद हारिस 0, सलमान आगा ने 8, हुसैन तलत 1 और मोहम्मद नवाज 6 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ खाता नहीं खोल पाए। हारिस रऊफ 6 रन बनाकर आउट। अबरार अहमद 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।
IND vs PAK FINAL LIVE Score: जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजा
जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 रन बनाए। पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 146 रन बनाए। अबरार अहमद 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
Asia Cup 2025 LIVE Score: जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को पवेलियन भेजा
जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 रन बनाए। अबरार अहमद नए बल्लेबाज हैं। मोहम्मद नवाज 2 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 18 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन।
India vs Pakistan LIVE Score: कुलदीप यादव ने मैच पलट दिया
कुलदीप यादव ने मैच पलट दिया। एक ही ओवर में 4 विकेट लिए। पाकिस्तान का स्कोर 17 ओवर में 8 विकेट पर 134 रव। मोहम्मद नवाज 1 रन बनाकर क्रीज पर। हारिस रऊफ नए बल्लेबाज हैं।
IND vs PAK FINAL LIVE Score: कुलदीप यादव ने शाहीन अफरीदी को पवेलियन भेजा
कुलदीप यादव ने शाहीन अफरीदी को पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खोल पाए। फहीम अशरफ नए बल्लेबाज हैं। मोहम्मद नवाज 1 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 16.4 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन।
Asia Cup 2025 LIVE Score: सलमान आगा को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा
सलमान आगा को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बना। पाकिस्तान का स्कोर 16.1 ओवर में 6 विकेट पर 133 रन। शाहीन अफरीदी नए बल्लेबाज हैं। मोहम्मद नवाज 1 रन बनाकर क्रीज पर।
India vs Pakistan LIVE Score: हुसैन तलत को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा
हुसैन तलत को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 15.3 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन। मोहम्मद नवाज नए बल्लेबाज हैं। सलमान आगा 7 रन बनाकर क्रीज पर।
Asia Cup 2025 LIVE Score: फखर जमान को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा
फखर जमान को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 46 रन बनाए। हुसैन तलत नए बल्लेबाज हैं। सलमान आगा 3 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 14.4 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन।
India vs Pakistan LIVE Score: मोहम्मद हारिस को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा
मोहम्मद हारिस को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खोल पाए। सलमान आगा नए बल्लेबाज हैं। फखर जमान 37 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 13.4 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन।
Asia Cup 2025 LIVE Score: सैम अयूब को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा
पाकिस्तान ने 12.5 ओवर में 2 विकेट पर 113 रन बनाए। सैम अयूब को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 रन बनाए। मोहम्मद हारिस नए बल्लेबाज हैं। फखर जमान 36 रन बनाकर क्रीज पर।
India vs Pakistan LIVE Score: सैम अयूब और फखर जमान क्रीज पर
पाकिस्तान ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 107 रन बनाए। सैम अयूब 13 और फखर जमान 33 रन बनाकर क्रीज पर। 14 गेंद पर 23 रन की साझेदारी।
Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत को जल्दी-जल्दी विकेट लेने होंगे
एशिया कप फाइनल में पहला 10 ओवर पाकिस्तान के नाम रहा। पाकिस्तान ने 1 विकेट पर 87 रन बनाए। सैम अयूब 1 और फखर जमान 25 रन बनाकर क्रीज पर। भारत को जल्दी-जल्दी विकेट लेने होंगे।
India vs Pakistan LIVE Score: साहिबजादा फरहान को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा
साहिबजादा फरहान को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 38 गेंद पर 57 रन बनाए। फखर जमान 23 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 9.4 ओवर में 1 विकेट पर 84 रन। भारत को वापसी के लिए 1-2 विकेट और जल्दी-जल्दी लेने होंगे।
