इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज में भारत के कई युवाओं का डेब्यू का मौका मिला। धर्मशाला में आखिरी टेस्ट में कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भी टेस्ट कैप मिल गई। बीते दो सालों में देवदत्त ने स्वास्थ्य को लेकर कई परेशानियों का सामना किया। इसके बावजूद देवदत्त पड्डिकल ने टेस्ट टीम जगह बनाने में कामयाब रहे। डेब्यू टेस्ट मैच से पहले एक रात पहले आए मैसेज ने देवदत्त पडिक्कल की टेंशन बढ़ा दी थी।

एक रात पहले देवदत्त को मिली जानकारी

देवदत्त पडिक्कल ने बताया कि उन्हें मैच से एक रात पहले यह पता चला कि वह धर्मशाला में डेब्यू करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे एक रात पहले पता चला कि मैं अगले दिन खेलने वाला हूं। आपको चाहे जब भी पता चले आपको थोड़ी घबराहट तो होती ही है। वही मेरे साथ हुआ। मेरे लिए वह रात बहुत मुश्किल थी। हालांकि आप ऐसे ही पलों के लिए जीते हैं। यह खास अनुभव था। अपने सपने को जीना खास है।’

पेट की बीमारी से थे परेशान

पड्डिकल ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन कोविड-19 से संक्रमित होने और पेट संबंधी बीमारी के कारण उनके करियर का ग्राफ आगे नहीं बढ़ पाया। इन चुनौतियों से पार पाने के बाद पड्डिकल ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगना शुरू कर दिया जिसका परिणाम यह निकला कि उन्हें भारत की टेस्ट टीम में जगह मिल गई।

खेल में किए बदलाव

पड्डिकल ने जब पूर्ण फिटनेस हासिल करने के बाद वापसी की तो उनका खेल अधिक निखर गया था। इसके अलावा उन्होंने अपने खेल में कुछ तकनीकी बदलाव भी किए। उन्होंने कहा,‘‘तकनीकी तौर पर मैंने कुछ बदलाव किए लेकिन मानसिक तौर पर भी मैंने बदलाव किए। मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि मैं खेल का पूरा लुत्फ उठाऊं। पिछले दो वर्षों में मैंने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेली और तब मुझे एहसास हुआ कि इस खेल से मेरा कितना गहरा लगाव है और मुझे इसकी कितनी कमी खल रही है।’’

भाषा इनपुट के साथ