टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पारी की शुरुआत करने उतरे तो हर कोई हैरान रह गया। इशान किशन और दीपक हुड्डा के बाहर होने से हर कोई उम्मीद कर रहा था कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करेंगे। लेकिन यह नहीं हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित और पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे। इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने मजेदार ट्वीट किया।
दरअसल वसीम जाफर ने तीन दिन पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था. “भारतीय थिंक टैंक को टी20 में ऋषभ पंत से ओपनिंग कराने के बारे में सोचना चाहिए। मुझे लगता है कि यही वह जगह है जहां वह चमक सकते हैं।” उनकी मुराद पूरी हुई। द्रविड़ और रोहित ने पंत को न केवल प्लेइंग इलेवन में जगह दी बल्कि उन्हें रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने का भी मौका दिया। उन्होंने 15 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था और भारत को तेज शुरुआत करने में मदद की।
ऐसे में जाफर ने अपने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ” दीवारों के भी कान होते हैं।” बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को दीवार के नाम से जाना जाता है। रोहित और पंत ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद रिचर्ड ग्लीसन ने चार गेंद के अंदर कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत का विकेट झटक कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
फिर रविंद्र जडेजा की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को यहां आठ विकेट पर 170 रन बनाए। उन्होंने 29 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके जड़ 46 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 20 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 और ऋषभ पंत ने 15 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 26 रन बनाए।
