भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम 14 जुलाई को होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश कर लेगी। जबकि हारने वाले को वर्ल्ड कप से बाहर जाना पड़ेगा। भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप का सफर शानदार रहा है, पूरे टूर्नामेंट में टीम को सिर्फ एक हार इंग्लैंड से झेलनी पड़ी थी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
ऐसे में दोनों टीमें पहली बार सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी। हालांकि, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच अभ्यास मुकाबला खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड की टीम जीतने में कामयाब रही थी। भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में दो बदलाव कर सकती है। कुलदीप और भुवनेश्वर की जगह वापस टीम में मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: हेनरी निकोलस, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, टिम साउदी।


इस सेमीफाइनल मुकाबले में रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। उनके आने से टीम इंडिया की फील्डिंग, गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी पर असर देखने को मिलेगा।
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चहल और शमी को जहां टीम में मौका मिल सकता है तो वहीं जडेजा भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
इस मैच में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी पर खास नजर रहेगी। न सिर्फ उनके बल्ले से एक आतिशी पारी की दरकार होगी बल्कि उनका रोल और रणनीति भी इस मैच में खास भूमिका निभाएगा।
सेमीफाइनल मैच से पहले विराट कोहली ने बताया कि इस वक्त ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है। सभी खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं और रिलैक्स भी कर रहे हैं। हम जानते हैं कि नॉकआउट मैच खास रणनीति के साथ खेलना होता है इसको लेकर हम तैयारियों में जुटे हुए हैं।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो दोनों अब तक 4 बार नॉकआउट मुकाबलों में भिड़े हैं और भारत ने नॉकआउट में न्यूजीलैंड को पहली बार 5 मार्च 1985 को हराया था। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी जीत 1988 को शारजाह में मिली थी, 2000 और 2005 के नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी थी।
इस सेमीफाइनल मैच में गेंदबाजों का रोल काफी अहम है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द विकेट झटकने होंगे। बुमराह और शमी को दिखाना होगा दम।
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ-साथ केएल राहुल भी फॉर्म में आ गए हैं। पिछले मैच में श्रींलंका के खिलाफ उन्होंने शानदार 111 रनों की पारी खेली।
श्रीकांत ने कहा कि बुमराह ऐसा खिलाड़ी है जो न सिर्फ विकेट चटकाने में योगदान देता है बल्कि वह विपक्षी टीम की रन गति पर भी लगाम लगाता है। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी के पहलू से जसप्रीत बुमराह फिर से अहम होगा। वह भारतीय आक्रमण का सचमुच नेतृत्वकर्ता है। ’’
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका है और ऐसे में अगर बारिश होती है तो मैच को 10 जुलाई रिजर्व डे पर खेला जाएगा। अगर दोनों दिन बारिश होती रहती है और मैच नहीं हो पाता है तो भारतीय टीम बिना खेले ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
भारत को ग्रुप चरण में एकमात्र हार इंग्लैंड से मिली जिससे उसके नौ मैचों में 15 अंक रहे। वहीं इस विश्व कप में अच्छी शुरूआत करने के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच गंवा दिये और उसके नौ मैचों में 11 अंक रहे।
युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं। पंत के पास सेमीफाइनल में टीम के लिए रन बनाने का मौका होगा और वह इस मौके को आसानी से जाने नहीं देना चाहेंगे।
भारत की जीत और आस्ट्रेलिया की हार का मतलब हुआ कि 2011 विजेता ग्रुप में शीर्ष पर रहा और ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा जो न्यूजीलैंड है। यह दिलचस्प मैच होगा क्योंकि दोनों टीम इस विश्व कप में एक दूसरे से नहीं खेल सकीं क्योंकि ट्रेंट ब्रिज में 13 जून को ग्रुप मैच एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ गया था।
भारत की हेडिंग्ले पर श्रीलंका पर सात विकेट की जीत से कप्तान विराट कोहली की टीम ने ग्रुप चरण का समापन जीत से करते हुए अंक तालिका में आस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया जिसे दक्षिण अफ्रीका से 10 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।
ग्रुप चरण के 45 मैच आस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई भिंड़त से समाप्त हुए। आस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें शनिवार को अंतिम ग्रुप मैच से पहले ही अपने अंतिम चार में प्रवेश करने की बात जान चुकी थी, बस तालिका में स्थान पर फैसला अंतिम ग्रुप मैच से होना था।
दूसरा सेमीफाइनल गत चैंपियन आस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच एजबस्टन में गुरुवार को होगा। इसमें मैदानी अंपायर की भूमिका में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और दक्षिण अफ्रीका में मराइस इरासमस होंगे। इस मैच में तीसरे अंपायर न्यूलीलैंड के क्रिस गफाने होंगे जबकि पाकिस्तान के अलीम दार चौथे अंपायर होंगे। श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे।
भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जबकि मेजबान इंग्लैंड का सामना गुरूवार को होने वाले दूसरे अंतिम चार मुकाबले में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया से होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका आस्ट्रेलिया के रोड टकर निभाएंगे जबकि इंग्लैंड के नाइजिल लोंग चौथे अंपायर होंगे। आस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर डेविड बून मैच रैफरी होंगे।
रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलब्रो की इंग्लैंड की जोड़ी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को मैनचेस्टर में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। ग्रुप चरण की समाप्ति के बाद आईसीसी ने रविवार को दो विश्व कप सेमीफाइनल के लिए अंपायरों और मैच अधिकारियों की घोषणा की।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के मुकाबले वाले दिन इंग्लैंड में सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच बारिश हो सकती है। इसके बाद 1 बजे और फिर शाम को 6 से 7 बजे के बीच बारिश की सम्भावना जताई गई है।