India vs England 5th Test Match Scorecard, IND vs ENG LIVE Cricket Score: भारत ने 4 अगस्त 2025 को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए रोमांचक टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर पर छुड़ाई। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट में 5 विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रन के बड़े अंतर से जीता। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 22 रन से भारत को हराया। चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।

Match Ended

Anderson-Tendulkar Trophy, 2025

England 
247(51.2)& 367(85.1)

vs

India  
224(69.4)& 396(88.0)

Match Ended ( Day 5 – 5th Test )
India beat England by 6 runs

भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट के चौथे दिन बारिश और खराब रोशनी के चलते 62.3 ओवर का ही खेल हो पाया था। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 76.2 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन था। उसे जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी। भारत को मैच जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए 4 विकेट की आवश्यकता थी। अंततः 35 रन और 4 विकेट के बीच रेस में भारत ने बाजी मारी।

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में बने 7187 रन, 14 बार टीमों ने पार किया 300 रन का आंकड़ा; ये रही रिकॉर्ड्स की लिस्ट

इस तरह एक रोमांचक सीरीज का अंत रोचक रूप में हुआ। चौथे दिन के खेल के अंतिम चरण तक मैच पूरी तरह से इंग्लैंड के कब्जे में प्रतीत हो रहा था, लेकिन पांचवें दिन जेमी ओवरटन और जेमी स्मिथ के विकेट ने मैच का रुख बदला और भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली। सिराज ने आते ही दिन के अपने पहले ओवर में स्मिथ को पवेलियन भेजा। अगले ओवर में जेमी ओवरटन को एलबीडब्ल्यू किया।

सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

प्रसिद्ध कृष्णा ने भी जोश टंग को पवेलियन भेजा। गस एटकिंसन बड़े प्रहार कर इंग्लैंड को जल्द से जल्द जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद सिराज ने 86वें ओवर की पहली गेंद पर गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत की झोली में जीत डाल दी। मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

‘यह मैच कमजोर दिल के इंसानों के लिए नहीं रहा’, ओवल में पैदा हुई कमेंट्री की मशहूर लाइन, जानें दिलचस्प कहानी

क्रिस वोक्स का साहस

इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के साहस का ज़िक्र किए बिना मैच रिपोर्ट पूरी नहीं की जा सकती। वह कंधे में चोट के साथ मैदान पर उतरे थे। वह न सिर्फ दूसरे हाथ से बल्कि सिर्फ एक हाथ से भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे। क्रिस वोक्स का बायां हाथ स्वेटर के नीचे छिपा हुआ और दूसरे हाथ में बल्ला, यह एक ऐसी तस्वीर है जो हमेशा याद रहेगी।

ओवल में भारत ने जीता लगातार दूसरा टेस्ट

भारत की ओवल में टेस्ट फॉर्मेट में यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने सितंबर 2021 में इंग्लैंड को 157 रन से हराया था। भारत ने इस मैदान पर अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 3 में जीत हासिल की है।

Live Updates
16:34 (IST) 4 Aug 2025
IND vs ENG Live Cricket Score: भारत ने 6 रन से जीता मैच

भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली। मोहम्मद सिराज ने 30.1 ओवर में 104 रन देकर 5 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 27 ओवर में 126 रन देकर 4 विकेट लिए। इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 35 रन बनाने थे। उसके 4 विकेट गिरना शेष थे। इंग्लैंड जीत की ओर अग्रसर था। जेमी ओवरटन ने दिन की पहली 2 गेंद पर लगातार चौके जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए, लेकिन सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के रास्ते में आ गए। सिराज ने पहले जेमी स्मिथ फिर जेमी ओवरटन को पवेलियन की राह दिखाई। जोश टंग खाता खोल पाते इससे पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद चोटिल क्रिस वोक्स की मैदान पर एंट्री हुई। उन्होंने जज्बा दिखाया। गस एटकिंसन ने जिम्मेदारी संभाली। एटकिंसन ने छक्का जड़कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। हालांकि, जब जीत के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए थे, तभी 86वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही भारत ने 6 रन से मैच जीतने के साथ ही सीरीज 2-2 से बराबर पर छुड़ा ली

16:15 (IST) 4 Aug 2025
India vs England Live Cricket Score: गस एटकिंसन ने जड़ दिया छक्का

सिराज 84वां ओवर लेकर आए। उनकी दूसरी गेंद पर गस एटकिंसन छक्का जड़ दिया। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 11 रन चाहिए और भारत को एक विकेट। मैच रोमांचक मोड़ पर।

16:12 (IST) 4 Aug 2025
India vs England Live Score: प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को किया बोल्ड

