एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के स्टैंड-इन कैप्टन जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन बल्ले से शानदार खेल दिखाया, जिससे हर कोई आश्चर्य में था। अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले बुमराह टीम इंडिया की पहली पारी के अंत में बल्लेबाजी करने उतरे और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया और ब्रायन लारा, जॉर्ज बेली और केशव महाराज को पीछे छोड़ दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस ओवर में 35 रन दिए, जिसमें एक्स्ट्रा भी शामिल थे। बल्ले से 29 रन आए।
जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम की हालत खराब होती है, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम खूब मजे लेती है। कारण है दोनों के बीच वर्षों पुरानी प्रतिद्वंदिता। ब्रॉड के ओवर में जब 35 रन बने तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का डिजिटल मीडिया प्रोडक्शन Cricket.com.au ने ट्विटर पर इंग्लैंड क्रिकेट के मजे ले लिए। जॉर्ज बेली ने साल 2013 में जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन पर मारे थे। इसका वीडियो पोस्ट करके उसने तंज कसा।
कैप्शन भी जले पर नमक छिड़ने जैसा था। लिखा गया, ” अब यह रिकॉर्ड नहीं रहा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम वाका में चारों ओर जॉर्ज बेली द्वारा जेम्स एंडरसन की पिटाई का आनंद नहीं ले सकते हैं!” बता दें कि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में संकट में दिखाई दे रही है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की टीम छह विकेट गंवा चुकी है।
टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। पिछले साल चार मैच खेले गए थे। कोरोना के कारण पांचवां टेस्ट स्थगित हो गया था। ओल्ड ट्रैफर्ड में यह टेस्ट मैच होना था, जो बर्मिंघम में खेला जा रहा है। ऋषभ पंत (146) और रविंद्र जडेजा (104) ने शतक जड़कर टीम इंडिया को संकट से उबारा। दोनों के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई।
रविंद्र जडेजा जब पंत का साथ देने आए तब टीम इंडिया संकट में थी। टीम 98 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद दोनों ने टीम को न सिर्फ संभाला बल्कि स्कोर 400 के पहुंचाने में मदद की। टीम इंडिया के पास साल 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका है। तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया 1-0 से सीरीज जीती थी। अब वह टीम के कोच हैं।