India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 212 रन ही बना सकी और डकवर्थ लुइस के चलते भारत ने 89 रनों से इस मैच को जीत लिया है। वर्ल्ड कप में भारत की ये सातवीं जीत है। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 140 रन अपने नाम किया। इसके चलते भारत ने पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इमाम उल हक अपना विकेट सस्ते में गंवा बैठे। हालांकि इसके बाद फखर जमान और बाबर के बीच एक कमाल की साझेदारी पनपी। दोनों ने कमाल की पारी खेली और फखर ने अर्धशतक भी जड़ा। हालांकि कुलदीप ने बाबर को 48 के उनके व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया और उसके बाद फिर भारतीय गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट चटकाए। इसके बाद बारिश ने भी अपना कहर दिखाया जिसके चलते पाक को 30 गेंद पर 136 रनों की दरकार थी। वहीं, पाक 212 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 89 रनों से जी लिया है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस नियम के चलते 89 रनों से जीत दर्ज कर ली है। वर्ल्ड कप में भारत की ये सातवीं जीत है।
इस मैच में जीत के लिए पाक को 30 गेंदों पर 136 रनों की दरकार है। अब ये मैच भारत ने लगभग जीत लिया है।
बारिश के चलते ये मैच थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था लेकिन अब अच्छी खबर आ रही है कि ये मैच अब शुरू होने जा रहा है। पाक को 90 गेंद में 171 रन चाहिए।
32वें ओवर में पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 150 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। सरफराज से अब एक आतिशी पारी की दरकार है।
हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को आउट कर भारत की पकड़ मजबूत कर दी है।
117 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया है। बाबर आजम 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
22वें ओवर में पाकिस्तान की टीम ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। फखऱ जमान अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं।
55 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे फखर जमान यहां एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। 6 चौकों की मदद से फखर 43 रन पर पहुंच गए है। अर्धशतक के करीब फखर जमान।
भुवनेश्वर कुमार अब मैदान पर इस मैच के दौरान वापस नहीं लौट पाएंगे। भारत के लिए यह बड़ा झटका है। भुवी की जगह विजय शंकर को गेंदबाजी करनी होगी।
फखर जमान और बाबर आजम के बीच 37 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। बाबार दो चौकों की मदद से 15 रनों पर खेल रही है।
8वां ओवर लेकर बुमराह आए थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर फखर ने कमाल का चौका जड़ दिया है। टीम का स्कोर अब 29 पर पहुंच गया है।
इमाम उल हक के आउट होने के बाद अब बाबर आजम मैदान में आ गए हैं। 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर अभी 14-1 है।
भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर इमाम ने शानगार चौका लगाया। इमाम ने ऑन साइड पर इस शॉट को खेला। अंतिम गेंद से एक रन।
भुवनेश्वर कुमार पारी का पहला ओवर लेकर आए। पहली गेंद पर इमाम ने सिंगल लेकर अपना और टीम का खाता खोला। पहले ओवर से दो रन आए।
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में भारतीय पारी के 45वें ओवर में हसन अली की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपने 230वें मैच और 222वीं पारी में 11,000 के आंकड़े को छुआ। कोहली ने इस मैचस में 77 रनों की पारी खेली। यह उनकी करियर की 51वीं अर्धशतकीय पारी है।
भारत ने 50 ओवर के खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 337 रन बनाने होंगे।
कप्तान विराट कोहली मोहम्मद आमिर की गेंद पर आउट नहीं थे, इसके बावजूद वह पवेलियन की ओर चल पड़े। कोहली 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बारिश के बाद एक बार फिर खेल शुरू किया जा चुका है। वहाब रियाज की गेंद पर कोहली ने चतुराई के साथ चौका जड़ने का काम किया। कोहली 75 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