इस बार प्रसिद्ध कृष्णा ने कोई गलती नहीं की। प्रसिद्ध कृष्णा 83वां ओवर लेकर आए। उन्होंने आखिरी गेंद पर जोश टंग को बोल्ड कर दिया। जोश टंग बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अब भारत को सिर्फ एक विकेट की जरूरत है। चोटिल क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं। वह एक हाथ से बल्लेबाजी करेंगे। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, लेकिन अभी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि उनका दायां हाथ ही चोटिल है।

16:05 (IST) 4 Aug 2025
IND vs ENG Live Cricket Score: रिव्यू ने बचाया जोश टंग का विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा 81वां ओवर लेकर आए। उनकी चौथी गेंद पर अंपायर ने जोश टंग को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। जोश टंग ने रिव्यू लिया। रिव्यू में फैसला इंग्लैंड के बल्लेबाज के पक्ष में गया। प्रसिद्ध कृष्णा की यह गेंद अंदर की ओर आती हुई लेंथ बॉल थी। घुटने के ऊपर से ज़ोरदार टक्कर। रिप्ले में दिखा गेंद लेग साइड में जाती और थोड़ी ज्यादा ऊंची भी।

15:53 (IST) 4 Aug 2025
India vs England Live Cricket Score: रोमांचक मोड़ पर मैच, जेमी ओवरटन भी आउट

भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मोहम्मद सिराज ने 80वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेमी ओवरटन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। मोहम्मद सिराज की यह फुल लेंथ डिलीवरी थी। ओवरटन अंदर की ओर शफल हुए। गेंद पैड पर लगी क्योंकि बल्ला गेंद की लाइन में नहीं था। अंपायर ने आउट दे दिया। जेमी ओवरटन ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला कायम रहा। जेमी ओवरटन 17 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत को अब सिर्फ 2 विकेट चाहिए और इंग्लैंड को 20 रन। इंग्लैंड का स्कोर 354/8 (80)

15:43 (IST) 4 Aug 2025
India vs England Live Score: गस एटकिंसन बाल बाल बचे

सिराज की तीसरी गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर थोड़ी शॉर्ट बॉल थी, लड़खड़ाती हुई चली गई। जेमी स्मिथ ने गेंद को आगे बढ़ाया और उसे दूर धकेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद किनारे से लगकर विकेटकीपर के हाथ में चली गई। ध्रुव जुरेल ने अपनी दाईं ओर नीचे जाकर कैच पूरा किया। जेमी स्मिथ 20 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह गस एटकिंसन बल्लेबाजी के लिए आए। वह चौथी गेंद पर पूरी तरह बीट हुए। सिराज की यह गेंद छोटी लेंथ की थी। ऑफ स्टम्प के थोड़ा बाहर थी। गेंद पर एटकिंसन के बल्ले का किनारा लगा। दूसरी स्लिप में केएल राहुल के दाईं गेंद गई। उन्होंने कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन यह मुश्किल था।

15:39 (IST) 4 Aug 2025
IND vs ENG Live Score: सिराज ने जेमी स्मिथ को भेजा पवेलियन

मोहम्मद सिराज 78वां ओवर लेकर आए। सिराज ने तीसरी गेंद पर भारत को 7वीं सफलता दिलाई। उन्होंने जेमी स्मिथ को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। इस मैच का खास पल! चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, उन्हें कीलों पर चलना पड़े, उन्हें लगातार 10 दिन तक खेलना पड़े, मोहम्मद सिराज फिर भी मुस्कुराते हुए आगे बढ़ेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

15:34 (IST) 4 Aug 2025
IND vs ENG Live Score: जेमी ओवरटन ने 2 गेंद में 2 जड़े चौके

भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट में अंतिम दिन का खेल शुरू हो चुका है। प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। उन्होंने अपना कल का अधूरा ओवर (4 गेंदें फेंकी) पूरा किया। जेमी ओवरटन ने प्रसिद्ध कृष्णा की शुरुआती 2 गेंद में 2 चौके जड़े। इंग्लैंड का स्कोर 77 ओवर में 6 विकेट 347 रन है।

15:20 (IST) 4 Aug 2025
India vs England Live Cricket Score: सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा के लिए अगला एक घंटा अहम

इस दौरे पर आखिरी बार भारत के स्लिप कॉर्डन कैचिंग का अभ्यास कर रहे हैं। आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने साइड विकेट पर भी कुछ गेंदें खेलीं। इन तेज गेंदबाजों के लिए खेल का एक अहम घंटा आने वाला है।

15:15 (IST) 4 Aug 2025
India vs England Live Score: ये है भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन की पिच रिपोर्ट

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पिच रिपोर्ट में बताया, ‘ओवल में आज पांचवां दिन है और आसामान पर बादल छाए हुए हैं और काफी ठंड है। घास का रंग बदल गया है और भूरे धब्बे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। इंग्लैंड के पास भारी रोलर लेने का विकल्प है, जबकि भारत जल्द ही दूसरी नई गेंद ले सकता है। सिर्फ 35 रन बनाने हैं, लेकिन अगर भारत जल्दी-जल्दी कुछ विकेट ले लेता है तो खेल काफी दिलचस्प हो सकता है। जो भी टीम दबाव के क्षणों को बेहतर ढंग से संभाल लेगी, वही जीतेगी।’

