Asia Cup 2025, India vs Pakistan Super Fours, Match 2, IND vs PAK LIVE Cricket Score: एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण के दूसरे मैच में रविवार (21 सितंबर) को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने लगातार 7वें टी20 मैच में पाकिस्तान को हराया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बना लिए। भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए।
Asia Cup, 2025
India
174/4 (18.5)
Pakistan
171/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Super Four – Match 2 )
India beat Pakistan by 6 wickets
अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करके 172 रन के लक्ष्य आसान बना दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 गेंद पर 105 रन की साझेदारी की। अंत में तिलक वर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके मैच फिनिश किया। भारत इस जीत के साथ सुपर-4 में शीर्ष पर पहुंच गया। बांग्लादेश दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। भारत का अगला मैच बांग्लादेश से 24 सितंबर को है। पाकिस्तान का अगला मैच 23 सितंबर को श्रीलंका से है।
पाकिस्तान के लिए ओपन करने आए फखर जमान 15 रन के स्कोर पर हार्दिक की गेंद पर आउट हुए। फरहान ने 34 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 58 के स्कोर पर आउट हुए। सैम अयूब 21 रन बनाकर आउट हुए। हुसैन तलत 10 रन पर आउट हो गए। मोहम्मद नवाज 21 रन पर रन आउट हो गए। सलमान आगा 17 रन जबकि फहीम अशरफ 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 2 जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए।
भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 74 रन बनाए। शुभमन गिल ने 47 रन बनाए। तिलक वर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहे। संजू सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या 7 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार यादव बगैर खाता खोले आउट हुए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 2 विकेट लिए। अबरार अहमद और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिए।
Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा। तिलक वर्मा ने शाहीन अफरीदी को छक्का और चौका जड़कर मैच खत्म किया। भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। तिलक वर्मा 30 और हार्दिक पंड्या 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत जीत के करीब
भारत ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन। 12 गेंद पर 9 रन चाहिए। हार्दिक पंड्या 6 और तिलक वर्मा 20 रन बनाकर क्रीज पर।
IND vs PAK LIVE Score: भारत ने बनाया दबदबा
भारत ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 140 रन बनाए। जीत के लिए 30 गेंद पर 32 रन चाहिए। तिलक वर्मा 8 और संजू सैमसन 9 रन बनाकर क्रीज पर।
Asia Cup 2025 LIVE Score: अभिषेक शर्मा को अबरार अहमद ने पवेलियन भेजा
अभिषेक शर्मा को अबरार अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 74 रन बनाए। भारत का स्कोर 12.2 ओवर में 3 विकेट पर 123 रन। 46 गेंद पर 49 रन चाहिए। नए बल्लेबाज संजू सैमसन हैं। तिलक वर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर।
सूर्यकुमार यादव को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा
सूर्यकुमार यादव को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल पाए। तिलक वर्मा नए बल्लेबाज हैं। अभिषेक शर्मा 58 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 10.3 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन। जीत के लिए 57 गेद पर 66 रन चाहिए।
LIVE Cricket Score: शुभमन गिल अर्धशतक लगाने से चूक गए
शुभमन गिल अर्धशतक लगाने से चूक गए। फहीम अशरफ ने उन्हें बोल्ड किया। गिल ने 28 गेंद पर 47 रन बनाए। अभिषेक शर्मा 31 गेंद पर 57 रन बनाकर क्रीज पर। सूर्यकुमार यादव 31 गेंद पर 57 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 105 रन। जीत के लिए 60 गेंद पर 67 रन चाहिए।
Asia Cup 2025 LIVE Score: अभिषेक शर्मा का अर्धशतक
भारत ने 8 ओवर में बगैर विकेट के 95 रन बनाए। जीत के लिए 73 गेंद पर 76 रन चाहिए। अभिषेक शर्मा 53 और शुभमन गिल 42 रन बनाकर क्रीज पर।
IND vs PAK LIVE Score: गिल-अभिषेक की ताबड़तोड़ बैटिंग
भारत ने 6 ओवर में बगैर विकेट के 69 रन बनाए। जीत के लिए 84 गेंद पर 103 रन चाहिए। अभिषेक शर्मा 33 और शुभमन गिल 35 रन बनाकर क्रीज पर।
India vs Pakistan LIVE Score: भारत की शानदार शुरुआत
भारत ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 55 रन बनाए। जीत के लिए 90 गेंद पर 117 रन चाहिए। अभिषेक शर्मा 28 और शुभमन गिल 27 रन बनाकर क्रीज पर।
Asia Cup 2025 LIVE Score: शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
भारत ने तेज शुरुआत की है। 3 ओवर में बगैर विकेट के 31 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 141 रन चाहिए। अभिषेक शर्मा 10 और शुभमन गिल 21 रन बनाकर क्रीज पर।
IND vs PAK LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर। अभिषेक शर्मा 8 रन बनाकर क्रीज पर। शुभमन गिल 1 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 9 रन। जीत के लिए 163 रन चाहिए।
IND vs PAK LIVE Score: भारत को जीत के लिए 172 का टारगेट
पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 172 रन का टारगेट मिला है। पाकिस्तान के लिए फरहान ने 58 रन की अच्छी पारी खेली। भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 2 जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए।
पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा और मोहम्मद नवाज 21 रन पर रन आउट हो गए। पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं। अब एक ओवर का खेल शेष बचा है।
IND vs PAK LIVE Score: भारत ने की वापसी
भारत ने फिलहाल मैच में वापसी कर ली है। पाकिस्तान शुरू में जिस तरह से रन बना रहा था उसमें कमी आई है। 17 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। अब सलमान और नवाज पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी है।
IND vs PAK LIVE Score: पाकिस्तान की स्कोर गति कम हुई
फरहान के आउट होने के बाद पाकिस्तान के तेजी से रन बनाने पर अंकुश लग गया और इस टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी सलमान आगा और मोहम्मद नवाज मौजूद हैं।
IND vs PAK: सूर्यकमार ने सलमान आगा से नहीं मिलाया हाथ, टॉस जीतने के बाद तुंरत मुंह फेरा, देखते रह गए पाकिस्तानी कप्तान
IND vs PAK LIVE Score: फरहान को शिवम दुबे ने किया आउट
साहिजादा फरहान ने 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली और उनका कैच शिवम दुबे की गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा। दुबे का ये दूसरा विकेट था। भारतीय टीम ने फिलहाल मैच में वापसी कर ली है।
भारत को तीसरी सफलता कुलदीप यादव ने दिलाया और उन्होंने 10 रन पर हुसैन तलत को आउट किया। पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए मोहम्मद नवाज आए हैं। पाकिस्तान ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं।
IND vs PAK LIVE Score: पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार
पाकिस्तान की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। फरहान अभी 56 रन जबकि हुसैन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए फरहान का विकेट लेना जरूरी हो गया है। वो स्कोर बोर्ड की गति को लगातार चला रहे हैं।
IND vs PAK LIVE Score: शिवम दुबे ने सैम अयूब को किया आउट
शिवम दुबे ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई और सैम अयूब को उन्होंने 21 के स्कोर पर अभिषेक के हाथों कैच आउट करवा दिया। सैम ने दूसरे विकेट के लिए फरहान के साथ मिलकर 48 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी की।
साहिबजादा फरहान ने 34 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया। उनका कैच छोड़ना भारत को भारी पड़ रहा है। वो कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान ने 10 ओवर में एक विकेट पर 91 रन बना लिया हैं।
IND vs PAK LIVE Score: फरहान-सैम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
फरहान और सैम के बीच अब तक 39 गेंदों पर 62 रन की साझेदारी हो चुकी है। फरहान 45 रन पर खेल रहे हैं। पाकिस्तान ने 9 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बना लिए हैं।
IND vs PAK LIVE Score: शानदार बैटिंग कर रहे हैं फरहान
फरहान का कैच पहले ही ओवर में अभिषेक ने छोड़ दिया था और वो शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने 29 गेंदों पर 39 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान ने 8 ओवर में एक विकेट पर 70 रन बना लिए हैं।
IND vs PAK LIVE Score: भारत को विकेट की तलाश
भारत को विकेट की तलाश है। पाकिस्तान ने 7 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। पिछले ओवर में वरुण की गेंद पर सैम का कैच छूटा था। भारत अगर यहां से दो विकेट लेता है तो पाकिस्तान दबाव में आ जाएगा।
IND vs PAK LIVE Score: पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार
पाकिस्तान की टीम ने पहले 6 ओवर में यानी पावरप्ले में एक विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। फरहान अभी 29 रन जबकि सैम अयूब 9 रन पर खेल रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों का एक-एक कैच छूट चुका है।
IND vs PAK LIVE Score: वरुण अटैक पर आए, सैम का छूटा कैच
सूर्यकुमार यादव 5वें ओवर में वरुण को अटैक पर लेकर आए। इस ओवर में सैम अयूब का आसान सा कैच कुलदीप यादव ने छोड़ दिया। इस ओवर में 6 रन बने।
IND vs PAK LIVE Score: 4 ओवर में बने 36 रन
पाकिस्तान की बल्लेबाजी अच्छी हो रही है और ये टीम अभी 9 की औसत से रन बना रही है। पहले 4 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बन चुके हैं। सैम और फरहान क्रीज पर हैं। भारत को विकेट की तलाश है।
पिछले तीन मैचों में डक पर आउट होने वाले सैम अयूब भारत के खिलाफ तीसरे नंबर पर उतरे और उन्होंने इस मुकाबले में चौके के साथ अपना खाता खोला। पाकिस्ता ने 3 ओवर में एक विकेट पर 26 रन बना लिए हैं।
IND vs PAK LIVE Score: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
पाकिस्तान का पहला विकेट फखर जमान के रूप में गिरा। फखर जमान का कैच हार्दिक पंड्या की गेंद पर संजू सैमसन ने लपका। उन्होंने 9 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली।
IND vs PAK LIVE Score: बुमराह के ओवर में लगे 2 चौके
बुमराह के पहले ही ओवर में फखर ने 2 शानदार चौके लगाए। पाकिस्तान ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं। दोनों ओपनर तेज गति से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।