India vs Ireland T20 World Cup 2024 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत और आयरलैंड के बीच ग्रुप राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों इसी मैच के साथ टूर्नामेंट में अभियान की शुरुआत करेंगी। भारत के पास मौका है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहलेआयरलैंड के खिलाफ अपना संयोजन जांच लें। वहीं उन्हें इस पिच का भी अंदाजा हो जाएगा। भारत आयरलैंड को हल्के में नहीं लेगा। आयरलैंड उलटफेर करने में माहिर है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ओपनिंग जोड़ी में बाएं हाथ के बल्लेबाज को मौका देना फायदेमंद होता है। जायसवाल के तौर पर टीम के पास एक अच्छा विकल्प भी है। हालांकि टीम जायसवाल की जगह शिवम दुबे को मौका दे सकती है जो कि मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने उतरेंगे। टीम की गेंदबाजी काफी हद तक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव पर निर्भर करेगी। दोनों गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट में टीम की गेंदबाजी की ताकत रहेंगे। हार्दिक पंड्या ने भी नेट सेशन में गेंदबाजी पर काफी समय बिताया।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज।

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने टी20 का सबसे बड़ा स्कोर भारत के खिलाफ ही बनाया है। टीम की बल्लेबाजी आठवें स्थान पर तक हैं। एंडी बालबर्नी और लोरकन टकर हिटिंग के साथ-साथ संयम भरी बल्लेहाजी भी कर सकते हैं। आयरलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज डोकरेल भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी कर सकते हैं।

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर,कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, बेन व्हाइट।