15:05 (IST) 4 Aug 2025
IND vs ENG Live Cricket Score: ओवल में अभी नहीं हो रही बारिश

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, सोमवार सुबह आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह 11 बजे (इंग्लैंड के समयानुसार) तक हल्की बारिश का अनुमान है। यही खेल शुरू होने का समय होगा। हालांकि, फिलहाल बारिश नहीं हो रही है।

15:03 (IST) 4 Aug 2025
IND vs ENG Live Score: ओवल में सीरीज दांव पर

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म होने के कारण इंग्लैंड के जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन आज तरोताजा होकर मैदान पर उतरेंगे। उम्मीद है कि आसमान साफ होगा। उससे भी ज्यादा जरूरी, एक नई, भारी और सपाट पिच पर। भारतीय तेज गेंदबाज भी रात भर आराम करने के बाद आखिरी बार जोरदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। ओवल में खेलने के लिए सब कुछ है, सीरीज दांव पर है!

15:01 (IST) 4 Aug 2025
India vs England Live Cricket Score: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के फैसले का इंतजार

24 दिन! एक बेहद रोमांचक सीरीज के 24 दिन बीत चुके हैं। हम अब भी यह जानने के करीब नहीं हैं कि कौन सी टीम जीतेगी। पांचवां और आखिरी टेस्ट भी 5वें और आखिरी दिन में पहुंच गया है। अब सीधा समीकरण है। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए, भारत को 4 विकेट चाहिए (अगर क्रिस वोक्स बल्लेबाजी नहीं करते हैं तो 3 विकेट)। थके हुए दिख रहे भारतीय तेज गेंदबाजों को कल शाम रूट और ब्रूक की आक्रामक साझेदारी को तोड़कर नई जान मिल गई। ऐसा लग रहा था कि प्रसिद्ध और सिराज कल शाम कुछ समय के खेल में हर गेंद पर एक विकेट ले लेंगे, लेकिन खराब रोशनी और हल्की बूंदाबांदी ने इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया।

14:36 (IST) 4 Aug 2025

‘काश आप थोड़े समझदार होते, यह शर्मनाक है’, चौथे दिन जल्दी खेल खत्म करने के लिए अंग्रेज दिग्गज ने मैच अफसरों को लगाई फटकार

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के चौथे दिन बारिश थमने के बाद भी खेल शुरू न करने पर अंपायर्स की भूमिका पर सवाल उठे। नासिर हुसैन और दिनेश कार्तिक ने फैसले को लेकर नाराजगी जताई। जानें पूरा मामला। …और पढ़ें
13:57 (IST) 4 Aug 2025

रोहित-हेडेन ओपनर, सूर्यकुमार, कोहली, धोनी इन; एबी डिविलियर्स ने चुनी ऑल-टाइम IPL इलेवन, खुद को भी किया शामिल

AB de Villiers ने अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें इन 7 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी। …यहां पढ़ें
13:17 (IST) 4 Aug 2025

WI vs PAK: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती लगातार 7वीं T20 सीरीज, रोमांचक मैच में 13 रन से हारी कैरेबियाई टीम

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई। …और पढ़ें
12:56 (IST) 4 Aug 2025

‘खिलाड़ियों को जान जोखिम में डालनी पड़ी’, अंग्रेज दिग्गज जो रूट ने कहा- जरूरत पड़ी तो 5वें दिन चोटिल क्रिस वोक्स भी करेंगे बल्लेबाजी

अगर इंग्लैंड को शेष 35 रन का पीछा करते हुए जरूरत पड़ती है तो चोटिल ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट के निर्णायक मैच में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। जो रूट ने इंग्लैंड की सीरीज जीत के लिए अपनी पूरी जान लगाने को लेकर क्रिस वोक्स की सराहना की। …अधिक जानकारी
12:50 (IST) 4 Aug 2025
नमस्कार

नमस्कार! भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। गुरुवार (31 जुलाई) को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की पहली पारी 224 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में वापसी की और यशस्वी जायसवाल के शतक की मदद से 396 रन बनाए। इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय तक दूसरी पारी में 76.2 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे। जीत के लिए इंग्लैंड को अभी 35 रन की और जरूरत है, जबकि भारत को 4 विकेट की दरकार है। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया की कोशिश ओवल में जीत हासिल कर सीरीज बराबर पर छुड़ाना चाहेगी। इस लाइव ब्लाग में हम भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के चौथे दिन के खेल का लाइव स्कोर और अपडेट्स लेकर आएंगे। इसके अलावा खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य जानकारियों से भी रूबरू कराएंगे।