स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज के नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनको दूसरे छोर से ज्यादा साथ नहीं मिला, जिसके परिणामस्वरूप भारत 17 रन से मैच हार गया। 31 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में 14 चौके और 6 छक्के लगाए। इस पारी के लिए टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पोस्ट मैच शो उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सच्चा प्यार और सूर्यकुमार जैसा बल्लेबाज मुश्किल से मिलता है। उन्होंने ट्वीट करके भी उनकी तारीफ की। वहीं सूर्यकुमार ने भी अपनी पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनसे कैलकुलेशन में गलती हो गई। उन्हें नहीं पता था किसके ओवर बचे हैं। उन्होंने कहा, ” मैंने कैसलकुलेशन में मिस्टेक कर दिया। मुझे पता नहीं था किसके ओवर बचे हैं। मैंने जब मोइन अली को डालते देखा तो मुझे लगा कि मैच वापस अपनी तरफ आ सकता है। मैं कोशिश कर रहा था कि मेरे रेंज होगी तो सामने मारूंगा।थोड़ा भी बाहर डाला तो अच्छे शॉट खेलकर बाउंड्री लूंगा और टारगेट नजदीक ले जाउंगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। थोड़ा निराश हूं क्योंकि मैच जिताने का मौका था और बड़ा नॉक हो जाता।”
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा, ” स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था और वहां मौका था दो अच्छे शॉट लग जाते और 10 रन बन जाते तो आखिरी ओवर में पूरा दबाव सामने वाली टीम पर होता। ये पूरा रात में चलता रहेगा और कल नया दिन होगा।” टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 41 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और हर्षल पटेल थे। इस ओवर की पहली चार गेंदों पर 16 रन बने और पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार आउट हो गए। इसके साथ ही टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं।
आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी और क्रिस जॉर्डन ने सिर्फ 3 रन दिए और दो विकेट लिए। इससे पहले इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन और लियाम लिविंगस्टोन की 29 गेंद में नाबाद 42 रनों की पारी से 215 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पावप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए।
टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के ओर से रीस टॉप्ले सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा डेविड विली ने दो और क्रिस जॉर्डन ने अंतिम ओवर में दो विकेट लिए। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। टीम पहला दो मैच जीती थी।