इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में गुरुवार (10 जुलाई) को टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। यह दिन जो रूट के नाम रहा। वह 37वें टेस्ट शतक के करीब हैं। लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 83 ओवर में 4 विकेट पर 251 रन बनाए। पहले दिन केवल 83 ओवर का खेल हुआ।
यहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का लाइव स्कोर
जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर। 79 रन की साझेदारी हुई। तीसरे सत्र में ओली पोप 44 और हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर आउट हुए। पोप को रविंद्र जडेजा और ब्रूक को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। दूसरे सेशन में 1 भी विकेट नहीं गिरा। पहले सत्र में जैक क्रॉली 18 और बेन डकेट 23 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट नितीश कुमार रेड्डी लिए। ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर गए। ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
387(112.3)& 192(62.1)
India
387(119.2)& 170(74.5)
Match Ended ( Day 5 – 3rd Test )
England beat India by 22 runs
इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 का ऐलान 24 घंटे पहले ही कर दिया। जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। भारत की प्लेइंग 11 में भी 1 बदलाव हुआ । प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई। फिलहाल तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। लीड्स में इंग्लैंड को जीत मिली। बर्मिंघम में भारत ने जीत दर्ज की। भारत ने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट 1986, 2014 और 2021 में जीते हैं। इंग्लैंड में किसी वेन्यू पर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है।
IND vs ENG 3rd Test LIVE Streaming: Watch Here
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 83 ओवर में 4 विकेट पर 251 रन बनाए। जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर। 79 रन की साझेदारी हुई। तीसरे सत्र में ओली पोप 44 और हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर आउट हुए। पोप को रविंद्र जडेजा और ब्रूक को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा।
इंग्लैंड ने 81 ओवर में 4 विकेट पर 245 रन बनाए। जो रूट 93 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर। 75 रन की साझेदारी हुई।
इंग्लैंड ने 67 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए। बेन स्टोक्स 23 और जो रूट 74 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 35 रन की साझेदारी।
हैरी ब्रूक को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। उन्होंने 11 रन बनाए। जो रूट 62 रन बनाकर क्रीज पर। बेन स्टोक्स नए बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड ने 55 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए।
चायकाल के बाद भारत को पहली ही गेंद पर सफलता मिली। रविंद्र जडेजा ने ओली पोप को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। पोप 104 गेंद में 4 चौके की मदद से 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह हैरी ब्रूक बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक इंग्लैंड ने 49 ओवर में 2 विकेट पर 152 रन बनाए। ओली पोप 44 रन बनाकर क्रीज पर। जो रूट 54 रन बनाकर क्रीज पर। 109 रन की साझेदारी हुई। इस सेशन में 1 भी विकेट नहीं गिरा।
जो रूट ने चौके से अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड ने 45.3 ओवर में 2 विकेट पर 140 रन बनाए। जो रूट 51 और ओली पोप 34 रन बनाकर क्रीज पर 96 रन की साझेदारी।
भारत को बड़ा झटका: चोटिल ऋषभ पंत मैदान से गए बाहर, ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने उतरे
भारत को विकेट की तलाश है। इंग्लैंड ने 40 ओवर में 2 विकेट पर 115 रन बनाए। जो रूट 36 और ओली पोप 24 रन बनाकर क्रीज पर। 71 रन की साझेदारी हुई।
इंग्लैंड ने 37 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बनाए। ओली पोप 21 और जो रूट 34 रन बनाकर क्रीज पर। 65 रन की साझेदारी हुई। ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर गए।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। 3 ओवर मेडन फेंक दिए हैं। इंग्लैंड ने 31 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बनाए। ओली पोप 16 ओर जो रूट 25 रन बनाकर क्रीज पर। 45 रन की साझेदारी।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है। जो रूट 24 और ओली पोप 16 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड ने 26 ओवर में 2 विकेट पर 87 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने इस सत्र में पहला ओवर फेंका। एक चौका आया।
इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक 25 ओवर में 2 विकेट पर 83 रन बनाए। ओली पोप 12 और जो रूट 24 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 39 रन की साझेदारी। जैक क्रॉली 18 और बेन डकेट 23 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट नितीश कुमार रेड्डी लिए।
इंग्लैंड ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 55 रन बनाए। जो रूट 11 और ओली पोप 1 रन बनाकर क्रीज पर। गेंदबाजी में बदलाव हुआ। आकाशदीप को मोहम्मद सिराज की जगह लगाया गया।
नितीश रेड्डी ने 1 ही ओवर में 2 विकेट चटकाए। ओली पोप 1 रन बनाकर क्रीज पर। बेन स्टोक्स नए बल्लेबाज है। इंग्लैंड ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 44 रन बनाए।
भारत को पहली सफलता नितीश कुमार रेड्डी ने दिलाई है। बेन डकेट को पवेलियन भेजा। उन्होंने 23 न बनाए। ओली पोप नए बल्लेबाज हैं। जैक क्रॉली 18 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड ने 13.3 ओवर में 1 विकेट पर 43 रन बनाए।
इंग्लैंड ने 10 ओवर में बगैर विकेट 35 रन बनाए। जैक क्रॉली 18 और बेन डकेट 15 रन बनाकर क्रीज। मोहम्मद सिराज ने 1 ओवर में 5 और जसप्रीत बुमराह 5 ओवर में 10 रन दे चुके हैं।
'तुम डबल सेंचुरी मारोगे', जब सुनील गावस्कर ने अंग्रेज दिग्गज के सपने को हकीकत में बदला, खेली 221 रनों की बेमिसाल पारी
इंग्लैंड ने 7 ओवर में बगैर विकेट के 15 रन बनाए। बेन डकेट 13 और जैक क्रॉली 1 रन बनाकर क्रीज पर। आकाशदीप ने 3 ओवर में 2 मेडन किए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 4 में से 1 ओवर मेडन किया है।
इंग्लैड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। बेन डकेट और जैक क्रॉली क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। बाय से खाता खुला। पहले ओवर में 2 रन बना। इंग्लैंड का स्कोर बगैर विकेट के 1 रन। डकेट 1 और क्रॉली बगैर खाता खोले क्रीज पर।
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुआ। जसप्रीत बुमराह की प्रसिद्ध कृष्णा की जगह वापसी हुई।
Video: शुभमन गिल और सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर लंदन में युवराज सिंह की डिनर पार्टी में साथ दिखे, फिर उड़ीं डेटिंग की अफवाहें
क्रिस वोक्स का लॉर्ड्स में ऑलराउंड रिकॉर्ड असाधारण रहा है। सात टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 42.50 और गेंदबाजी औसत 12.91 रहा है। 2018 में भारत के खिलाफ इस मैदान पर अपने एकमात्र पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
IND W vs ENG W: हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत ने खत्म किया 19 साल का सूखा, पहली बार इंग्लैंड से जीती महिला T20 सीरीज
IND vs ENG 3rd Test Live Streaming, TV Free Channel Online: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का लाइव सीधा प्रसारण, ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 का ऐलान 24 घंटे पहले ही कर दिया। जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। भारत की प्लेइंग 11 में भी 1 बदलाव की संभावना है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
भारत ने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट 1986, 2014 और 2021 में जीते हैं। इंग्लैंड में किसी वेन्यू पर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है।
