वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश की भेट चढ़ गया, जिसके परिणाम के लिए अब कल यानी कि 10 जुलाई को रिजर्व डे का इंतजार करना पड़ेगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही ।इस दिन 46.1 ओवर का मैच हुआ जिसमें न्यूजीलैंड की टीम 211 रन 5 विकेट खोकर बना सकी। इसके बाद बारिश ने अपना कहर दिखाया। उम्मीद थी कि बारिश थोड़ी देर में रुक जाएगी लेकिन ऐसा नहींं हो सका।
अब कल यानी कि 10 जुलाई को ये मैच यहीं से शुरू होगा और देखना होगा कि न्यूजीलैंड कितना बड़ा स्कोर भारत के सामने खड़ा करती है। वहीं, इस मैच का परिणाम क्या होता है। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो इस मैच में जीत हासिल करके फाइनल का टिकट पक्का करें।
India vs New Zealand Live Score, World Cup 2019 Semi-Final Live Streaming: Watch here
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में फैंस की नजरें भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों पर होगी। कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ रोहित और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी के कारण उन्हें बाद में बल्लेबाजी का मौका मिला और वह 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
India vs New Zealand Live Cricket Score Streaming Online, World Cup 2019 Semi-Final LIVE Score
Highlights
इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। रोहित ने अभी तक 647 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक लगाए हैं।
46.1 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे। ऐसे में इसके आगे जब ये टीम उतरेगी तो उसकी कोशिश होगी कि 250 के आंकड़े को छू ले। रॉस टेलर 67 रन बनाकर खेल रहे हैं।
211 के आगे आज खेलने के लिए मैदान में न्यूजीलैंड की टीम मैदान में उतरेगी। देखना होगा कि आखिर भारतीय सलामी जोड़ी अपने पारी की किस तरह से शुरुआत करते हैं।
न्यूजीलैंड ने जब 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन ही बनाये थे तभी बारिश आ गयी जिसके बाद दिन में आगे का खेल नहीं हो पाया। इस तरह से बुधवार को न्यूजीलैंड बाकी बचे 3.5 ओवर खेलेगा और उसके बाद भारतीय पारी शुरू होगी।
इस मैच के लिए अब थोड़ी देर में अंपायर इस बात का फैसला करेंगे कि आखिर आज मैच हो सकता है या नहीं। ये पिच की कंडीशन पर निर्भर करेगा। 10.40 पर होगा इंस्पेक्शन।
जिस तरह के हालात अभी मैदान पर नजर आ रहे हैं उसे देखकर लगता है कि आज का मैच नही हो सकेगा। इस मैच के रिजल्ट के लिए हमें रिजर्व डे का इंतजार करना होगा।
खबरों की मानें तो अब बारिश थम गई है और धूप निकल गई है। हालांकि अभी तक कवर हटाए नहीं गए हैं। अंपायर मैदान में पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में खुशखबरी मिल सकती है।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रखे गए रिजर्व डे में मैच दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा, बल्कि उसी स्कोर से शुरू होगा जो मैच वाले दिन किसको रहा होगाl किस मैच की बात करें तो अगर आज बारिश के कारण टीम इंडिया बल्लेबाजी नहीं कर पाती है तो कल यानी 10 जुलाई को मैच फिर से 46.1 ओवर के बाद का खेल खेला जाएगा
अगर न्यूजीलैंड की टीम अब बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरी तो भारत को 237 रन 46 ओवर में बनाने होंगे। सभी फैंस चाहेंगे कि मैच जल्दी से शुरू हो और बारिश थम जाए।
इस मैच में न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि वो 250 रनों के आंकड़े को पार करे। अभी 46 ओवर के बाद उसका स्कोर 211 रन है। भारत की कोशिश होगी कि वो कम स्कोर पर न्यूजीलैंड को रोकें।
न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं। इस वक्त बारिश के कारण मैच रुका हुआ है। विलियमसन चाहेंगे कि न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करें।
भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कॉलिन डि ग्रैंड होम धोनी को अपना काच थमा बैठे। ग्रैंडहोम 16 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे, इस दौरान उन्होंने दो चौके भी लगाए।
भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर रॉस टेलर को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया। टेलर ने रिव्यू लिया, और टेलर नॉट आउट करार दिए गए। न्यूजीलैंड को बड़ी राहत टेलर अभी मैदान पर सुरक्षित है।
हार्दिक पंड्या की गेंद पर नीशम बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में दिनेश कार्तिक कैच आउट हो गए। कार्तिक ने आगे की तरफ भागते हुए कमाल का कैच पकड़ा। भारतीय टीम ने इस मैच में पकड़ और मजबूत की।
विराट कोहली के पास बुमराह के ओवर में नीशम को रन आउट करने का मौका था, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए। इससे पहले भी विराट के पास विलियमसन को रन आउट करने में नाकाम रहे थे।
हार्दिक पंड्या की गेंद पर रोहित शर्मा के पास नीशम का कैच पकड़ने का शानदार मौका था। रोहित ने प्रयास भी किया, लेकिन वह कैच लेने में सफल नहीं हो सकें।
धोनी ने स्टंपिंग कर जोरदार अपील की। अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ ईशारा किया। रिप्ले देखने पर विलियमसन क्रीज में सुरक्षित नजर आए। जेडजा ने इसके साथ ही अपना स्पेल खत्म किया। जेडजा के 10 ओवर में 34 रन दिए।
बुमराह अपना 5वां ओवर लेकर आए हैं। इस ओवर से सिर्फ एक रन आए। 32 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को विकेट की तलाश है।
युजवेंद्र चहल की गेंद पर 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का पहला चौका आया है। विलियमसन ने 81 गेंदों के बाद यह चौका लगाया। न्यूजीलैंड को अब रन रेट को बढ़ाना होगा।
रॉस टेलर के लिए वर्ल्ड कप का यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम की ओर से वह सिर्फ 2 अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे हैं। टेलर से आज न्यूजीलैंड की टीम बड़ी पारी की उम्मीद कर रही होगी।
पिछले पांच ओवर से सिर्फ 10 रन आए हैं। निकल्स के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की रन रेट में तेजी से गिरावट आई है। जडेजा 7 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर एक विकेट झटक चुके हैं।
चहल की खराब शुरुआत। चहल ने अपने ओवर की शुरुआत वाइड चौके के साथ की, बिना गेंद फेंके ही चहल ने पांच रन खर्च कर दिए। इसी बीच अगले ओवर में जडेजा ने निकल्स को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
हार्दिक पंड्या अपना चौथा ओवर लेकर आए हैं। पहली दो गेंद वाइड , अगली तीन गेंदों से कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा के पास रन आउट करने का मौका था, लेकिन वो ऐसा करने से चूक गए।
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक रन मार्टिन गप्टिल के नाम है। गप्टिल ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में 547 रन बनाए थे। विलियमसन इस साल 501 तक पहुंच गए हैं और उनके पास गप्टिल को पछाड़ने का मौका होगा।
रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए। पहली तीन गेंदों से एक रन। चौथी गेंद पर निकोल्स ने चौका लगाया। निकोल्स धीरे-धीरे लय में लौट रहे हैं। जोरदार अपील, लेकिन अंपायर ने नकार दिया।
हेनरी निकोल्स ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पारी का पहला चौका लगाया। 8वें ओवर में न्यूजीलैंड पहला चौका लगाने में कामयाब रहा। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही कसी हुई गेंदबाजी की है।
भारत के खिलाफ केन विलियमसन आज 14वीं पारी खेल रहे हैं। विलियमसन ने भारत के खिलाफ एक शतक और अर्धशतक की मदद से 372 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 67.39 का रहा है।
भारतीय गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी है। पहले पांच ओवर में कीवी बल्लेबाज सिर्फ 7 रन ही बना सकें हैं। गप्टिल के आउट होने के बाद केन विलियमसन बल्लेबाजी करने आए हैं।
गप्टिल के आउट होने के बाद केन विलियमसन अब मैदान में आ गए हैं। 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर केवल 2 रन है। न्यूजीलैंड को एक साझेदारी की दरकार है।
पहले दो ओवर में न्यूजीलैंड की टीम अपना खाता भी नहीं खोल सकी है। ऐसे में तीसरा ओवर लेकर भुवी आए थे और इस ओवर की 5वीं गेंद पर सिंगल के साथ न्यूजीलैंड ने अपना खाता खोला। तीन ओवर की बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 रन है।
इस मैच का पहला ओवर लेकर भुवी आए थे और इस ओवर में कोई भी रन नहीं बन सका। गप्टिल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की कमाल शुरुआत।
इस बेहद अहम मुकाबले के लिए भारत पहले गेंदबाजी करेगी। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वो जल्द से जल्द विकेट झटके । वहीं, न्यूजीलैंड तेज शुरुआत करना चाहेगी।
न्यूजीलैंड की टीम को इस बड़े मुकाबले में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। विलियमसन चाहेंगे कि न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करें।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय तेज गेंदबाजों की कोशिश जल्द से जल्द विकेट झटकने की होगी।