भारतीय टीम ने गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर लगातार दूसरे आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की की। जिस इंग्लैंड ने साल 2022 में भारत को 10 विकेट से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर किया था, उसी इंग्लैंड को ऑलआउट करके भारत ने तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की की। इस जीत के बाद युवराज सिंह ने टीम इंडिया को बधाई देने के लिए ऐसा ट्वीट किया कि फैंस को उन्हें पत्नी हेजल कीच की याद दिलानी पड़ी।

ससुराल वालों को गुडनाइट

युवराज सिंह ने जीत के बाद सुबह ढाई बजे ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘तुम बहुत बेहतरीन खेले लड़कों, मेरे ससुराल वालों को गुडनाइट।’ उन्होंने भारतीय टीम को बधाई देते हुए इंग्लैंड पर तंज पर भी कस दिया। दरअसल युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच इंग्लैंड की रहने वाली है। इसी कारण इंग्लैंड उनका ससुराल है।

फैंस भी ले रहे हैं मजे

इस ट्वीट पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आज तो आपके सालों को नींद नहीं आ रही होगी।’ वहीं एक यूजर ने युवराज को चेताया कि आज उन्हें रोटी नहीं मिलेगी। एक यूजर ने युवराज सिंह की हिम्मत की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘मुझे हमेशा से पता था कि आप एक हिम्मत वाले पति हैं पाजी।’एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लगता है ट्विटर पर भाभी नहीं है पाजी।’ वहीं किसी ने युवराज की तारीफ करते हुए कहा कि बीवी के मायके से पंगा ले रहे हैं। अंग्रेजों से असली बदला युवराज ही ले रहे हैं।’