World Cup 2019: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉकआउट मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले 31 सालों से भारतीय टीम कीवियों को पटखनी देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ऐसा करने में वह सफल नहीं हो सकें हैं। हालांकि, हालात अब पहले के मुकाबले काफी बदल गए हैं।
मौजूदा भारतीय टीम न्यूजीलैंड से काफी मजबूत नजर आ रही है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत की ओर से इस वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ चुके हैं और उनकी कोशिश सेमीफाइनल में भी उस फॉर्म को जारी रखने की होगी। रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल और कप्तान कोहली भी समय-समय पर टीम के लिए रन बनाते रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम की सबसे बड़ी चिंता उनके सलामी बल्लेबाजों का आउट ऑफ फॉर्म होना है। मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।


न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सोमवार को धोनी के बारे में पूछे गए सवाल पर कोहली ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी के लिए सम्मान की दृष्टि से देखें तो मेरी आंखों में वह हमेशा बहुत ऊंचा रहेगा, क्योंकि मुझे पता है कि कप्तानी से बादलाव करना कितना मुश्किल होता है।’
पेसर जसप्रीत बुमराह ने न्यू जीलैंड के खिलाफ पिछली द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली थी, लिहाजा मार्टिन गप्टिल (166 रन) और कोलिन मुनरो (125) के लिए उन्हें खेलना आसान नहीं होगा। विलियमसन के बाद न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन टेलर (261) ने बनाए हैं।
कोहली ने कहा, ‘मैं एक छोर पर टिके रहकर दूसरे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की अनुमति देकर खुश हूं। मैं जानता हूं कि पारी के आखिर में मैं तेजी से रन बना सकता हूं।’ कोहली ने स्वीकार किया कि टीम से काफी अपेक्षाएं हैं लेकिन खिलाड़ी इस तरह की परिस्थितियों में खेलने के आदी हो गए हैं।
पेसर जसप्रीत बुमराह और शमी की फॉर्म को देखते हुए भारत टॉस जीतने पर गेंदबाजी चुन सकता है। न्यू जीलैंड टीम में दाएं हाथ के कई बल्लेबाज होने के कारण भारत कलाई के दो स्पिनरों में से एक को बाहर कर सकता है।
राह में भले ही कुछ उतार चढाव आये हों लेकिन अपेक्षा के अनुरूप आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करके साबित कर दिया कि विश्व क्रिकेट में अभी भी ‘बिग थ्री’ की तूती बोलती है । टूर्नामेंट में करीब 50 करोड़ डालर प्रसारण राजस्व मिलने का अनुमान है जो खेल के विकास में आईसीसी के काम आयेगा ।
लैडब्रोक्स और बेटवे जैसी प्रमुख ऑनलाइन वेबसाइट ने भविष्यवाणी की है कि भारत 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगा और ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खिताब जीतेगा। लैडब्रोक्स ने भारत की जीत पर 13/8 का भाव दिया है जबकि इसके बाद इंग्लैंड (15/8), ऑस्ट्रेलिया (11/4) और न्यू जीलैंड (8/1) का नंबर आता है। बेटवे ने भी भारत को तीसरी बार चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार बताया है।
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वह (रोहित) दो और शतक लगाएगा और इस तरह से हम मैच जीत सकते हैं। वह हर तरह के श्रेय का हकदार है और मेरे अनुसार अभी वह दुनिया में वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।’
विटोरी ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के बारे में ट्रेंट बोल्ट को काफी जानकारी है जिसका फायदा मिलेगा । उन्होंने कहा ,‘‘ सफलता की कुंजी ट्रेंट बोल्ट होगा जिसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बहुत कुछ पता है । वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में उनके खिलाफ काफी खेला है । उसने, केन और कोचिंग स्टाफबो ने रणनीति जरूर बनाई होगी ।’’
कोहली से पूछा गया कि क्या महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर कुछ भी बोलने वाला नहीं हूं। मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि अगर आप विशेषकर उनकी कप्तानी में करियर की शुरुआत करने वाले खिलाड़ियों से पूछो तो उनके पास कई खास बातें होंगी।
न्यूजीलैंड के खिलााफ मैच से पहले कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की। चहल और कुलदीप का खेलना इस मैच में तय माना जा रहा है। हालांकि, कुलदीप यादव पिछले मैच में काफी मंहगे साबित रहे हैं।
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज अभी शानदार फॉर्म में हैं। मनोज तिवारी, हेमा मालिनी और अनुराग ठाकुर ने मैच से पहले टीम का जोश बढ़ाया।
विराट कोहली भले ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हों लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि विश्व कप में अब तक पांच शतक ठोककर नया रेकार्ड बनाने वाले रोहित शर्मा वर्तमान समय में इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
विटोरी ने न्यूजीलैंड को गेंदबाजी में शुरूआती विकेट जल्दी लेने को कहा ताकि भारत के अस्थिर मध्यक्रम पर दबाव डाला जा सके। उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजी में शुरू ही से आक्रामक होना पड़ेगा । शुरूआती विकेट जल्दी लेने पर भारत के मध्यक्रम को दबाव में लाया जा सकता है ।’’
राउंड रॉबिन चरण में 2 बार के चैंपियन भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि टीम को एकमात्र हार मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ झेलनी पड़ी। भारत सेमीफाइनल में आज मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा जबकि पांच बार का चैंपियन और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को बर्मिंगम में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगा।