India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आआईसीसी विश्व कप 2019 का 18वां मुकाबला टेंट ब्रिज में होना था लेकिन बारिश के चलते मैच में देरी होती चली गई और आखिरकार मैच को रद्द कर दिया गया। भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें इस विश्व कप में अबतक पारजित नहीं हुई थी। न्यूजीलैंड ने अपने तीनों मैच में जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को मात दी है , वहीं भारत ने भी अपने दो मैच जीते हैं, भारत ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। हालांकि, भारत का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से रद्द हो गया।
न्यूजीलैंड के चार मैचों में सात अंक है जबकि भारत के तीन मैचों में पांच अंक हैं। भारत को अब रविवार को मैनचेस्टर में पाकिस्तान से खेलना है। मौसम विभाग ने वहां भी बारिश की भविष्यवाणी की है। खराब मौसम के कारण आज टास में विलंब हुआ और आखिर में टास हो ही नहीं सका । भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे पिच का मुआयना होना था लेकिन बारिश फिर शुरू होने के कारण इसे टाल दिया गया ।
India vs New Zealand Cricket Score Updates in English
दोनों टीमों के बीच अंक बंट गए और रिजर्व दिवस नहीं होने से मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों को काफी निराशा हुई। इनमें अधिकांश भारतीय थे ।
बारिश की वजह से वर्ल्ड कप का चौथा मुकाबाला धुल गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के दौरान लगातार बारिश होने की वजह से मैच रद्द कर दिया गया है।
कप्तान विराट कोहली की कोशिश टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की होगी। छोटे फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह घातक साबित हो सकते हैं।
पिछले इंस्पेक्शन से अब तक कंडीशंस में बहुत ज्यादा फर्क नहीं आया है। दोनों अंपायर फाइनल कॉल के लिए मैदान में पहुंच गए हैं।
बारिश अभी तक नहीं रुकी है, ऐसे में यहां से मैच का होना अब अंसभव माना जा रहा है। रद्द होने पर दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट्स से संतुष्ट करना पड़ेगा।
एक बार फिर बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है जिसके चलते जो कवर बाहर कर दिए गए थे उऩ्हें फिर से मैदान में ला दिया गया है। मैच शुरू होने में अब फिर इंतजार करना होगा।
बारिश एक बार फिर रुक गई है। मैदान पर अंपायर 6 बजे निरक्षण करने आ सकते हैं। हालांकि, मैच को अभी और डिले किया जा सकता है। मौसम बार-बार करवट बदल रहा है।
दोनों ही टीमों के बीच मैच होगा या नहीं इस बात का अंतिम फैसला 8:45 तक लिया जा सकता है। अगर लगातार बारिश होती रही तो अंपायर पहले भी मैच रद्द कर सकते हैं।
मैच नहीं होने से भारतीय टीम को एक प्वॉइंट्स का नुकसान हो सकता है। भारत इस मैच की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन बारिश ने कप्तान विराट कोहली के अरमानों पर पानी फेर दिया।
नॉटिंघम में बारिश की आंख मिचौली जारी है। फिलहाल बारिश रुकी हुई है और 20-20 ओवर का मैच होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अंपायर शाम 6 बजे एक बार फिर मैदान का मुआयना करेंगे।
न्यूजीलैंड की टीम के लिए यह मुकाबला जितना छोटा होता जाएगा उतना ही आसान हो जाएगा। वहीं भारतीय टीम धवन की गैर मौजूदगी में थोड़ी कमजोर दिखाई पड़ रही है।
अगर मैच छोटा होता है न्यूजीलैंड को फायदा मिल सकता है। न्यूजीलैंड की टीम के पास मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो और टॉम लेथम जैसे बड़े हिटर मौजूद हैं।
यहां से अगर मैच शुरू होता है तो पूरे 100 ओवर का मुकाबला खेला जाना नामुमकिन है। बारिश की वजह से मैच टी-20 फ़ॉर्मेट में खेला जा सकता है।
अंपायर 5 बजे एक बार फिर निरक्षण के लिए आएंगे। एक घंटे बाद मैदान पर दोनों अंपायर पिच का मुआयना करेंगे। इसके बाद टॉस पर फैसला लिया जाएगा।
टॉस होने में और कितना समय लगेगा इस बात का फैसला अब से थोड़ी देर में हो जाएगा। मैदान पर अंपायर फिलहाल निरक्षण के लिए पहुंचे हुए हैं।
कप्तान विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी परेशानी शिखर धवन का चेटिल होना है। धवन चोट की वजह से आज का मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बारिश एक बार फिर शुरू हो गई है, दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी मैच होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
ग्राउंड स्टाफ मैदान को जल्द से जल्द सुखाने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों ही टीमोंम के लिए यह मैच बेहद अहम होगा, भारत की कोशिश जीत हासिल कर टॉप पर पहुंचने की होगी।
अंपायर मैदान पर जाने ही वाले थे कि एक बार फिर से हल्की-फुल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश के कारण मैदान पर एक बार फिर कवर्स बिछा दिए गए हैं।
फैंस की उम्मीदों को एक बार फिर करारा झटका लगा है। मैदान पर अंपायर मुआयना करने जाने वाले थे कि बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी है।
गीली पिच होने के कारण अभी तक टॉस नहीं किया जा सका है। मैदान का मुआयना करने तीन बजे अंपायर मैदान पर पहुंचेंगे। इसके बाद ही टॉस पर फैसला लिया जा सकेगा।