भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 336 रन से जीत दर्ज करके इतिहास रचा। इस जीत के साथ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 1-1 से बराबर हो गई। बर्मिंघम के एजबेस्टन के दूसरे टेस्ट के 5वें दिन रविवार (6 जुलाई) को लंच के बाद इंग्लैंड की टीम 271 रन पर ऑलआउट हो गई। रन के लिहाज से भारत की यह विदेश में सबसे बड़ी जीत है।

वेस्टइंडीज 277 रन चेज नहीं कर पाया, ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट और सीरीज; यहां देखें WTC 2025-27 की ताजा पॉइंट्स टेबल

भारत की इस जीत के नायक कप्तान शुभमन गिल, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज रहे। गिल पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ा। आकाशदीप ने मैच में 10, जबकि सिराज ने 7 विकेट झटके। ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल ने भी अहम भूमिका निभाई। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट जीती। 58 साल पहले भारत यहां पहली बार खेला। वह 68.1 ओवर में 271 रन पर आउट हो गई।

Match Ended

Anderson-Tendulkar Trophy, 2025

England 
407(89.3)& 271(68.1)

vs

India  
587(151.0)& 427/6dec

Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat England by 336 runs

भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की। इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला। वह 68.1 ओवर में 271 रन पर आउट हो गई। जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए। हैरी ब्रूक 15 और ओली पोप 24 रन बनाकर क्रीज पर। बेन डकेट 25 और जो रूट ने 6 रन बनाए। ओली पोप 24, हैरी ब्रूक 23 और बेन स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस वोक्स ने 7, ब्रायडन कार्स ने 38 और जोश टंग ने 2 रन बनाए। शोएब बशीर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत के लिए आकाशदीप ने 6 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए। 5वें दिन के खेल बारिश के कारण तय समय पर नहीं शुरू हो पाया। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.20 पर शुरू हुआ। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

Live Updates
12:30 (IST) 6 Jul 2025

भारत की राह में बारिश न बन जाए रोड़ा, जानें बर्मिंघम में 5वें दिन कैसा रहेगा मौसम

Edgbaston, Birmingham weather update, IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में रविवार (6 जुलाई) सुबह से ही बारिश होने की संभावना है। भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मैदान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच बारिश तेज हो सकती है। …यहां पढ़ें
12:02 (IST) 6 Jul 2025

VIDEO: क्या आकाशदीप को नोबॉल पर मिला जो रूट का विकेट? जानें क्या कहता है ICC का नियम

क्रिकेट में 2 तरह के नोबॉल होते हैं। फ्रंटफुट और बैकफुट। गेंदबाज के सामने वाले पैर पॉपिंग क्रीज से बाहर होने पर फ्रंटफुट नोबॉल होता है। बैकफुट नोबॉल तब होता है जब गेंदबाज का पिछला पैर गेंद डालते समय रिटर्न क्रीज पर या उसके बाहर पड़ता है। …पूरी जानकारी
11:56 (IST) 6 Jul 2025

‘प्रिंस’ के प्रदर्शन से ‘किंग’ गदगद, 35 से 42 का हुआ औसत; गिल ने 4 पारी में ही आलोचकों कर दिया शांत

टेस्ट में शुभमन गिल के सुनहरे दिन के आगमन के संकेत 147,8,269 और 161 रन की पारी ने दे दिए हैं। पहले टेस्ट में भारत की करीबी हार के बाद शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में अकेले दम पर अपनी टीम को जीत की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। …पूरी जानकारी
11:55 (IST) 6 Jul 2025
IND vs ENG LIVE Score: भारत इतिहास रचने से 7 विकेट दूर

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के 5वें दिन भारत को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए। इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन चाहिए।भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की। इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन बनाए।

11:52 (IST) 6 Jul 2025
IND vs ENG 2nd Test LIVE Score: बर्मिंघम टेस्ट का आखिरी दिन

नमस्कार ! भारत-इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के आखिरी दिन के लाइव अपडेट्स में स्वागत है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज समेत खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।