बारिश फिलहाल रुक गई है और 15-20 मिनट के भीतर खेल दोबारा शुरू किया जा सकता है। एक घंटे से पहले अगर मैच शुरू होता है तो भारत पूरे 50 ओवर खेल लेगा।
बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया है। भारत ने 46.4 ओवर के खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली नाबाद 71 रन बनाकर खेल रहे थे।
विराट कोहली ने हसन अली की गेंद पर चौका जड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन पूरे किए । अगली गेंद पर हसन अली ने एक और चौका बटोरा।
इस मैच का 44वां ओवर लेकर आए थे आमिर और इस ओवर में विराट कोहली ने अपना 51वां अर्धशतक जड़ दिया है। कोहली अब तेजी से रन बटोरना चाहेंगे।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने आए। पंड्या की कोशिश बचे हुए 6 ओवर में ताबड़तोड़ पारी खेलने की होगी।
हसन अली की गेंद पर रोहित ने शानदार चौका लगाया। अगली गेंद पर रोहित वहाब रियाज को एक आसान सा कैच थमा बैठे। रोहित के पास यहां दोहरा शतक जड़ने का मौका था।
वहाब रियाज की गेंद पर रोहित शर्मा ने अपर कट शॉट लगाकर चौका बटोरा। इसके साथ ही रोहित 105 गेंदों में 126 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। अपनी पारी के दौरान रोहित 3 छक्के और 12 चौके लगा चुके हैं।
इमाद वसीम और शादाब खान की कोशिश अपना ओवर जल्द से जल्द खत्म करने की होगी। अंतिम के ओवरों में भारतीय बल्लेबाज स्पिनर को टारगेट कर सकते हैं।
रोहित और कोहली के बीच 34 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज समय लेकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
हसन अली की गेंद पर शानदार छक्का जड़कर रोहित ने साल 2003 वर्ल्ड कप की याद दिला दी। शोएब अख्तर की गेंद पर सचिन ने जिस तरह छक्का जड़ा था रोहित ने भी ठीक वेसे ही सिक्स लगाया।
भारत ने 24 ओवर के खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। दोनों ही टीमों के लिए यहां से मैच को अपने पक्ष में लाना बेहद जरूरी।
पाकिस्तानी गेंदबाजों को अभी भी पहली विकेट की तलाश है। पाक का कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब नहीं हो सका है।
भारतीय टीम 20 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 105 रनों पर पहुंच गई है। भारत की कोशिश यहां से 350 से अधिक रन बनाना चाहेगी।
रोहित शर्मा शादाब खान की पहली गेंद पर शानदार चौका लगाया। शादाब खान तीन ओवर में 26 रन खर्च कर चुके हैं। शादाब खान वापसी करने की कोशिश करेंगे।
शादाब खान के ओवर में छक्का और चौका जड़कर रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना पचास रन पूरा किया।
इमाद वसीम अपना पहला ओवर लेकर आए हैं। पहली चार गेंदों से सिर्फ दो रन। इस ओवर से चार रन आए। केएल राहुल और रोहित शर्मा किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं।
केएल राहुल 20 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं रोहित 21 गेंदों में 26 रन बना चुके हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने संभली हुई शुरुआत की है।
मोहम्मद आमिर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने शानदार चौका लगाया। तीसरी गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बच गए। आमिर ने तीन ओवर में सिर्फ 6 रन खर्चे हैं।
मोहम्मद आमिर के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया। आमिर ने अभी तक शानदार गेंदबाजी की है। राहुल ने अंतिम गेंद पर अपना खाता खोला।
मोहम्मद अमीर पहला ओवर लेकर आए हैं। पहली दो गेंदों से कोई रन नहीं। पहले ओवर से कोई रन नहीं आया।
कोहली अभी ने तक विश्व कप में सैकड़ा नहीं बनाया है और मैच की अहमियत को देखते हुए वह सैकड़ा जड़ने के प्रबल दावेदार हैं। कोहली शतक लगाकर इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।
धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा था, इसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर वह चोटिल हो गए थे।