India (IND) vs New Zealand (NZ) 1st T20I LIVE Score Streaming (भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग): भारत बनाम न्यूजीलैंड पांच मैच की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 21 जनवरी 2026 को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज में आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अच्छी तैयारी करना चाहती है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक हार के बाद इस सीरीज में उतर रही है। मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 2-1 के अंतर से सीरीज जीती थी।

New Zealand in India, 5 T20I Series, 2026

India 

vs

New Zealand  

Match Yet To Begin ( Day – 1st T20I )
Match begins at 19:00 IST (13:30 GMT)

न्यूजीलैंड की बात करें तो भारत में अपनी पहली वनडे सीरीज जीतने के बाद उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। न्यूजीलैंड ने बार-बार अंडरडॉग होने के बावजूद दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। टी20 सीरीज में वह इन-फॉर्म डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर होगी। जैकब डफी और मैट हेनरी के शामिल होने से वह वनडे सीरीज के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है।

IND vs NZ 1st T20I Match LIVE Score: Watch Here

ये है भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाना है?
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार 21 जनवरी 2026 को खेला जाना है।
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाना है?
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 इंटरनेशनल मैच नागपुर में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाना है।
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 इंटरनेशनल के लिए कितने समय टॉस होना है?
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए शाम 06:30 बजे टॉस होना है।
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की शुरुआत यानी पहली गेंद कितने बजे फेंकी जानी है?
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की शुरुआत यानी पहली गेंद शाम 07:00 बजे फेंकी जानी है।
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को भारत में किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं?
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं।
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की भारत में किस OTT चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है?
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की भारत में JioHotstar (जियोहॉटस्टार) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है।

ये है भारत-न्यूजीलैंड पहले टी20 की पिच रिपोर्ट, नागपुर में कैसा रहेगा मौसम?

IND vs NZ, 1st T20I Match Facts In Hindi

  • मौजूदा T20I वर्ल्ड कप साइकिल में जैकब डफी के 42 विकेट से ज्यादा विकेट सिर्फ वरुण चक्रवर्ती और रिचर्ड नगारवा ने लिए हैं।
  • भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से T20 इंटरनेशनल में हाफ-सेंचुरी नहीं लगाई है।
  • हार्दिक पंड्या ने एशिया कप के दौरान लगी चोट से वापसी के बाद तीन पारियों में 186.84 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं।
  • मैट हेनरी ने 2023 की शुरुआत से 176 इंटरनेशनल विकेट (सभी फॉर्मेट में) लिए हैं। यह दुनिया में किसी भी बॉलर द्वारा सबसे ज्यादा हैं।